फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. इस फिल्म का पहला पार्ट 'गदर' साल 2001 में रिलीज हुआ था. इसके अलावा अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की 'OMG 2' एक ऐसी कहानी लेकर आती है, जिसके सेंटर में समाज से जुड़ा एक जरूरी टॉपिक है.
बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत ने मचाया 'गदर', पहले दिन जेलर की छप्परफाड़ कमाई
रजनीकांत की जेलर ने वर्ल्डवाइड मार्केट में कमाई के रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. मूवी ने 95.78 करोड़ का कलेक्शन किया है. मूवी ने सिर्फ तमिलनाडु में 29.46 करोड़ की कमाई की. थलाइवा की फिल्म का ओपनिंग डे इंडिया नेट कलेक्शन 43 करोड़ से ज्यादा रहा है. फैंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है.
Gadar 2 Review: एक्शन और डायलॉगबाजी से भरपूर है सनी देओल की 'गदर 2', सीटियां मारने को होंगे मजबूर
22 सालों के लंबे इंतजार के बाद तारा सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं. फिल्म 'गदर 2' रिलीज हो गई है. अगर इस फिल्म का इंतजार आपको भी था और आप इसे देखने का प्लान बना रहे हैं तो हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए. जानिए सनी देओल ने इस फिल्म से कितना गदर मचाया.
कौन थीं जिन्ना की बहन फातिमा, जिनके जनाजे पर हुआ पथराव? पाकिस्तान में 'गदर' मचाएगी ये सीरीज
पाकिस्तान में जल्द ही रिलीज होने वाली है फातिमा जिन्ना की बायोग्राफी. इसका नाम है- 'फातिमा जिन्ना: सिस्टर, रिवोल्यूशन, स्टेट्समैन'. जो कि पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म और aur.digital पर 14 अगस्त को रिलीज की जाएगी. फातिमा पाकिस्तान के जिल्ल-ए-इलाही यानी फाउंडर मोहम्मद अली जिन्ना की छोटी बहन थीं. पाकिस्तान में उन्हें 'मादर-ए-मिल्लत' (कौम की मां) और ख़ातून-ए-पाकिस्तान (लेडी ऑफ पाकिस्तान) का टाइटल दिया गया है.
OMG 2 रिव्यू: पंकज त्रिपाठी-अक्षय कुमार ने जीता दिल, एंटरटेनमेंट के साथ जरूरी मैसेज को दमदार तरीके से दिखाती है फिल्म
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की 'OMG 2' एक ऐसी कहानी लेकर आती है, जिसके सेंटर में समाज से जुड़ा एक जरूरी टॉपिक है. इस मैसेज को फिल्म एक मजेदार अंदाज में डिलीवर करने की कोशिश करती है, जिसके अपने फायदे-नुकसान हैं. आइए बताते हैं कैसी है 'OMG 2'.
2 ही दिन में सनी देओल की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी 'गदर 2', पहले दिन टूटेंगे ये रिकॉर्ड!
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' आज थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जनता में बहुत तगड़ा माहौल है. सनी की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बहुत जोरदार है. पहले ही दिन से जनता सेमिल रहा रिस्पॉन्स बता रहा है कि 'गदर 2' के निशाने पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड हैं.