scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सोहा-कुणाल की वेंडिग एनिवर्सरी में आदर संग पहुंचीं तारा, PHOTOS

सोहा-कुणाल की वेंडिग एनिवर्सरी में आदर संग पहुंचीं तारा, PHOTOS
  • 1/7
सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू ने शनिवार को अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मनाई. इस जोड़ी ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर वीडियो शेयर कर एक दूसरे को विश किया. वहीं शाम को करीना कपूर और सैफ अली खान के घर इनकी सालगिरह का सेलिब्रेशन किया गया.


सोहा-कुणाल की वेंडिग एनिवर्सरी में आदर संग पहुंचीं तारा, PHOTOS
  • 2/7
ऐसे में परिवार के सदस्य और दोस्त इस पार्टी में शामिल हुए. इस पार्टी में करीना के कजिन भाई रणबीर कपूर पहुंचे. पिंक टी-शर्ट और कैप में रणबीर काफी हैंडसम लग रहे थे.

सोहा-कुणाल की वेंडिग एनिवर्सरी में आदर संग पहुंचीं तारा, PHOTOS
  • 3/7
लेकिन जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वो रणबीर कपूर नहीं बल्कि उनकी बुआ के बेटे आदर जैन थे. आदर जैन इस पार्टी में एक्ट्रेस तारा सुतारिया संग पहुंचे थे.

Advertisement
सोहा-कुणाल की वेंडिग एनिवर्सरी में आदर संग पहुंचीं तारा, PHOTOS
  • 4/7
पार्टी में दोनों एक साथ एक गाड़ी में पहुंचे. दोनों साथ बैठे हंसते हुए बातें कर रहे थे. तारा सुतारिया के चेहरे पर अलग सी लाली थी, मानो वो किसी बात पर खुश थीं और शर्मा भी रही थीं.

सोहा-कुणाल की वेंडिग एनिवर्सरी में आदर संग पहुंचीं तारा, PHOTOS
  • 5/7
तारा इस पार्टी में ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में पहुंची थीं. उनका लुक देखने लायक था. तारा का मेकअप उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा था.

सोहा-कुणाल की वेंडिग एनिवर्सरी में आदर संग पहुंचीं तारा, PHOTOS
  • 6/7
सोहा अली खान के पति और एक्टर कुणाल खेमू सेलिब्रेशन के मूड में नजर आए. उनका ऑउटफिट बहुत अच्छा था और वे काफी हैंडसम लग रहे थे.

सोहा-कुणाल की वेंडिग एनिवर्सरी में आदर संग पहुंचीं तारा, PHOTOS
  • 7/7
इस पार्टी में करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी पहुंची थीं.

फोटो सोर्स: योगेन शाह
Advertisement
Advertisement