scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब कटरीना के बर्थडे पर भिड़े थे शाहरुख-सलमान, दोस्ती में आई थी दरार

जब कटरीना के बर्थडे पर भिड़े थे शाहरुख-सलमान, दोस्ती में आई थी दरार
  • 1/7
बॉलीवुड में जब भी बड़े सितारों का नाम आता है तो उसमें शाहरुख खान और सलमान खान का होना लाजिमी होता है. इन दोनों ने दर्शकों को कई सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी है और अपनी एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बनाया है. लेकिन जिन दोनों कलाकारों को फैंस इतना पसंद करते हैं, एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों ने एक दूसरे से लड़ाई कर ली थी.
जब कटरीना के बर्थडे पर भिड़े थे शाहरुख-सलमान, दोस्ती में आई थी दरार
  • 2/7
साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में हर किसी ने वो नजारा देखा था जो शायद कोई कभी देखना ना चाहे. उस बर्थडे पार्टी में हर कोई बॉलीवुड के दो सबसे बड़े दिग्गज सितारों की लड़ाई का गवाह बना था. उस पार्टी में शाहरुख और सलमान खान के बीच तीखी बहस हो गई थी.
जब कटरीना के बर्थडे पर भिड़े थे शाहरुख-सलमान, दोस्ती में आई थी दरार
  • 3/7
अब हुआ यूं था कि पार्टी में शाहरुख और सलमान ने एक दूसरे के शो का मजाक बनाया था. एक तरफ सलमान ने शाहरुख के 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं' का मजाक बनाया. तो शाहरुख ने भी सलमान के शो 'दस का दम' की बुराई की थी.
Advertisement
जब कटरीना के बर्थडे पर भिड़े थे शाहरुख-सलमान, दोस्ती में आई थी दरार
  • 4/7
खबरों के मुताबिक ये लड़ाई यही नहीं रुकी. इस विवाद ने ज्यादा तूल तब पकड़ लिया जब सलमान ने शाहरुख की बढ़ती लोकप्रियता पर तंज कस दिया था. इसके बाद कहा जाता है कि शाहरुख ने भी ऐश्वर्या राय के लिए कुछ बोल दिया था जिसके चलते सलमान खासा भड़क गए थे.
जब कटरीना के बर्थडे पर भिड़े थे शाहरुख-सलमान, दोस्ती में आई थी दरार
  • 5/7
उस एक लड़ाई के चलते सलमान और शाहरुख के रिश्ते में लंबे समय के लिए खटास आ गई थी. खुद शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं एक पिता के तौर पर सोचता हूं और सलमान एक बच्चे की तरह. हमारे बीच कुछ भी समान नहीं है, हम सोचते अलग हैं, हमारा बोलने का अंदाज भी अलग है. हम ने अच्छा समय साथ बिताया है. अब हम दोनों अपनी दुनिया में खुश हैं. अब हम दोस्त नहीं हैं.
जब कटरीना के बर्थडे पर भिड़े थे शाहरुख-सलमान, दोस्ती में आई थी दरार
  • 6/7
अब ऐसा नहीं था कि सिर्फ शाहरुख खान की तरफ से ये तल्ख अंदाज देखने को मिला था. सलमान खान ने भी एक इंटरव्यू में कहा था- शाहरुख मेरे भाई जैसा था. जब उसके संघर्ष वाले दिन थे, तब वो मुझे सर कहा करता था. मैंने देखा है शाहरुख को लोगों से काम मांगते हुए. अब वो काफी बदल गया है.
जब कटरीना के बर्थडे पर भिड़े थे शाहरुख-सलमान, दोस्ती में आई थी दरार
  • 7/7
लेकिन इस विवाद के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते फिर सुधरे और उस लड़ाई को भी भुला दिया गया. इसका सबसे बड़ा प्रमाण ये था कि एक तरफ शाहरुख सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट में नजर आए थे तो वहीं सलमान भी शाहरुख की फिल्म जीरो में दिखाई दिए थे. दोनों अब अच्छे दोस्त माने जाते हैं.
Advertisement
Advertisement