Arvind Akela Kallu new song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का हर वीडियो इंटरनेट पर छा जाता है. पूरे देश में उनके लाखों फैंस हैं, जो नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में रितेश पांडे का नया गाना 'चुनरी झलकऊआ 2' (Chunari Jhalkaua 2) रिलीज हुआ है. इसमें उनके साथ अभिनेत्री अंजना सिंह ( Anjana Singh) नजर आ रही हैं.
फैंस को रितेश और अंजना सिंह की कैमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है. गाने के वीडियो में दोनों जमकर डांस कर रहे हैं. इस गाने को नए साल के ठीक दो दिन पहले 'सरेगामा हम भोजपुरी' (Saregama Hum Bhojpuri) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. सरेगामा हम भोजपुरी के 4.54 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इस गाने को 36 हज़ार के लगभग व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 2 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
इस गाने को मशहूर लोकगायिका अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने गाया है. वहीं, इसका म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है. फैंस को अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज बेहद पसंद आ रही है. गाने के लिरिक्स मुन्ना मोहित ने लिखे हैं.
रितेश पांडे के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो लखनऊ में अपकमिंग फिल्म ‘पूर्वांचल’ (Purvanchal) की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Yamini Singh) भी लीड रोल प्ले कर रही हैं. इन दोनों कलाकारों के अलावा इसमें एक्टर आशी तिवारी और सुबोध सेठ विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनका एक गाना ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ (Lawandiya Landon se Laayenge) सुपरहिट हुआ था.
ये भी पढ़ें -