बॉलीवुड से लेकर डिजिटल दुनिया में 2023 के आखिरी दिनों में कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. इसके साथ ही 2024 की धमाकेदार शुरुआत के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री और ओटीटी प्लेटफॉर्म तैयार हैं. इस हफ्ते कई नए प्रोजेक्ट्स के टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए हैं, जो आने वाले समय के जबरदस्त होने का वादा करते हैं. रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर इस हफ्ते आ गया है. एनिमेटेड फिल्म कुंग फू पांडा 4, रवीना टंडन की सीरीज कर्मा कॉलिंग और जितेंद्र कुमार की सीरीज ड्राई डे के टीजर-ट्रेलर भी इस हफ्ते रिलज हुए. देखिए ये सभी:
खो गए हम कहां
अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव जल्द फिल्म 'खो गए हम कहां' में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही इस पिक्चर में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया जाएगा. फिल्म का मजेदार ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ, जिसमें सिद्धांत, अनन्या और आदर्श को दोस्ती, प्यार और जिंदगी को जीते और नई चीजें सीखते देखा जा सकता है. ये मूवी आप 26 दिसंबर से देख पाएंगे.
करी एंड साइनाइड
नेटफ्लिक्स और इंडिया टुडे मिलकर एक जबरदस्त मर्डर मिस्ट्री करी एंड साइनाइड लेकर आ रहा है. ये डाक्यूमेंट्री है, जिसमें केरल की एक रियल घटना को दिखाया जाएगा. इसका दिल दहलाने वाला ट्रेलर इसी हफ्ते रिलीज हुआ था. केरल में एक महिला ने अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी थी. 14 साल में हुईं इन 6 हत्याओं के लिए किसी ने भी इस महिला पर शक नहीं किया. इसे आप 22 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.
ड्राई डे
प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत से फेम पाने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार अब फिल्म ड्राई डे में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर इसी हफ्ते रिलीज किया गया था. इस मूवी में जितेंद्र कुमार के साथ एक्ट्रेस श्रिया पलगांवकर और अन्नू कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे. जितेंद्र को आप नई फिल्म में नेता बने देखेंगे. मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 दिसंबर को स्ट्रीम होगी.
कुंग फू पांडा 4
फैंस का दुलारा पांडा 'पो' जल्द ही सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए तैयार है. हॉलीवुड की बेस्ट एनिमेटेड फिल्मों में से एक कुंग फू पांडा 4 का ट्रेलर इस हफ्ते आया. ट्रेलर में आप पो को अपनी जिंदगी का मकसद और मन की शांति ढूंढते देखेंगे. इस बार पो की लड़ाई एक एकदम अलग विलेन से होने जा रही है. ये मूवी 8 मार्च 2024 को रिलीज होगी.
कर्मा कॉलिंग
कर्मा कॉलिंग रवीना टंडन की नई सीरीज है, जिसमें उन्हें काफी ग्लैमरस अवतार में देखा जाने वाला है. शो का टीजर आ चुका है. इसमें आप रवीना को सफलता के बारे में बात करते देखेंगे. रवीना कहती हैं कि 'सफलता पाने के लिए कोई नियम नहीं होते, कुछ सही या गलत नहीं होता. लोग कहते हैं जब दुनिया आपके कदमों के नीचे हो तो कर्मा भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.' टीजर से जाहिर है कि ये शो काफी दिलचस्प होने वाला है. 26 जनवरी से कर्मा कॉलिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.
इंडियन पुलिस फोर्स
रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है. अब आखिरकार इसके सीजन 1 का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय, शिल्पा शेट्टी संग अन्य एक्टर्स को जबरदस्त एक्शन अवतार में देखा जा सकता है. इस सीरीज में कार उड़ने के सीन्स, बम धमाके और ढेर सारे इमोशन्स देखने मिलने वाले हैं. 19 जनवरी 2024 को ये शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.