सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान ने 71वां गणतंत्र
दिवस धूमधाम से मनाया. इस मौके पर उन्होंने पारंपरिक वेशभूषा में दोस्तों
संग झंडा भी फहराया. नन्हें तैमूर की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो
रही है.
नन्हें तैमूर ने सभी के साथ मिलकर झंडा फहराया. झंडा फहराते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
इनमें तैमूर पेस्टल कलर का कुर्ता और व्हॉइट पैजामा पहनें बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं.
कुछ फोटोज में तैमूर शांति से खड़े हुए नजर आए तो वहीं कुछ फोटोज में वे शरारती अंदाज में भी दिखे.
अपने केयरटेकर की गोद में तैमूर हाथ में लिए तिरंगे को निहारते नजर आए.
बता दें तैमूर अली खान पैपराजी के फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं. वे कैमरा फ्रेंडली भी हैं.
पिछले दिनों तैमूर अपनी मां करीना कपूर के साथ स्पॉट किए गए थे. वे करीना की गोद में पजल गेम लिए नजर आए थे.
पैपराजी द्वारा ली गई उनकी फोटो काफी वायरल हुई थी. फोटो में तैमूर अपना फेवरेट गेम उठाए हुए दिखे.