scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने को-स्टार पंकज त्रिपाठी संग शेयर किया VIDEO, भगवान शिव के अवतार में आए नजर

अक्षय की फिल्म OMG का दूसरा पार्ट आ रहा है. पहले पार्ट में जहां अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए थे तो अब फिल्म के दूसरे पार्ट में वे शिव रूप में नजर आएंगे. हाल ही में वे अपने को-स्टार संग भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार कर रहे भगवान शिव के दर्शन
  • पंकज त्रिपाठी संग शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी कलाकारों में से एक हैं. एक्टर साल में आधा दर्जन के करीब फिल्में करते हैं और हमेशा अपने वर्क कमिट्मेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब अक्षय कुमार धार्मिक भावनाओं से जुड़ी फिल्में एक के बाद एक साइन किए जा रहे हैं. इस कड़ी में नया नाम फिल्म ओह माए गॉड के दूसरे पार्ट का भी जुड़ गया है. अक्षय की फिल्म OMG का दूसरा पार्ट आ रहा है. पहले पार्ट में जहां अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए थे तो अब फिल्म के दूसरे पार्ट में वे शिव रूप में नजर आएंगे. हाल ही में वे अपने को-स्टार संग भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचे. 

अक्षय कुमार की OMG 2 का पोस्टर रिलीज

एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म OMG 2 का पोस्टर रिलीज कर दिया. उन्होंने इसी के साथ फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया जिसमें वे शिव रूप में नजर आ रहे हैं. एक्टर द्वारा ये जानकारी साझा करने के बाद से हर तरफ उनके इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. एक्टर ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे को-स्टार पंकज त्रिपाठी संग महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पहुंचे हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 पंकज संग अक्षय कुमार ने किए भगवान शिव के दर्शन

वीडियो में वे पंकज त्रिपाठी संग स्लो मोशन में चलते नजर आ रहे हैं और वार्तालाप कर रहे हैं. वीडियो अक्षय द्वारा शेयर होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा कि- ब्रह्मांड का प्रारम्भ जहां, ब्रह्मांड का प्रस्थान जहां, आदि और अनंत काल के स्वामी, भगवान महाकाल के आशीर्वाद लेने तपस्वियों की नगरी उज्जैन पहुंचे मैं और मेरे मित्र @pankajtripathi. #OMG2

Advertisement

'याराना' के 40 साल, अमिताभ बच्चन ने बताया भीड़ से भरे स्टेडियम में हुई थी 'सारा जमाना' गाने की शूटिंग

पहले पार्ट को फैंस ने किया था पसंद 

ओह माए गॉड फिल्म की बात करें तो ये मूवी साल 2012 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार के अपोजिट परेश रावल नजर आए थे. भगवान के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए परेश रावल के कैरेक्टर कांजीलाल जी मेहता को बहुत पसंद किया गया था. मगर उनका ये रोल कॉन्ट्रोवर्शियल भी रहा था. अब देखने वाली बात होगी कि इस पार्ट की कहानी क्या है और फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं. फिल्म की शूटिंग उज्जैन में की जा रही है जहां फिल्म की कास्ट शामिल है. 

 

Advertisement
Advertisement