scorecardresearch
 

साइकिल से गिरीं Nargis Fakhri, वीडियो देख फैन्स बोले- Spider-woman, ठीक तो हो न?

नरगिस फाखरी ने जो वीडियोज शेयर किए, उसके कैप्शन में लिखा, "जब आप गिरते हैं (फेल होते हैं), हमेशा उसे स्माइल के साथ स्वागत करें. स्टाइल के साथ भी. हमेशा याद रखें कि आपको खुद को उठाना है और चलते रहना है."

Advertisement
X
नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कान्स फिल्म फेस्टिवल पर किया नरगिस ने डेब्यू
  • साइकिल से गिरीं एक्ट्रेस
  • शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वह एक घटना का शिकार हो गईं, जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दरअसल, नरगिस फाखरी साइकिल से गिर पड़ीं. वह इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने का प्रयास कर रही थीं, जिसमें वह बुरी तरह फेल हुईं. साइकिल से जब नरगिस फाखरी गिरीं तो वह रोई नहीं, बल्कि इसका स्वागत उन्होंने मुस्कुराते हुए किया. इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो बनाया, जिसमें वह खुश होकर साइकिल चलाती नजर आईं. 

नरगिस ने शेयर किया वीडियो
नरगिस फाखरी ने जो वीडियोज शेयर किए, उसके कैप्शन में लिखा, "जब आप गिरते हैं (फेल होते हैं), हमेशा उसे स्माइल के साथ स्वागत करें. स्टाइल के साथ भी. हमेशा याद रखें कि आपको खुद को उठाना है और चलते रहना है. कभी रुकना नहीं है. कभी क्विट नहीं करना है." दरअसल, नरगिस फाखरी अपने एक दोस्त के साथ यूके कंट्रीसाइड में साइक्लिंग के लिए जाती हैं, जिस दौरान वह गिर जाती हैं. पहली फोटो में देखा जा सकता है कि नरगिस फाखरी की साइकिल किनारे पर लगी लड़की से टकरा जाती है, जिसे बाद वह बुरी तरह गिरती हैं. 

वहीं, एक दूसरे वीडियो में नरगिस फाखरी खूब तेजी के साथ साइकिल चलाती हुईं नजर आती हैं. कैमरे में पीछे मुंड़कर देखती हैं और मुस्कुराती हैं. नरगिस फाखरी के ये वीडियोज देख फैन्स उन्हें 'स्पाइडर वुमन' कहने लगे हैं. एक फैन ने पूछा, "मैम, आप ठीक तो हैं न? आप बहुत खराब तरीके से गिरी हैं. पक्का चोट लगी होगी आपको." एक और फैन ने लिखा, "स्पाइडर वुमन हो, चोट तो नहीं लगी न?"

Advertisement

उदय चोपड़ा संग पांच साल रिलेशन में थीं नरगिस फाखरी, बोलीं 'अफसोस है कि...'

नरगिस फाखरी ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है. रेड कारपेट पर वह बेज पिंक नेडो ड्रेस में नजर आईं. हिन्दुस्तान टाइम्स संग अपना एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए नरगिस फाखरी ने कहा, "मैं रेड कारपेट पर वॉक करते हुए नर्वस महसूस कर रही थी, क्योंकि कान्स बहुत बड़ी चीज है. आप सुनिश्चित करते हैं कि हर चीज परफेक्ट तरीके से वहां हो जाए. कोई गलती न हो. आप प्रार्थना करते हो कि आपके पैर के नीचे आपकी ड्रेस न आ जाए, आप गिर न जाओ या कोई भी खराब चीज आपके साथ न हो जाए."

 

Advertisement
Advertisement