40 के हैं रणवीर, 20 साल छोटी हीरोइन संग किया रोमांस, उम्र का फासला देख गुस्साए यूजर्स

7 July 2025

Credit: Ranveer Singh, Sara Arjun Fan Club

रणवीर सिंह ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. एक्टर ने अपनी मच-अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' से अपना फर्स्ट लुक और फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है.

चर्चा में रणवीर सिंह

'धुरंधर' में रणवीर सिंह का खूंखार अंदाज फैंस को बेहद पावरफुल लगा. मगर फिल्म के टीजर वीडियो में रणवीर को एक्ट्रेस सारा अर्जुन संग रोमांस करता देख फैंस हैरान रह गए.

दरअसल, रणवीर 40 साल के हैं, जबकि सारा अर्जुन, रणवीर से 20 साल छोटी हैं. रणवीर को 20 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस करता देख सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. 

फैंस को रणवीर का इंटेंस लुक, उनकी पावरपैक्ड परफॉर्मेंस और एक्शन अवतार काफी पसंद आ रहा है. फैंस का कहना है कि 'धुरंधर' से एक्टर ने पावरफुल कमबैक किया है. 

मगर कई लोग फिल्म के लीड पेयर की कास्टिंग पर भी सवाल उठा रहे हैं. टीजर में 40 साल के रणवीर का 20 साल की हीरोइन संग रोमांस करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है.

रेडिट पर फिल्म का टीजर देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया- रणवीर की लव इंटरेस्ट प्ले करने के लिए सारा अर्जुन काफी ज्यादा यंग हैं. लेकिन मूवी कमाल होने वाली है.

वहीं, रणवीर के फैंस सारा अर्जुन संग उनके ऐज गैप को डिफेंड भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- अनुष्का शर्मा 19-20 साल की थीं, जब शाहरुख संग पेयर हुई थीं. दीपिका ओम शांति ओम के समय 20 साल की थीं. शाहरुख से बहुत छोटी थीं. लेकिन तब किसी ने ऐज गैप पर सवाल नहीं उठाए थे.

सारा अर्जुन की बात करें तो वो साउथ एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं. सारा बचपन से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सुपर एक्टिव हैं. वैसे रणवीर संग सारा की पेयरिंग आपको कैसी लगी?