scorecardresearch
 

तलाक के बाद म्यूजीशियन ने रचाई दूसरी शादी, एक्स वाइफ बोलीं- मैं ही बेवकूफ थी...

मोनिका संग डी इमान का 12 साल का शादी का रिश्ता रहा है. मोनिका का अब कहना है कि उन्होंने डी इमान संग अपने जीवन के कितने साल बर्बाद कर दिए. म्यूजीशियन संग उनका समय खराब हुआ है.

Advertisement
X
डी इमान
डी इमान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिल म्यूजीशियन ने रचाई दूसरी शादी
  • एक्स-वाइफ ने लिखी पोस्ट
  • ट्विटर पर हो रही चर्चा

पॉपुलर साउथ इंडियन फिल्म कंपोजर डी इमान ने अमेलिया संग शादी रचा ली है. अमेलिया तमिल एक्टर Ubald की बेटी हैं. बता दें कि डी इमान की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी मोनिका रिचर्ड से डी इमान ने साल 2020 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 14 मई को अमेलिया संग डी इमान ने शादी की. इसी दिन डी इमान की एक्स-वाइफ ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए उन्हें लाइफ में रिप्लेस करने की बात रखी. मोनिका संग डी इमान का 12 साल का शादी का रिश्ता रहा है. मोनिका का पोस्ट में कहना है कि उन्होंने डी इमान संग अपने जीवन के कितने साल बर्बाद कर दिए. म्यूजीशियन संग उनका समय खराब हुआ है. 

एक्स-वाइफ ने लिखी पोस्ट
मोनिका रिचर्ड ने सोशल मीडिया पर वैरिफाइड अकाउंट से पोस्ट शेयर की. उन्होंने इस पोस्ट में काफी स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट लिखा है. मोनिका लिखती हैं, "डियर, डी इमान. दूसरी शादी के लिए तुम्हें बधाई. अगर तुम्हारे लिए किसी को लाइफ में रिप्लेस करना इतना आसान है तो मुझे लगता है कि मैं ही बेवकूफ थी, जिसने तुम्हारे साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद इतने साल बर्बाद किए. मुझे सच में अफसोस हो रहा है. पिछले दो साल में तुमने अपने बच्चों की कुछ देखभाल नहीं की है. न ही उनसे मिले हो. न देखा है उन्हें. मुझे ताज्जुब इस बात का है कि तुमने उन्हें भी लाइफ में रिप्लेस किया है. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि तुमसे मैं अपने बच्चों को बचा पाऊं. और अगर जरूरत पड़ी तो नए बच्चे को भी तुमसे बचाऊंगी."

Advertisement

डी इमान ने इन्टिमेट सेरेमनी में अमेलिया संग चेन्नई में शादी रचाई है. शादी के बाद डी इमान ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कीं और फैन्स को कुसखबरी दी. डी इमान ने लिखा, "मैं अपने पिता का शुक्रिया अदा करता हूं जो बुरे वक्त में एक पिलर की तरह मजबूत के साथ मेरे साथ खड़े रहे. यह अरेंज मैरिज मेरे लिए एक रेमेडी की तरह है. लाइफ में जितने भी चैलेंजेज आए, उसमें यह खुशी की तरह है. मेरे परिवार ने पिछले कुछ सालों में काफी खराब चीजें देखी हैं. इस शादी में मैंने अपने लेट मदर मंजूला डेविड का भी आशीर्वाद लिया है."

तमिल इंडस्ट्री की हड़ताल खत्म, अब रिलीज हो पाएगी रजनीकांत की फिल्म

डी इमान तमिल सिनेमा के जाने-माने कंपोजर हैं. इन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. इसमें Kumki, Jilla, Romeo Juliet, Miruthan, Viswasam और Teddy जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा डी इमान ने रजनीकांत की फिल्म Annaatthe के लिए म्यूजिक कंपोज किया था. रजनीकांत की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement