scorecardresearch
 

Miss Universe 2024: डेनमार्क की 21 साल की विक्टोरिया के सिर सजा ताज, भारत की रिया सिंघा टॉप 12 से बाहर

डेनमार्क की 21 साल की Victoria Kjaer Theilvig ने मिस यूनिवर्स 2024 का टाइटल अपने नाम किया है. दूसरी तरफ, प्रतियोगिता में इंडिया को निराशा हाथ लगी. देश की रिया सिंघा ने कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया था. प्रीलिमिनरी राउंड क्लियर करने के बाद वो आगे नहीं बढ़ सकीं. फाइनल 12 कंटेस्टेंट्स में रिया अपनी जगह बनाने में फेल हुईं. 

Advertisement
X
मिस यूनिवर्स 2024 विनर विक्टोरिया-इंडिया की रिया सिंघा
मिस यूनिवर्स 2024 विनर विक्टोरिया-इंडिया की रिया सिंघा

मिस यूनिवर्स 2024 का ऐलान हो गया है. डेनमार्क की 21 साल की Victoria Kjaer Theilvig ने ये टाइटल अपने नाम किया है. अपने देश के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली विक्टोरिया पहली शख्सियत हैं. उनकी स्टनिंग परफॉर्मेंस और जवाबों ने जजों को इंप्रेस किया. नतीजा ये हुआ कि मिस यूनिवर्स का ताज उनके सिर पर पहनाया गया.

मैक्सिको की Maria Fernanda Beltran फर्स्ट रनरअप रहीं. नाइजीरिया की Cnidimma Adetshina ने सेकंड रनरअप की पोजिशन हासिल की. सोशल मीडिया पर हर तरफ विक्टोरिया ही छाई हुई हैं. फैंस उनकी हाजिर जवाबी और ब्यूटी पर फिदा हो रहे हैं. उनकी सक्सेस को यूजर्स ने इंस्पिरेशनल बताया है.

कौन हैं विक्टोरिया, जानें कब शुरू की जर्नी

21 साल की विक्टोरिया पेशे से एंटरप्रन्योर, डांसर और ब्यूटी क्वीन हैं. वो डेनमार्क में पली बढ़ी हैं. बिजनेस और मार्केटिंग में उन्होंने डिग्री ले रखी है. उन्होंने ब्यूटी पीजेंट्स में पार्टिसिपेट करना मिस डेनमार्क प्रतियोगिता के साथ शुरू किया था. 2022 में जब उन्होंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में टॉप 20 में अपनी जगह बनाई थी, तबसे उन्हें ग्लोबल फेम मिलने लगा. विक्टोरिया किसी डॉल की तरह दिखती हैं इसलिए उन्हें प्यार से फैंस 'ह्यूमन बार्बी' बुलाते हैं. वो फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं. सितंबर 2024 में वो मिस यूनिवर्स डेनमार्क की विनर बनी थीं.

Advertisement

नहीं जीत सकीं रिया सिंघा

मिस यूनिवर्स 2024 की टॉप 12 ब्यूटी क्वीन्स में लैटिन अमेरिकी कंटेस्टेंट्स का दबदबा रहा. फिर जैसे ही कॉम्पिटिशन बढ़ा तब डेनमार्क, मेक्सिको, नाइजीरिया, थाईलैंड और वेनेजुएला की कंटेस्टेंट्स में टॉप 5 में बाजी मारी. मिस यूनिवर्स 2024 से इंडिया को निराशा हाथ लगी. देश की रिया सिंघा ने कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया था. प्रीलिमिनरी राउंड क्लियर करने के बाद वो आगे नहीं बढ़ सकीं. फाइनल 12 कंटेस्टेंट्स में रिया अपनी जगह बनाने में फेल हुईं. 


रिया 19 साल की हैं. मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 जीतकर वो लाइमलाइट में आई थीं. वो गुजरात की रहने वाली हैं. मिस टीन अर्थ 2023 और मिस डीवा टीन गुजरात 2020 की भी विनर रही हैं. रिया भले ही मिस यूनिवर्स 2024 का टाइटल न जीत सकी हों, लेकिन इतनी कम उम्र में उन्होंने फेम पा लिया है. अभी तो उनका करियर शुरू हुआ है. फैंस को उम्मीद है वो करियर में बहुत ऊंचाइयां छुएंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement