एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सोमवार के दिन दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया गया. 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत की पहली बरसी के दिन फैंस की आंखें नम और सेलेब्स के दिल भारी रहे. ऐसे में सुशांत की गर्लफ्रेंड और दोस्त रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक इमोशनल पोस्ट उन्हें समर्पित की. दूसरी तरफ डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए सनी लियोनी ने न्यूड पोज किया. यह सब और जो भी आज के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हुआ, जानिए हमारे फिल्म रैप में.
आर्थिक तंगी झेल रहे ईशान खट्टर के पिता? एक्टर ने बताया सच
एक्टर राजेश खट्टर और वंदना सजनानी के हाल ही में आर्थिक तंगी झेलने की खबरें आई थीं. राजेश खट्टर की पत्नी और एक्ट्रेस वंदना सजनानी ने हाल ही में खुलासा किया था उनकी ज्यादातर बचत मेडिकल जरूरतों की वजह से खत्म हो गई है. हालांकि, राजेश खट्टर कहा कि उन्हें बहुत बुरा लगा कि क्योंकि उनके केस को अलग तरीके से दिखाया गया. राजेश खट्टर ने ये तो स्वीकारा कि अस्पताल के बिलों पर बहुत पैसा खर्च हुआ है, लेकिन उन्होंने आर्थिक तंगी में आने से इनकार कर दिया. अब राजेश ने कहा कि इन सब खबरों में शाहिद और ईशान को घसीटा गया ये अच्छा नहीं है.
रोडीज फेम रणविजय की पत्नी का बेबी शावर, शेयर की गार्डन पार्टी की फोटोज
रोडीज फेम रणविजय सिंह जल्द ही पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी प्रियंका सेकंड बच्चे से प्रेग्नेंट हैं. रणविजय ने पत्नी प्रियंका के लिए बेबी शावर पार्टी ऑर्गेनाइज की. उन्होंने पत्नी के लिए सरप्राइज गर्डन पार्टी दी.
सनी लियोनी का कैलेंडर के लिए न्यूड फोटोशूट, तारा-विद्या भी आईं नजर
पोर्न स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए फेमस हैं. सनी समय-समय पर फैंस के लिए अपनी गॉर्जियस फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट से बेहद बोल्ड फोटो साझा की है. सनी के अलावा विद्या बालन और तारा सुतारिया की फोटोज भी सामने आई हैं.
मीका सिंह पर भड़के KRK, मुझसे हाथ जोड़कर कहता था, बर्थडे पार्टी में बुला लो...
मीका सिंह और केआरके के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों एक दूसरे पर एक के बाद एक वार कर रहे हैं. पिछले दिनों मीका सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर केआरके एक गाना रिलीज किया था. इस गाने को उन्होंने केआरके के लिए बनाया था और उसमें केआरके को कुत्ता बताया था. अब इसे लेकर केआरके भड़क गए हैं.
तुम्हारे बिना जिंदगी नहीं, इंतजार करती हूं, वापस आ जाओ... सुशांत के नाम रिया चक्रवर्ती का पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए आज एक साल पूरा हो चुका है. 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत को उनके मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेन्ट में मृत पाया गया था. आज का दिन सुशांत के करीबियों और दुनियाभर के उनके फैंस के लिए दर्दभरा है. सुशांत की मौत से पहले उनकी गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है.