इस लॉकडाउन में स्टार्स अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा सजग हो गए हैं. क्योंकि लॉकडाउन के कारण वो जिम नहीं जा पा रहे हैं. लेकिन सभी स्टार्स अपने घरों पर ही वर्कआउट करने में लगे हैं. स्टार्स अपनी वर्कआउट फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं.
टीवी शो जमाई राजा एक्टर ने भी अपनी फिजीक की एक कोलाज फोटो सोशल
मीडिया पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपने ट्रेनर की मदद से
घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं.
साथ ही रवि ने बताया कि उन्होंने ये
बॉडी बहुत ऑर्गेनिक मेनर से पाई है. उन्होंने कोई प्रोटीन नहीं लिया. ना
ही कोई वेट्स किए और नॉनवेज भी नहीं खाया.
रवि दुबे ने फोटो शेयर
करते हुए लिखा- सुविधाएं ना सही पागलपन तो है. Rवी #NoGym #NoProtein
#NoWeights #NoNonVeg #fullpower #BodyWeightWorkOut.
बता दें कि रवि दुबे टिक टॉक पर काफी एक्टिव हैं. वो पत्नी सरगुन मेहता संग फनी वीडियोज बनाते हैं और शेयर करते हैं.
वर्कफ्रंट
पर, रवि टीवी पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है, लेकिन उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. कुछ समय पहले वो जी5 की वेब
सीरीज जमाई राजा 2.0 में नजर आए थे. इस शो में निया शर्मा उनके अपोजिट रोल
में थीं