scorecardresearch
 

Film Wrap: शेफाली के जाने से बिगड़ी 'बेटे' सिंबा की तबीयत? आमिर ने ज्वाला गुट्टा की बेटी का किया नामकरण

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई खबरें सामने आईं. सुपरस्टार आमिर खान बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा की बेटी का नामकरण किया. इस दौरान एक्टर इमोशलन होते भी नजर आए. वहीं दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का गुस्सा फूटा है. उन्होंने अपने 'बेटे' सिंबा का हेल्थ अपडेट शेयर किया जिसमें वो लोगों से नाराज नजर आए.

Advertisement
X
पराग त्यागी, शेफाली जरीवाला, आमिर खान, ज्वाला गुट्टा
पराग त्यागी, शेफाली जरीवाला, आमिर खान, ज्वाला गुट्टा

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई खबरें सामने आईं. सुपरस्टार आमिर खान ने हैदराबाद में बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा की बेटी का नामकरण किया. इस दौरान एक्टर इमोशलन हुए और उनकी आंखों में आंसू भी नजर आए. वहीं दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का गुस्सा फूटा. उन्होंने अपने 'बेटे' सिंबा का हेल्थ अपडेट शेयर किया जिसमें वो लोगों से नाराज नजर आए क्योंकि कुछ यूजर्स सिंबा की खराब सेहत की झूठी खबरें फैला रहे थे.

40 के हैं रणवीर, 20 साल छोटी हीरोइन संग किया रोमांस, उम्र का फासला देख गुस्साए यूजर्स

रणवीर सिंह ने अपनी अपकिंग फिल्म धुरंधर का टीजर शेयर किया जिसमें वो अपनी से 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन संग रोमांस करते नजर आए. फैंस रणवीर और सारा को एकसाथ देखकर खुश नहीं हुए.

अनुराग कश्यप की बेटी ने दोबारा रचाई शादी, ससुराल वालों की भीड़ देख हैरान डायरेक्टर

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपनी पति शेन ग्रेगोइरे संग दोबारा शादी रचाई. उन्होंने अपने पूरे परिवार संग क्रिश्चियन वेडिंग की. इस मौके पर अनुराग कश्यप बेटी के ससुराल वालों की भीड़ देखकर हैरान रह गए.

मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, बनारसी साड़ी में छाईं 'तुलसी विरानी', देखें फर्स्ट लुक

एक्ट्रेस स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से टीवी पर वापसी करने वाली हैं. इस बीच शो से उनका एक्सक्लूजिव लुक सामने आया जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी.

Advertisement

एयर होस्टेस ने छुपकर बनाया BF संग श्रद्धा कपूर का वीडियो, गुस्साईं रवीना टंडन, कहा-ये उम्मीद...

एक एयर होस्टेस ने फ्याइट से श्रद्धा कपूर और उनके BF का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसे देखकर एक्ट्रेस रवीना टंडन एयर होस्टेस पर भड़क पड़ीं.

युजवेंद्र चहल ने कंफर्म किया रिश्ता? RJ महवश बोलीं- 'जलो मत', किसपर साधा निशाना?

कपिल शर्मा के शो पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी 'गर्लफ्रेंड' RJ महवश संग रिश्ते को कंफर्म किया. जिसपर अब महवश ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने अपनी एक टी-शर्ट में फोटो डाली जिसपर जलो मत लिखा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement