scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: 'लव वाला डोज' को मिले 8 लाख से ज्यादा व्यूज, इंटरनेट पर छाई ऋतु और खेसारी की हॉट केमिस्ट्री

Bhojpuri Song: 'लव वाला डोज' को अबतक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 39 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. यह गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है और इसमें ऋतु और खेसारी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
Khesari lal Yadav new bhojpuri song
Khesari lal Yadav new bhojpuri song
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'लव वाला डोज' को मिले 08 लाख से ज्यादा व्यूज
  • इंटरनेट पर गाना हो रहा वायरल

Khesari laal Bhojpuri song: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक छाए हुए हैं. खेसारी का हर गाना फैंस को बहुत पसंद आता है. बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah) के साथ 'पानी-पानी' और निया शर्मा (Nia Sharma) के हिट सॉन्ग ‘दो घूंट’ के भोजपुरी वर्जन के बाद अब खेसारी एक्ट्रेस ऋतु सिंह (Ritu Singh) के साथ 'लव वाला डोज' (LOVE WALA DOSE) लेकर आए हैं. 

यह गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इसे अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज  मिल चुके हैं. वहीं, 39 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. यह गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है और इसमें ऋतु और खेसारी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. म्यूजिक वीडियो में ऋतु सिंह की अदाएं और खेसारी का दम दोनों ही फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं. 

'लव वाला डोज' खेसारी की अपकमिंग फिल्म 'बाप जी' का है.  यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के 25 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. 

गाने को खुद खेसारी और अल्का झा ने गाया है. वहीं इसका म्यूजिक ओम झा ने दिया है. लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं और इसे डायरेक्ट देव पांडे ने किया है. इससे पहले खेसारी का ‘दो घूंट’ रिलीज हुआ था. इसमें उनके साथ अभिनेत्री नमृता मल्ला नज़र आई थी. फैंस को नमृता का बोल्ड अंदाज बहुत पसंद आया था और गाने को 86 लाख से भी ज्यादा व्यूज  मिले हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement