फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए जेल में समय काटना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने रामायण की किताब ली है और वे उसे पढ़ रहे हैं. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी नया खुलासा सामने आया है. सुकेश चंद्रशेखर ने कुबूला है कि उन्होंने नोरा फतेही को गिफ्ट में कार दी थी.
जब काजोल ने अजय देवगन संग रिलेशनशिप के बारे में मां तनुजा को बताया, ऐसा था रिएक्शन
अजय और काजोल की क्यूट बॉन्डिंग के चर्चे हमेशा होते रहते हैं. काजोल और अजय देवगन को साथ में पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे से प्यार हो गया था. एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि आखिर उन्होंने मां तनुजा को अजय संग अपने रिलेशनशिप के बारे में कैसे बताया था.
मनी लॉन्ड्रिंग केसः 'जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर कर रहे थे डेट', वकील का दावा
नई रिपोर्ट्स की मानें तो कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के वकील का दावा है कि जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अनंत मलिक इस समय सुकेश चंद्रशेखर को रीप्रिजेंट कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने मीडिया संग बातचीत में यह जानकारी दी. साथ ही कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
जेल में राम-सीता की कहानियां पढ़कर समय काट रहे Aryan Khan, लाइब्रेरी से ली 2 किताबें
आर्थर रोड जेल के अधिकारियों के मुताबिक, आर्यन खान जेल में किताबें पढ़ रहे हैं इनमें धार्मिक किताब भी शामिल है. आर्यन खान ने जेल की लाइब्रेरी से दो किताबें ली हैं. एक है गोल्डन लायन और दूसरी किताब भगवान राम और सीता की कहानियों पर आधारित है.
अक्षय कुमार ने को-स्टार पंकज त्रिपाठी संग शेयर किया VIDEO, भगवान शिव के अवतार में आए नजर
अक्षय की फिल्म OMG का दूसरा पार्ट आ रहा है. पहले पार्ट में जहां अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए थे तो अब फिल्म के दूसरे पार्ट में वे शिव रूप में नजर आएंगे. हाल ही में वे अपने को-स्टार संग भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति शलभ दांग के नाम की मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं. काम्या इस त्योहार को स्पेशल बनाना चाहती हैं. हाथों में मेहंदी लगवाकर उन्होंने वीडियो बनाया है जिसमें बैकग्राउंड में काम्या और शलभ की शादी की एक तस्वीर है.