7 July 2025
Credit: Aaliyah Kashyap Instagram
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने पति शेन ग्रेगोइरे संग 6 जुलाई को दोबारा शादी रचाई है.
जी हां, कपल ने पिछले साल 11 दिसंबर को करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में ट्रैडिशनल वेडिंग की थी. अब उन्होंने क्रिश्चियन वेडिंग की है.
शादी के 6 महीने बाद आलिया को फिर से दुल्हन के लिबास में देखने पर फैंस ने खुशी जताई है. कपल को इंस्टा पर यूजर्स मुबाकरबाद दे रहे हैं.
आलिया ने वेडिंग फोटोज शेयर कर लिखा- हमने दोबारा शादी कर ली. स्टारकिड ने पति शेन संग रोमांटिक फोटोज को शेयर किया है.
तस्वीरों में कपल लिपलॉक करता दिखा. व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन में आलिया सुपर स्टनिंग लगीं. उन्होंने व्हाइट ग्लव्स, नेकलेस, ईयरिंग्स संग अपने लुक को कंप्लीट किया.
दुल्हन बनीं आलिया की खूबसरती से उनके पति शेन के लिए नजरें हटाना मुश्किल रहा. तस्वीर में वो पत्नी को निहारते हुए दिखे.
शेन ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर और पैंट कैरी की. एक फोटो में शेन पत्नी को गोद में उठाकर रोमांटिक होते हुए दिखे.
कपल ने वेडिंग रिंग को भी फ्लॉन्ट किया है. आलिया और शेन की वेडिंग फोटोज पर उनकी दोस्त खुशी कपूर ने रिएक्ट किया है.
उन्होंने क्राइंग और हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. सभी कपल को शादी की मुबारकबाद देते दिखे. आलिया के ब्राइडल लुक की सबने तारीफ की है.
अनुराग कश्यप ने इंस्टा पर बेटी की शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में शेन की पूरी फैमिली नजर आती है.
अनुराग ने फोटो शेयर कर बताया कि ये फैमिली काफी ज्यादा बड़ी है. सभी दूल्हा-दुल्हन संग फोटो क्लिक कराते हुए हैप्पी मोड में नजर आते हैं.
आलिया पेशे से यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर हैं. शेन संग उनकी मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी. दोनों दोस्त बने फिर कुछ वक्त बाद डेट करने लगे थे.