scorecardresearch
 

Film Wrap: राखी पर श्वेता को आई सुशांत की याद, 'टाइगर 3' के सेट से सलमान का फर्स्ट लुक आउट

फिल्म रैप के जरिए जानिए रविवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों कटरीना कैफ संग रूस में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान और कटरीना पिछले हफ्ते ही टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस गए हैं. बचपन की इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन की साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फोटो को साझा कर श्वेता लिखती हैं 'लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे'.

Advertisement
X
 सुशांत सिंग राजपूत, सलमान खान
सुशांत सिंग राजपूत, सलमान खान

फिल्म रैप के जरिए जानिए रविवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों कटरीना कैफ संग रूस में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान और कटरीना पिछले हफ्ते ही टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस गए हैं. बचपन की इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन की साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फोटो को साझा कर श्वेता लिखती हैं 'लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे'.

ब्राउन दाढ़ी-लंबे बाल, 'टाइगर 3' के सेट से सलमान का फर्स्ट लुक वायरल, पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों कटरीना कैफ संग रूस में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान और कटरीना पिछले हफ्ते ही टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस गए हैं और अब शूटिंग के सेट से सलमान खान की कुछ लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

Raksha Bandhan 2021: भाई सुशांत सिंह राजपूत को मिस कर रही हैं श्वेता, साझा की Unseen फोटो

बचपन की इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन की साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फोटो को साझा कर श्वेता लिखती हैं 'लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे'. उन्होंने अपने और सुशांत के निकनेम #GudiaGulshan का हैशटैग भी कैप्शन में ऐड किया है.

अफगानिस्तान के हालात पर झलका वरीना हुसैन का दर्द, कहा- महिलाएं फर्टिलिटी की मशीन बनकर रह जाएंगी

Advertisement

तालिबान के कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान में हालात काफी बिगड़ते नजर आ रहे हैं. तालिबान के खौफ से दुनियाभर में चिंता का माहौल है. दुनियाभर के लोग अफगानिस्तान की जनता की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं. अफगान के लोगों के साथ इंसाफ के लिए आवाज भी उठाई जाने लगी हैं. अफगानिस्तान के बिगड़ते हालातों पर अब उसी देश में जन्मीं सलमान खान की एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने अपनी राय सामने रखी है.

Bhojpuri Song: रिलीज होते ही वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का नया गाना, कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज

Khesari lal Yadav Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. जिसका नाम मंगर के परिछा जईब है. गाने पर रिलीज होते ही हजारों व्यूज हो गए हैं. इसमें आपको एक कपल की अधूरी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी.

Coca Cola गाने पर 62 साल की नीना गुप्ता का डांस देख फैंस हैरान, वायरल हुआ VIDEO

मौजूदा समय में नीना गुप्ता अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए फॉरेन गई हुई हैं. इसी दौरान शूटिंग खत्म होने के बाद और भारत वापस लौटने से पहले वे पार्टी करती नजर आ रही हैं. नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस का अंदाज देख फैंस को चकित कर गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement