scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अभय की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री, इस मिस्ट्री वूमन को कर रहे डेट!

अभय की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री, इस मिस्ट्री वूमन को कर रहे डेट!
  • 1/7
इंडस्ट्री के बहुत से एक्टर्स अपनी डेटिंग लाइफ और लव अफेयर्स को सीक्रेट रखने में विश्वास रखते हैं. एक्टर अभय देओल का भी कुछ ऐसा ही हाल है. अभय अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन कुछ चीजें छुपाए नहीं छुपती. खबर है कि अभय देओल की जिंदगी में दोबारा प्यार ने दस्तक दे दी है.
अभय की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री, इस मिस्ट्री वूमन को कर रहे डेट!
  • 2/7
प्रीति देसाई संग अपने 4 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने के बाद अब अभय देओल एक सेलेब्रिटी मैनेजर को डेट कर रहे हैं. उनका नाम सैरीना मामिक है. सैरीना एक आर्टिस्ट भी हैं.
अभय की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री, इस मिस्ट्री वूमन को कर रहे डेट!
  • 3/7
स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से बताया कि अभय और सैरीना पिछले दो सालों से साथ हैं. सूत्र ने कहा, 'इन दिनों सैरीना, अभय देओल के घर पर ही रह रही हैं. दोनों साथ में सेल्फ आइसोलेशन में हैं.'
Advertisement
अभय की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री, इस मिस्ट्री वूमन को कर रहे डेट!
  • 4/7
यूं तो अभय देओल ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. लेकिन उनके लेटेस्ट पोस्ट पर ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि अभय की जिंदगी में सैरीना की खास जगह तो है. अभय ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिनमें उन्होंने बताया कि वे बहुत दिनों बाद जरूरी सामान खरीदने बाहर निकले हैं. ऐसे में सैरीना भी उनके साथ थीं. अभय ने उनके साथ फोटो पोस्ट की है.
अभय की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री, इस मिस्ट्री वूमन को कर रहे डेट!
  • 5/7
अभय की पिछली रिलेशनशिप की बात करें तो वे और प्रीति देसाई साथ में रह रहे थे. इसके साथ उन्होंने 2014 में अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. माना जाता है कि इस ब्रेकअप का अभय देओल पर इतना बुरा असर हुआ था कि वे दो सालों के लिए फिल्मों की दुनिया से गायब हो गए थे. बाद में उन्होंने 2016 में आई फिल्म हैप्पी भाग जाएगी से वापसी की और लोगों को अपने काम से खुश कर दिया.
अभय की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री, इस मिस्ट्री वूमन को कर रहे डेट!
  • 6/7
अपने एक इंटरव्यू में अभय देओल ने अपने ब्रेकअप के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, 'लोग चीजों को अपने तरीके से हैंडल करते हैं. मैंने ट्रेवल करके, खुद को थोड़ा बदलकर और सबकुछ दोबारा करके सिचुएशन से डील किया. मेरे ब्रेकअप के बारे में बहुत कुछ लिखा गया. उसमें से बहुत सारी बातें बुरी थीं. लेकिन मैं अपने ऊपर उन बातों का असर नहीं आने देता.'
अभय की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री, इस मिस्ट्री वूमन को कर रहे डेट!
  • 7/7
उन्होंने आगे कहा, 'एक ऐसे माहौल में जहां लोग समझते हैं कि किसी भी तरह की पब्लिसिटी अच्छी पब्लिसिटी है, आपको समझना होता है कि ऐसी चीजों के बारे में सोचकर कुछ नहीं होगा तब तक कि वो आपके काम या रिश्ते के बीच ना आ रहे हों.'

(फोटो में अभय की कथित गर्लफ्रेंड सैरीना मामिक)
Advertisement
Advertisement