एक्टर राजेश खट्टर और वंदना सजनानी के हाल ही में आर्थिक तंगी झेलने की खबरें आई थीं. राजेश खट्टर की पत्नी और एक्ट्रेस वंदना सजनानी ने हाल ही में खुलासा किया था उनकी ज्यादातर बचत मेडिकल जरूरतों की वजह से खत्म हो गई है. हालांकि, राजेश खट्टर कहा कि उन्हें बहुत बुरा लगा कि क्योंकि उनके केस को अलग तरीके से दिखाया गया.
राजेश खट्टर ने ये तो स्वीकारा कि अस्पताल के बिलों पर बहुत पैसा खर्च हुआ है, लेकिन उन्होंने आर्थिक तंगी में आने से इनकार कर दिया. अब राजेश ने कहा कि इन सब खबरों में शाहिद और ईशान को घसीटा गया ये अच्छा नहीं है.
मौत के बाद भी बढ़ रहे सुशांत सिंह राजपूत के फॉलोअर्स, 9 मिलियन से 13 मिलियन तक पहुंचे
राजेश खट्टर ने क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मुझे इससे ज्यादा परेशानी हुई कि इसमें ईशान खट्टर और शाहिद कपूर को भी घसीटा गया. ये बहुत बुरा है. अभिनेता के तौर पर हमें इस तरह की अफवाहों की आदत है लेकिन इस बार ये सही नहीं था. मैं खुद की उस अवस्था में पहुंचने की कल्पना नहीं कर सकता. मेरा परिवार बहुत सपोर्टिव है और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं.'
सोनू निगम ने रियलिटी शोज की मार्केटिंग पर कही ये बात, दोबारा जज बनने पर किया रिएक्ट
मालूम हो कि ईशान खट्टर, राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं. वहीं शाहिद कपूर, नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बेटे हैं.
राजेश खट्टर की बात करें तो अब वो वंदना संग शादीशुदा जिंदगी बसर कर रहे हैं. उन्हें इस शादी से एक बेटा भी है. बेटे का नाम वनराज है. वनराज का जन्म अगस्त 2019 में हुआ था. ये बेटा राजेश और वंदना को शादी के 11 साल बाद पैदा हुआ था.