फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. करीना कपूर खान अपनी बेस्टफ्रेंड्स के साथ करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी का हिस्सा रहीं. इसमें इनके लुक को देखकर एक यूजर ने इन सभी को 'बुड्ढी' कह डाला. इसके अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है. चार्जशीट में भी इनका नाम नहीं है.
Aryan Khan को मिली क्लीनचिट, समीर वानखेड़े से पूजा भट्ट ने पूछा- समीर कौन? सॉरी, कहां?
एक समय में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद कुछ लोगों ने समीर वानखेड़े को हीरो की तरह पेश करने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया पर उनके तारीफ में कई पोस्ट वायरल हो रहे थे.
नई मुसीबत में Urfi Javed, एक्पाइरी तेल खाने से चेहरे का हाल हुआ ऐसा
अब सवाल ये है कि आखिर उर्फी के साथ ऐसा क्या हुआ, जो उनके फेस की ऐसी बुरी हालत हो गई. उर्फी ने इस बारे में भी बात की है. उर्फी बताती हैं कि उन्होंने अमेजन से Jivo का ऑलिव ऑयल ऑर्डर किया था.
'बुड्ढी' कहे जाने पर Kareena Kapoor ने लगाई यूजर की क्लास, बेस्टफ्रेंड Amrita Arora को किया सपोर्ट
ये बात सिर्फ अमृता अरोड़ा और करीना कपूर तक सीमित नहीं है. करीना और अमृता के अलावा बहुत सारी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें आये दिन सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ती हैं. पर हम ये कब समझेंगे कि वजन और उम्र का बढ़ना एक नेचुरल प्रक्रिया है.
साइकिल से गिरीं Nargis Fakhri, वीडियो देख फैन्स बोले- Spider-woman, ठीक तो हो न?
नरगिस फाखरी ने जो वीडियोज शेयर किए, उसके कैप्शन में लिखा, "जब आप गिरते हैं (फेल होते हैं), हमेशा उसे स्माइल के साथ स्वागत करें. स्टाइल के साथ भी. हमेशा याद रखें कि आपको खुद को उठाना है और चलते रहना है."
फॉर्मल लुक में Hina Khan ने लगाया ग्लैमर का तड़का, Cannes 2022 में लूटी महफिल
एक्ट्रेस हिना खान कान्स में अपने स्टनिंग लु्क्स से फैंस को हर दिन सरप्राइज कर रही हैं. कान्स में हिना की ये दूसरी अपीयरेंस है. इस बार भी हिना ने अपने फैशन का जलवा बिखेरा है. हिना के अमेजिंग लुक्स के आगे बॉलीवुड डीवा भी कम लगी हैं. हिना खान का अब नया लुक सामने आया है.
Akshay Kumar संग Kapil Sharma का सुबह 4 बजे शूट, फिर हुआ कुछ ऐसा भागे कॉमेडियन
अक्षय कुमार ने भी आइडिया लगाया और सोचा कि शो खत्म होने के बावजूद भी वह आखिर कपिल शर्मा के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन कैसे कर सकते हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कपिल शर्मा संग एक मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Shah Rukh Khan के मन्नत में होगा डबल जश्न, अबराम के बर्थडे़ पर आर्यन को ड्रग्स केस से मिली क्लीनचिट
शाहरुख खान के 'मन्नत' में आज डबल सेलिब्रेशन का माहौल छाया हुआ है. दरअसल, बड़े बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है. वहीं, छोटे बेटे नौ साल के हो गए हैं और वह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
Aryan Khan Drugs Case Timeline: क्रूज पर गिरफ्तारी से कोर्ट में क्लीन चिट तक...जानें आर्यन खान केस में कब, क्या हुआ
2 अक्टूबर 2021 को आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था. कस्टडी में रहने के बाद उन्हें आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था. इस दौरान उनकी जमानत की अर्जी भी कोर्ट ने खारिज की. आर्यन खान और उनके परिवार के लिए यह समय बेहद मुश्किल था. हम बता रहे हैं कि लगभग महीनेभर चले इस मामले में क्या-क्या मोड़ आए थे.
आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट में शाहरुख के बेटे का नाम नहीं
मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान को NCB चार्जशीट में क्लीन चिट मिल गई है. NDPS कोर्ट में शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने चार्जशीट पेश की. दाखिल चार्जशीट में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था.
एयरलाइंस ने किया सतीश कौशिक संग बुरा बर्ताव, बोले- चाहता तो फ्लाइट रोक देता...
एयरलाइंस ने साफ तौर पर बुक की गई सीट के पैसे रिफंड करने से मना कर दिया है. वो कहते हैं कि ये पैसा रिफंड का मामला नहीं है, बल्कि आपकी बात सुनने का मुद्दा है. डायरेक्टर कहते हैं कि ऐसा होने पर वो फ्लाइट रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.