scorecardresearch
 

मीका सिंह पर भड़के KRK, मुझसे हाथ जोड़कर कहता था, बर्थडे पार्टी में बुला लो...

कमाल रशीद खान उर्फ केआरके ने अब मीका को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में केआरके बता रहे हैं कि मीका सिंह ने उनसे हाथ जोड़कर कहा था कि प्लीज मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में बुला लो. साथ ही मीका सिंह ने उनसे दुबई में कॉन्सर्ट अरेंज कराने के लिए कहा था.

Advertisement
X
मीका सिंह और केआरके
मीका सिंह और केआरके

मीका सिंह और केआरके के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों एक दूसरे पर एक के बाद एक वार कर रहे हैं. पिछले दिनों मीका सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर केआरके एक गाना रिलीज किया था. इस गाने को उन्होंने केआरके के लिए बनाया था और उसमें केआरके को कुत्ता बताया था. अब इसे लेकर केआरके भड़क गए हैं.

केआरके ने मिला को लेकर किया खुलासा

कमाल रशीद खान उर्फ केआरके ने अब मीका को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में केआरके बता रहे हैं कि मीका सिंह ने उनसे हाथ जोड़कर कहा था कि प्लीज मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में बुला लो. साथ ही मीका सिंह ने उनसे दुबई में कॉन्सर्ट अरेंज कराने के लिए कहा था.

शेयर किए वीडियो में केआरके ने कहा,'मीका ने एक बार मीडिया से कहा था कि वह मेरे जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए और विवेक ओबेरॉय के सामने मुझे गालियां दीं. इन बेकार पत्रकारों को विवेक से इसकी पुष्टि करने के लिए कहना चाहिए था, क्योंकि वह वास्तव में वहां थे. असल में हुआ यह था कि मैंने उसे (मीका) नहीं बुलाया था. उसने मुझे फोन किया और फोन पर रोया, 'भाई, मैं आपका पड़ोसी हूं, और आपने मुझे अपने जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित नहीं किया है.'

Advertisement

केआरके ने आगे कहा, 'मैं उस आदमी को ना नहीं कह सकता था जो आमंत्रित होने के लिए भीख मांग रहा था. वह आया, विवेक भी था. उसे पहले तो आमंत्रित भी नहीं किया गया था, और उसने मुझसे आने की अनुमति देने की भीख मांगी, तो वह मुझे गाली कैसे दे सकता था?'

तुम्हारे बिना जिंदगी नहीं, इंतजार करती हूं, वापस आ जाओ... सुशांत के नाम रिया चक्रवर्ती का पोस्ट

केआरके ने मीका को बताया गधा

केआरके ने मीका के बारे में एक और घटना का जिक्र किया जिसमें मीका सिंह ने अपने लिए एक सिंगिग कॉन्सर्ट की व्यवस्था करने के लिए उन्हें कहा गया था. केआरके ने बताया, 'मुझे याद है कि 2004 में वह (मीका) एक गिटार के साथ घूमता था. वह एक बार मेरे एक दोस्त महमूद के साथ मुझसे मिलने आया था. उसने हमें बताया कि वह एक गायक है, इसलिए हमने उसे हमारे लिए एक गाना गाने के लिए कहा.' इसके बाद केआरके ने मजाकिया लहजे में मिका को सावन में लग गई आग गाते हुए मिमिक्री करना शुरू कर दिया. उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उससे कहा 'तुम गायक नहीं हो, तुम गधे हो, और तुम उसकी तरह चिल्ला रहे हो.'

बता दें कि केआरके और मीका सिंह के बीच विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब मिका ने सलमान खान को सपोर्ट किया था. केआरके ने सलमान खान पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने फिल्म राधे के खराब रिव्यू के बदले उसपर मानहानि का मुकदमा किया था. हालांकि बाद में सलमान खान की लीगल टीम ने सच सामने रखा था. इसके बाद मीका सिंह, सलमान खान के सपोर्ट में उतरे थे और केआरके को खरी-खरी सुनाई थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement