एक लिटील बेबी से साथ निक जोनस की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कई यूजर्स निक के संग बेबी की फोटो को शेयर कर रहे हैं. फोटो में निक बेबी को गोदी में लिए हुए हैं. बेबी के माथे पर निक प्यार से किस करते हुए नजर आ रहे हैं. निक जोनस की नन्ही बेबी के साथ वायरल फोटो पर फैंस कपल को बेबी के जन्म की ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं. कई लोगों को लग रहा है कि निक के गोद में दिख रहा बेबी प्रियंका और निक का ही है. लेकिन आपको बता दें, ये प्रियंका और निक की बेटी नहीं है. निक के गोद में कौन है ये बेबी? जानने के लिए देखें ये वीडियो.