फिल्म हसीन दिलरुबा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें एक्ट्रेस टर्न्ड राइटर कनिका ढिल्लों को स्क्रीनराइटर के तौर पर क्रेडिट मिला है. इसी बीच स्क्रीनराइटर नवजोत गुलाटी ने कनिका को क्रेडिट दिए जाने पर उन्हें पर्सनली टारगेट किया और कहा कि फिल्म के ट्रेलर में क्रेडिट मिलना बहुत आसान है. बस किसी प्रोड्यूसर के घर में शादी कर लो. अब नवजोत के इस बयान पर कनिका ढिल्लों ने करारा जवाब दिया है. उनके सपोर्ट में फिल्म हसीन दिलरुबा की एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी आती नजर आ रही हैं.
नवजोत ने क्या कहा- स्क्रीनराइटर नवजोत गुलाटी ने कहा कि- अगर आप एक बड़े स्क्रीनराइटर बनना चाहते हैं और ट्रेलर में अपना नाम चाहते हैं तो आपको किसी प्रोडक्शन हाउस के जान-पहचान वाले के साथ शादी करनी होगी. एक बार जब कोई राइटर फैमिली मेंबर बन जाता है तो उसे एक्टर-स्टार की तरह ट्रीट करने लग जाया जाता है. अब नवजोती की ये बातें सुनकर कनिका ढिल्लों काफी गुस्सा गईं. उन्होंने भी पलटकर जवाब दिया.
And mr @Navjotalive because of writers like YOU - who display their STUPIDITY on something tht should be Applauded as a welcome step by the writing fraternity- other very deserving writers do not get top Billing as is their right—- shame on u! https://t.co/hDDhSlBEpS
— Kanika Dhillon (@KanikaDhillon) June 14, 2021
कनिका ढिल्लों ने क्या कहा?
नवजोत गुलाटी के बयान पर कनिका ढिल्लों ने कहा कि- ''Hi @Navjotalive, मैं आपके इस सेक्सिस्ट और नारी विरोधी मानसिकता वाला रूप देखकर दंग रह गई. मैं तुम जैसी मानसिकता वाले लोगों के आगे अपने काम नहीं गिनाऊंगी क्योंकि मुझे पता है कि तुम जैसी छोटी सोच रखने वाले लोग ये कभी भी एक्सेप्ट ही नहीं कर सकते कि एक महिला अपने दम पर अपनी पहचान बना सकती है. आपका दिमाग खराब हो गया है. आपका दिन शुभ हो.''
एक्ट्रेस ने नवजोत से आगे कहा कि- '' तुम जैसे राइटर की वजह से ही काबिल लोगों को उनका क्रेडिट नहीं मिल पाता है क्योंकि आप उनके टैलेंट का स्वागत नहीं कर सकते. आपको शर्म आनी चाहिए.''
A progressive call to credit a writer turned into a sexist rant by the age old misogyny of crediting a woman’s success to the house she marries in or the man she married. Your righteous call for equal credit can’t be overtaken by the bitterness in u. https://t.co/B7FrdSRakL
— taapsee pannu (@taapsee) June 14, 2021
कनिका ढिल्लों के सपोर्ट में आईं तापसी पन्नू
हसीन दिलरुबा में लीड रोल प्ले करने वाली तापसी पन्नू भी कनिका ढिल्लों के सपोर्ट में आईं. उन्होंने कनिका का ट्वीट, रिट्वीट करते हुए कहा- किसी महिला की सक्सेस को और उसके क्रेडिट को उसके उस घर से जोड़ना जहां उसकी शादी हुई है, उससे जोड़ना जिससे उसकी शादी हुई है बेहद ही बुरी टिप्पणी है. आपके अंदर इतनी कड़वाहट है कि आप एक महिला की सफलता को हजम ही नहीं कर सकते.
सिलीगुड़ी में शूटिंग कर रहे शाहिर शेख, बोले- मुझे इस वक्त मेरी वाइफ के साथ होना चाहिए
2 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म
बता दें कि हसीन दिलरुबा का प्रोडक्शन आनंद एल राय ने किया है और वे कनिका ढिल्लों के हसबेंड हिमांशु शर्मा के बहुत करीबी दोस्त हैं. अब देखने वाली बात ये है कि फिल्म आखिर दर्शकों का दिल जीतने में कितनी कामियाब हो पाती है. साथ ही कनिका के रिप्लाए के बाद नवजोत गुलाटी की क्या प्रतिक्रिया आती है. हसीन दिलरुबा की बात करें तो ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई को रिलीज की जाएगी.