एंटेरटेनमेंट की दुनिया में शुक्रवार का दिन काफी दिलचस्प था. बिग बॉस 16 के चर्चे आज एक दिन भी हुए. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारु असोपा एक बार फिर अपनी शादी और उलझे रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरते नजर आए. वहीं शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर का नया बयान सामने आया है. बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी और साउथ सिनेमा से जुड़ी टॉप खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
Bigg Boss 16 First Eviction: बिग बॉस के घर से बाहर हुईं Sreejita De? ऐसी है चर्चा
बिग बॉस 16 के घर से आज पहला कंटेस्टेंट जाने वाला है. शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और इस हफ्ते घर का पहला एविक्शन होने वाला है. पिछले शुक्रवार, 7 अक्टूबर को सलमान खान बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स से बात की और सोमवार को ऐलान किया था कि कोई भि घर से बेघर नहीं होने वाला है. लेकिन अब सदस्यों को घर में दो हफ्ते हो चुके हैं. इसी के साथ घर से बेघर हुए पहले सदस्य का नाम भी सामने आ चुका है.
फिर बिखर रहा है सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का रिश्ता, चारु-राजीव ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो
चारु असोपा-राजीव सेन के रिश्ते में फिर से दरार आ चुकी है. ये खबर हर किसी के लिये बेहद शॉकिंग है. पर क्या करें यही सच है. चारु-राजीव ने कुछ वक्त पहले ही अपने रिश्ते को नया मौका दिया था. कपल के इस फैसले ने हर किसी को खुश कर दिया था. पर अब फिर से दोनों के बीच अनबन की खबर है.
KGF बनाने वाले होम्बाले फिल्म्स की अगली फिल्म 'कांतारा' कन्नड़ में बनी है और 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के बाद से जमकर तारीफ बटोर रही थी. उत्तर भारत में भी लोगों ने जबसे 'कांतारा' का ट्रेलर देखा था, वो इसे बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते थे. फैन्स की डिमांड स्वीकार करते हुए मेकर्स ने 14 अक्टूबर, शुक्रवार को 'कांतारा' को हिंदी डबिंग के साथ भी रिलीज कर दिया है.
शालीन की बढ़ रहीं टीना दत्ता से नजदीकियां, एक्स वाइफ बोलीं- नेशनल टीवी पर मजाक मत बनवाओ
'बिग बॉस 16' में हर रोज इक्वेशन बदलती दिख रही है. शालीन भनोट और टीना दत्ता गेम के लिए लव एंगल बनाते दिख रहे हैं. एक एपिसोड में तो शालीन ने मजाक में ही सही, लेकिन टीना के प्रति अपने प्यार को जाहिर तक कर दिया था. हालांकि, टीना ने उन्हें रिप्लाई नहीं दिया, वह बात अलग है, लेकिन दर्शकों के बीच दोनों का प्यार जिस तरह से परवान चढ़ रहा है, इसको लेकर चर्चा जरूर हो रही है. और इसी बीच सामने आ रही हैं, शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत कौर.
'वो आत्महत्या कर लेगा', साजिद खान के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, रोते हुए दिया हेटर्स को मैसेज
बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर लगातार बवाल मचा हुआ है. दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने भी साजिद को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने साजिद पर सैक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है. एक ओर जहां कई लोग साजिद खान के खिलाफ खड़े दिख रहे हैं. वहीं राखी सावंत उनके सपोर्ट में आ गई हैं. साजिद खान को सपोर्ट करते हुए राखी ने लोगों से एक बड़ी बात कही है.