scorecardresearch
 

Film Wrap: आलिया भट्ट ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चाहत-उर्फी में छिड़ी जुबानी जंग

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. हाल ही में 'ब्रह्मास्त्र' के सॉन्ग प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ब्राउन शॉर्ट ड्रेस में दिखीं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने रणबीर कपूर संग खूब पोज दिए.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. चॉकलेट ब्राउन कलर की ड्रेस के साथ आलिया ने हाई हील्स डाली हुई थीं और लुक कंप्लीट करने के लिये बालों को खुला रखा था. चाहत खन्ना ने उर्फी के सवालों और आरोपों का जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी बात रखी है.

ब्राउन शॉर्ट ड्रेस, हाई हील्स में Alia Bhatt ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वाइफ पर प्यार लुटाते दिखे Ranbir Kapoor
चॉकलेट ब्राउन कलर की ड्रेस के साथ आलिया ने हाई हील्स डाली हुई थीं और लुक कंप्लीट करने के लिये बालों को खुला रखा था. वहीं रणबीर कपूर ब्लैक पैंट और टीशर्ट में काफी कूल लग रहे थे. वीडियो में रणबीर और आलिया के चेहरे पर जो खुशी है. वो बता रही है कि वो अपने नये सफर के लिये कितने एक्साइटेड और खुश हैं. 

Priyanka Chopra- Nick Jonas का लिपलॉक वीडियो वायरल, एक-दूजे के प्यार में डूबे आए नजर
डिनर टेबल पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस लिप किस करते नजर आ रहे हैं. समंदर किनारे प्रियंका डांस करती दिख रही हैं, निक जोनस सासू मां मधु चोपड़ा संग डांस करते दिख रहे हैं, कपल सनसेट देखते हुए आसपास आतिशबाजी को एन्जॉय करता भी नजर आ रहा है.

Advertisement

चौथी बार टूटा किम कर्दाशियां का दिल, 9 महीने बाद बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप
41 साल की किम कर्दाशियां ने 28 साल के पीट डेविडसन को अक्टूबर 2021 में डेट करना शुरू किया था. बताया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह उनका लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप है. पीट डेविडसन इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपनी नई फिल्म 'विजर्ड्स' की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं किम, अमेरिका में अपने चारों बच्चों की परवरिश में बिजी हैं.

कहां है KBC का पहला करोड़पति हर्षवर्धन? पत्नी हैं मराठी एक्ट्रेस 
हर्षवर्धन जब शो पर आये थे. तब वो सिविल सर्विस की तैयारी में लगे हुए थे. पर शो से एक करोड़ रुपये जीतने के बाद हर्षवर्धन पॉपुलर जरूर हो गये, लेकिन सिविल सर्विस की तैयारी नहीं कर पाये. केबीसी जीतने के बाद हर्षवर्धन विदेश निकल गये और उन्होंने वहां से MBA की पढ़ाई की.

वजन बढ़ने पर मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu को किया इतना परेशान, बोलीं- रोना आता था
2021 में मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू इस साल की शुरुआत में टूर पर थीं. टूर से जब उनकी तस्वीरें सामने आईं तो सोशल मीडिया पर लोग उनके बढ़े हुए वजन को लेकर कमेंट करने लगे. अब हरनाज ने बताया है कि वजन बढ़ने के कारण उनके साथ कैसा बुरा बर्ताव किया गया. 

Advertisement

चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद को बताया 'क्लासलेस', जवाब देते हुए बोलीं- मुझे तुम्हारे ड्रामा का हिस्सा नहीं बनना
Chahatt Khanna-Urfi Javed: चाहत खन्ना ने लिखा, "मुझे इस तरह के ड्रामा का हिस्सा बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन मैं अपने फॉलोअर्स को बताना चाहती हूं कि कुछ लोग बात करते हैं और कुछ भौंकते हैं. लेकिन जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मैंने यहां तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है. यह लाइफस्टाइल बनाया है. एलीमनी के पैसों से नहीं, अपनी मेहनत के पैसों से यह लाइफ जी पा रही हूं."

ऋतिक-सबा नहीं, Sussanne Khan करने जा रही हैं बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी से शादी?
सुजैन खान और अरसलान गोनी एक दूसरे के साथ काफी समय से हैं. दोनों अपने रिश्ते को बिल्कुल छुपाने की कोशिश नहीं कर रहे. दोनों को अक्सर साथ में पार्टी करते या डेट पर जाते देखा जाता है. बताया जा रहा है कि सुजैन और अरसलान शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

Darlings: स्ट्रगलिंग डेज में जब Vijay Varma से कहा गया 'तू शाहरुख खान नहीं है', आज बादशाह की फिल्म में दिखे एक्टर
विजय वर्मा पिछले एक दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस पूरी जर्नी में विजय ने काफी कुछ सीखा है. इसी जर्नी के बारे में बात करते हुए विजय वर्मा ने कहा कि मैं 10 साल पहले इस शहर में आया था. आज 10 साल बाद मैं यह महसूस करता हूं कि लोगों ने अब मुझे पहचानना शुरू किया है.

Advertisement

कभी अमिताभ बच्चन संग इस एक्टर ने शेयर की स्क्रीन, फिर क्यों बॉलीवुड छोड़ 7 साल तक किया ये काम?
नसीर खान बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन जॉनी वॉकर के बेटे हैं. नसीर खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत काफी अच्छी की थी. पर अच्छी शुरुआत के बाद भी बहुत अच्छे प्रोजेक्ट्स उनके हाथ नहीं लगे. वहीं कई साल बाद उन्होंने अपने स्ट्रगल डेज पर खुल कर बात की है. 

Chahatt Khanna news: चाहत खन्ना को तीसरी बार हुआ प्यार, 'दिल से दिल तक' फेम एक्टर को कर रहीं डेट
चाहत खन्ना एक्टर रोहन गंडोत्रा को डेट कर रही हैं. रोहन मशहूर सीरियल 'दिल से दिल तक' में नजर आ चुके हैं. इसी सीरियल से इन्हें फेम मिली थी. चाहत खन्ना ने रोहन गंडोत्रा संग कॉफी डेट के दौरान की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इन फोटोज में चाहत खन्ना को व्हाइट और पिंक सूट में देखा जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement