पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड लंबी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने बॉलीवुड में खूबसूरत, ऐ दिल है मुश्किल, कपूर एंड सन्स जैसी शानदार फिल्में की हैं. फवाद खान के लुक्स की लड़कियां इतनी कायल हैं कि एक झलक के लिए कुछ भी कर गुजर सकती हैं. फवाद खान कितने टैलेंटेड हैं ये इसी बात से पता चलता है कि इतने सालों से बॉलीवुड से गायब रहने के बावजूद उन्हें लोग भूल नहीं पाए हैं. अपने बेहतरीन अभिनय और पर्सनालिटी की वजह से अभी भी इंडस्ट्री में याद किए जाते हैं.
फवाद खान की वापसी
फवाद खान भी आपकी नजरों से ज्यादा दूर नहीं रह सकते हैं. पाकिस्तानी ड्रामा 'जिंदगी गुलजार है' तो आपको याद ही होगा? जी हां वही टीवी सीरियल जिसने फवाद को देश भर में पॉपुलर कर दिया था. जिस टीवी शो ने फवाद को हमारे देश में स्टार बनाया था, वही अब टीवी शो अब फिर से वापसी कर चुका है. फवाद और सनम सईद की जोड़ी फिर से इस टीवी शो में एक साथ नजर आ रही है.
Urfi Javed ने क्यों पहनी 20 किलो की ग्लास से बनी ड्रेस? बोलीं- हम सब पागल हैं
कहां गायब थे फवाद खान
ये तो हमने आपको बताया ही था कि साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बैन कर दिया था. जिसके बाद से ही वे बॉलीवुड छोड़ पाकिस्तान वापस चले गए थे. लेकिन लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने चाहनेवालों से इंटरेक्ट करते रहते थे. इसमें कोई शक नहीं, अगर कहा जाए कि फवाद को बॉलीवुड को बाय कह पाकिस्तान वापस जाना नहीं पड़ता तो वो आज की तारीख में सरीखे एक्टर्स को टक्कर दे रहे होते. फवाद अपने दमदार लुक्स और प्लीजिंग पर्सनालिटी के जरिए फैंस के दिलों पर तो आज भी राज करते हैं.
Pawan Singh का गाना Zindagi 2 Mulaqaat रिलीज, कश्मीर की वादियों में हुआ शूट
जिंदगी गुलजार है!
बता दें कि पाकिस्तानी टीवी शो 'जिंदगी गुलजार है' को 23 मई से अब जिंदगी नाउ चैनल पर टेलिकास्ट किया जा रहा है. इसे आप टाटा प्ले जिंदगी, डिश जिंदगी एक्टिव और डी2एच जिंगदी एक्टिव पर भी देखा जा सकता है. जिंदगी गुलजार है शो में फवाद और सनम सईद को जारून और कशफ के रोल में खूब पसंद किया गया था. इसका अनाउंसमेंट जिदगी ऑफिशियल के पेज पर किया गया है. जिसके बाद से ही फैन्स फवाद को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए क्रेजी हो गए हैं.