scorecardresearch
 

जब काजोल ने अजय देवगन संग रिलेशनशिप के बारे में मां तनुजा को बताया, ऐसा था रिएक्शन

अजय और काजोल की क्यूट बॉन्डिंग के चर्चे हमेशा होते रहते हैं. काजोल और अजय देवगन को साथ में पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे से प्यार हो गया था. एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि आखिर उन्होंने मां तनुजा को अजय संग अपने रिलेशनशिप के बारे में कैसे बताया था.

Advertisement
X
काजोल, अजय देवगन
काजोल, अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काजोल अजय देवगन की जोड़ी को हो चुके हैं 22 साल
  • मां तनुजा के सामने ऐसे किया था अजय संग काजोल ने रिश्ते का खुिलासा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में देवगन परिवार ऐसा परिवार है जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है. काजोल और अजय की भी पब्लिक अपीयरेंस बहुत ज्यादा नहीं होती और अजय देवगन तो हमेशा से रिजर्व रहना पसंद करते हैं. मगर अजय और काजोल की क्यूट बॉन्डिंग के चर्चे हमेशा होते रहते हैं. काजोल और अजय देवगन को साथ में पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे से प्यार हो गया था. एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि आखिर उन्होंने मां तनुजा को अजय संग अपने रिलेशनशिप के बारे में कैसे बताया था. 

रवीना टंडन के शो में किया था खुलासा 

रवीना टंडन के शो इसी का नाम जिंदगी में जब काजोल अपनी पूरी फैमिली के साथ शो का हिस्सा बनी थीं. काजोल के अलावा शो में अजय देवगन, तनीषा मुखर्जी और तनुजा भी पहुंची थीं. रवीना ने इस दौरान पूछा था कि काजोल ने अपनी मां तनुजा को अजय के बारे में कैसे बताया था. फिर तनुजा ने खुद इस बारे में बताया था कि- काजोल ने मुझसे कहा कि मॉम मैं प्यार में हूं. मैंने कहा ओके. सही है. कौन है वो? काजोल ने कहा मां आपको उसकी आंखें देखनी चाहिए. मैंने कहा कौन है वो? काजोल ने बताया वो अजय है. मैंने पूछा कौन अजय? काजोल ने कहा अजय देवगन. मैंने फिर कहा- वाह, वीरू जी का लड़का!

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

तनुजा ने की थी अजय की तारीफ

Advertisement

तनुजा ने कहा था कि- 'उनके पिता जी एक महान स्टंट डायरेक्टर थे. वे इंडस्ट्री में तब आए जब मुझे काम किए हुए कुछ साल हो गए थे. वो काफी गुड लुकिंग थे. बहुत करिश्माई थे. उनका बेटा अजय उनसे ज्यादा गुड लुकिंग और करिश्माई है.' इसके बाद इसी शो में तनीशा ने भी अजय देवगन के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने मेरे साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाने की बहुत कोशिश की. वे मुझे घुमाने भी ले जाते थे. 

'याराना' के 40 साल, अमिताभ बच्चन ने बताया भीड़ से भरे स्टेडियम में हुई थी 'सारा जमाना' गाने की शूटिंग

साल 1995 में पहली बार मिले थे दो दिल

अजय और काजोल की बात करें तो कपल पहली दफा साल 1995 में हलचल फिल्म के सेट पर मिले थे. दोनों ने कई सारी फिल्मों में साथ में काम किया. वे यू मी एंड हम, ये रास्ते हैं प्यार के, हलचल, गुंडाराज, इश्क और जब प्यार किया तो डरना था जैसी फिल्मों में साथ काम करते नजर आए. दोनों की पिछली फिल्म साथ में तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर थी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो कपल ने साल 1999 में शादी की थी. कपल की शादी को 22 साल हो चुके हैं इस शादी से उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम युग और न्यासा हैं.

Advertisement
Advertisement