scorecardresearch
 

खूब देखा जा रहा रितेश पांडे का भोजपुरी गाना 'मेला में झमेला', वीडियो वायरल

हाल ही में रिलीज हुए इस गाने को अब तक 16 लाख लोग देख चुके हैं. इस गाने को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है और इसे फिल्माया गया है रितेश पांडे और नीलम गिरी पर.

Advertisement
X
ritesh pandey bhojpuri song
ritesh pandey bhojpuri song
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस गाने को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है
  • काफी लोकप्रिय हो रहा है रितेश का यह गाना
  • नवरात्रि के खास मौके पर हुआ है रिलीज

नवरात्रि के मौके पर भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के जाने माने सिंगर रितेश पांडेय का नया गाना 'मेला में झमेला' दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रहा है. तीन दिन पहले ही रिलीज हुए इस गाने को अब तक 16 लाख लोग देख चुके हैं. इस गाने को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है और इसे फिल्माया गया है रितेश पांडे और नीलम गिरी पर. रितेश का यह गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 

देखें - आजतक LIVE TV 

नवरात्रि के खास मौके पर रिलीज हुआ गाना न सिर्फ रितेश के फैंस को भा रहा है बल्कि देवी दुर्गा के भक्तों में भी यह काफी लोकप्रिय हो रहा है. वैसे तो यह गाना देवी गीत नहीं है लेकिन देवी दुर्गा और उनकी भक्ति पर ही आधारित है.

इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक महिला दुर्गा मां की भक्ति में इस तरह लीन है कि उसे किसी और चीज की सुध ही नहीं है. गाने के लीरिक्स लिखे हैं आलम दिलशाद ने और छोटू रावत ने इसे अपने म्यूजिक से सजाया है. रवि पंडित वीडियो के निर्देशक हैं. 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रितेश ने धार्मिक गाना गाया है. इससे पहले भी उन्होंने सावन में शिव भक्तों के लिए कांवर गीत रिलीज किया था जो उस व्यक्त कांवरियों के बीच खूब प्रसिद्ध हुआ था.

Advertisement

उसी दौरान गायक ने बिहार के लोगों से कोरोना महामारी से बचने की भी अपील की थी. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की थी कि वे अपने अपने घरों में रहें, मास्क पहनें, साबुन से हाथ धोएं और बोर होने पर उनके ही गाने सुन कर अपना मनोरंजन करें. 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement