फिल्म रैप के जरिए जानिए मंगलवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान का केस लड़ा. इसके अलावा उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में फटी हुई जीन्स में उर्फी स्पॉट हुईं.
सुजैन खान के बर्थडे पर अली गोनी के कजिन अर्सलान का पोस्ट 'हैप्पी बर्थडे डार्लिंग', अफेयर की है चर्चा
अर्सलान और सुजैन के अफेयर की चर्चा है. ऐसे में सुजैन के बर्थडे पर अर्सलान के पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है. अर्सलान ने सुजैन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्लिंग...कामना करता हूं कि तुम्हारा ये साल बेहतरीन हो और तुम्हारी जिंदगी भी.
निया शर्मा ने मधुरिमा तुली पर मारा ताना! कहा- 'मैन बीटर ने विशाल को सिर्फ दुख दिए'
हाल ही में विशाल आदित्य सिंह और निया शर्मा रितेश-जनेलिया के पॉपुलर शो का हिस्सा बने. इस दौरान विशाल ने तो इनडायरेक्टली मधुरिमा पर निशाना साधा वहीं निया शर्मा ने भी मधुरिमा को ताना मारा.
Shahrukh Khan's son Aryan Bail: आर्यन की जमानत पर कल फिर होगी सुनवाई, जेल में कटेगी आज की रात
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान का केस लड़ा. इस केस की सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी. जानते हैं आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई से जुड़े बड़े अपडेट्स...
13 साल की उम्र में गोविंदा की हड्डियों में नहीं थी ताकत, शेयर किया किस्सा
क्या आप जानते हैं कि गोविंदा की जिंदगी में एक ऐसा प्वॉइंट आया था, जब उन्होंने सोचा ही नहीं था कि वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते कभी एक्टर बन पाएंगे? एक इवेंट के दौरान एक्टर ने अपनी हेल्थ को लेकर एक किस्सा शेयर किया.
उर्फी जावेद की फटी जींस देखकर आप भी होंगे हैरान, वायरल हुई तस्वीरें
पैपराजी के कैमरे में इनका एक बार फिर अजीब फैशन सेंस कैद हुआ. उर्फी ने ब्लू जीन्स पहनी थी जो दिखने में काफी अजीब स्टाइल की है. इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा कैरी की.
Shahrukh Khan को नहीं लगता बेटे आर्यन खान को मिलेगी आज बेल, करीबी दोस्त ने बताया मन्नत के अंदर का हाल
मन्नत के अंदर का माहौल काफी गंभीर नजर आ रहा है, ऐसा शाहरुख खान के करीबी दोस्त का कहना है. गौरी और शाहरुख दोनों को ही लगता है कि अभी आर्यन की मुश्किलें आसान नहीं होंगी. मामला लंबे वक्त तक खिंच सकता है.
राजनीति में एंट्री करने को तैयार Kamya Panjabi! कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा
काम्या पंजाबी के राजनीति में आने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो एक्ट्रेस के बयान से ही साफ हो पाएगा. रियल लाइफ में काम्या पंजाबी बेबाक और मजबूत शख्सियत हैं. अगर वे राजनीति में आती हैं तो ये उनके फैंस के लिए ट्रीट होगी.
क्या एक दूसरे संग रिलेशनशिप में थे Rajiv Adatiya और Ishaan Sehgal? रिश्तों पर उठ रहे सवाल
बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया की एंट्री, सच में शो के लिए वाइल्ड साबित हो रही है. राजीव अदातिया की एंट्री के बाद से ही बिग बॉस की टीआरपी का टेंपरेचर हाई होने लगा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस के कई फैन पेजेस पर राजीव और ईशान के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसके बाद फैंस के बीच खलबली मच गई है.