सलमान खान ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट के जरिए करोड़ों फैंस की बेताबी को बढ़ा दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझे लड़की मिल गई है. जिसके बाद एक्टर के शादी की खबरें सुर्खियों में छा गईं. लेकिन ट्वीट के सस्पेंस को 2 घंटे बाद खत्म करते हुए सलमान ने खुलासा किया कि वो लड़की उनके जीजा जी आयुष शर्मा के फिल्म की हीरोइन है, उनका नाम है वरीना.
सलमान खान और आयुष शर्मा के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन ये वरीना कौन है इस बात से कम लोग ही वाकिफ है.
हाल ही में टीवी पर मशहूर हुए कैडबरी सिल्क चॉकलेट के एड में वरीना नजर आईं थीं.
सलमान खान ने इस एड में देखकर ही उन्हें अपने जीजा जी आयुष के अपोजिट कास्ट किया है.
खबरों की मानें तो वरीना ने उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई की है. 23 साल की वरीना की मां अफगानी और पिता ईराकी हैं. इराकी पिता की बेटी है. वारीना ने बहुत छोटी उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. साल 2013 से वो दिल्ली में मॉडलिंग करने लगी. इन दिनों वारीना मुंबई में हैं.
वरीना कई मशहूर ब्रांड की मॉडलिंग करने के साथ कई वीडियो में भी दिखाई दी हैं.
सलमान लंबे समय से आयुष के साथ लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे. कई बड़ी एक्ट्रेस का नाम भी सामने आया लेकिन फाइनल नहीं हो सका.
आखिरकार सलमान ने मुहर लगा दी है. आयुष शर्मा के अपोजिट वरीना लवरात्रि मूवी में नजर आएंगी.
इनपुट: शिवांगी ठाकुर