विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की बॉन्डिंग हमेशा उतार-चढ़ाव से भरी रही है. दोनों बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बने थे. इस दौरान दोनों के बीच जो भी कलेश और तनाव था वो नेशनल टीवी पर दिखाया गया था. उस दौरान दोनों की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी. हाल ही में विशाल आदित्य सिंह और निया शर्मा रितेश-जनेलिया के पॉपुलर शो का हिस्सा बने. इस दौरान विशाल ने तो इनडायरेक्टली मधुरिमा पर निशाना साधा वहीं निया शर्मा ने भी मधुरिमा को ताना मारा.
निया ने मधुरिमा पर साधा निशाना
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख के शो लेडीज वर्सेज जेंटलमैन में निया शर्मा ने विशाल आदित्य सिंह से पूछा कि उन्होंने अपने जीवन में कितने कलेश देखे हैं. इसका जवाब देते हुए विशाल ने कहा कि- मेरा कलेश इंडियन टेलिवीजन पर आया है. मालूम है ना आपको. इसपर निया शर्मा ने टॉन्ट मारते हुए कहा कि- तुम्हें एक मैन बीटर मिल गई थी जिसने तुम्हें सिर्फ दुख दिए. भले ही इस संवाद में मधुरिमा तुली का नाम कहीं नहीं लिया गया मगर समझदार के लिए इशारा काफी होता है.
बिग बॉस में हुआ था आदित्य-मधुरिमा का टकराव
आदित्य और मधुरिमा की बात करें तो कपल को एक दूसरे से प्यार तब हुआ था जब वे चंद्रकांता की शूटिंग कर रहे थे. मगर जब कपल नच बलिए में गए तो वहां पर आदित्य और मधुरिमा के बीच का मनमुटाव पहली बार सामने आया. दोनों ने उसमें एक्स-कपल के तौर पर पार्टिसिपेट किया था. इसके बाद बिग बॉस के घर पर तो दोनों के बीच काफी बवाल देखने को मिला. मधुरिमा को घर से एविक्ट कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने विशाल को फ्राई पैन से मारा था.
क्या एक दूसरे संग रिलेशनशिप में थे Rajiv Adatiya और Ishaan Sehgal? रिश्तों पर उठ रहे सवाल
बिग बॉस 15 में घमाशान
बिग बॉस की बात करें तो मौजूदा समय में बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. शो की शुरुआत में कुछ कंटेस्टेंट्स आपस में फिजिकल भी हुए मगर बिग बॉस और सलमान खान की फटकार के बाद अब कंटेस्टेंट्स गेम को धीरे-धीरे समझ रहे हैं. बड़े नाम होने के बाद भी अपनी कुछ हरकतों की वजह से जय भानुशाली और करण कुंद्रा की सलमान ने क्लास ली है. शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर राजीव अदातिया ने एंट्री मारी है जो शो में आते ही अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर सुर्खियों में हैं.