युजवेंद्र चहल ने कंफर्म किया रिश्ता? RJ महवश बोलीं- 'जलो मत', किसपर साधा निशाना?

7 July 2025

Credit: rj.mahvash

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश एक बार फिर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर 'टॉक ऑफ द टाउन' बने हुए हैं. 

चर्चा में है RJ महवश की पोस्ट

दरअसल, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. युजवेंद्र के साथ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, क्रिकेटर अभिषेक शर्मा और ऋषभ पंत भी नजर आए. 

शो में युजवेंद्र ने अपनी डेटिंग लाइफ पर खुद ही कमेंट कर कहा था- पूरा इंडिया जान चुका है. युजवेंद्र के इस कमेंट के बाद से आरजे महवश संग उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. 

युजवेंद्र चहल के वायरल कमेंट के बाद अब आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे खास वजह से चहल से जोड़ा जा रहा है. 

फोटोज में आरजे महवश व्हाइट टॉप और पिंक शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं. महवश की टॉप पर मैसेज लिखा है- Don't Be Jealous (जलो मत).

हाफ टाई हेयर, ग्लोइंग मेकअप और सनग्लासेस लगाए महवश सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. महवश की स्माइल से उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

गॉर्जियस तस्वीरों के साथ आरजे महवश ने प्यार को लेकर खास कैप्शन भी लिखा है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. महवश ने लिखा- क्योंकि जो प्यार मुझे चाहिए था, वो मेरे अंदर ही था.

आरजे महवश की इस पोस्ट को फैंस युजवेंद्र चहल संग जोड़ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में महवश और चहल को फैंस बेस्ट और क्यूट कपल बता रहे हैं.

कई लोगों का ये भी मानना है कि आरजे महवश की टॉप पर लिखा Don't Be Jealous कोट धनश्री के लिए है. हालांकि, सच क्या है ये तो वहीं बता सकती हैं.