scorecardresearch
 

Film wrap: सलमान के बहनोई की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, शाहरुख खान के सीन पर लगा कट!

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कहा जा रहा है कि ड्राइवर गाड़ी चला रहा था, पीछे से दूसरी गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी. फैन्स आयुष और उनकी फैमिली को लेकर परेशान हो रहे हैं.

Advertisement
X
आयुष शर्मा
आयुष शर्मा

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. इसके अलावा डंकी फिल्म में यूं तो ज्यादा कट्स नहीं लगाए गए हैं. लेकिन एक वॉर्निंग, शब्दों के बदलाव और सीन की एडजस्टमेंट जरूर की गई है.

आलिया भट्ट को क्यों होती है एंग्जायटी? बेटी से दूर होने पर बोलीं- आसान नहीं छोड़कर जाना...
आलिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर Sunday Funday - ask me anything सेशन किया. जहां फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे. आलिया से एक फैन ने पूछा- आप एंग्जायटी के कैसे निपटती हैं? इसके जवाब में आलिया ने लिखा- हम सबके साथ ऐसी कई चीजें होती हैं- जो हमारी एंग्जायटी को ट्रिगर कर देती हैं. 

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, फैन्स परेशान
कहा जा रहा है कि ड्राइवर गाड़ी चला रहा था, पीछे से दूसरी गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी. फैन्स आयुष और उनकी फैमिली को लेकर परेशान हो रहे हैं, लेकिन एक्टर गाड़ी में मौजूद नहीं थे तो घबराने की कोई बात नहीं है. 

Advertisement

इंडियन पुलिस फोर्स से ड्राई डे तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों और सीरीज के टीजर-ट्रेलर
बॉलीवुड से लेकर डिजिटल दुनिया में 2023 के आखिरी दिनों में कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. इसके साथ ही 2024 की धमाकेदार शुरुआत के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री और ओटीटी प्लेटफॉर्म तैयार हैं. इस हफ्ते कई नए प्रोजेक्ट्स के टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए हैं. रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर इस हफ्ते आ गया है. 

शाहरुख खान के सीन पर लगा कट! वॉर्निंग के साथ सेंसर बोर्ड ने पास की 'डंकी'
डंकी फिल्म में यूं तो ज्यादा कट्स नहीं लगाए गए हैं. लेकिन एक वॉर्निंग, शब्दों के बदलाव और सीन की एडजस्टमेंट जरूर की गई है. बॉलीवुड हंगमा की रिपोर्ट को मानें तो, डंकी की ड्यूरेशन 2 घंटे 41 मिनट अप्रूव की गई है. सेंसर बोर्ड ने 15 तारीख को फिल्म का रिव्यू किया. इसके बाद इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है. कुछ मामूली से कट्स लगाने के बाद फिल्म को बोर्ड ने पर्मिशन दे दी है. 

Indian Police Force: सिद्धार्थ के साथ कॉप यूनिवर्स में शिल्पा शेट्टी-विवेक ओबेरॉय की एंट्री, टीजर रिलीज
टीजर की शुरुआत होती है मुंबई में बम धमाकों से. इन ब्लास्ट्स के पीछे मास्टरमाइंड कौन है, इसके बारे में पता लगाने के लिए शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय जुट जाती हैं. एक्शन, सस्पेंस, थ्रिल और ड्रामा से लबरेज इस वेब सीरीज का टीजर जबरदस्त नजर आ रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement