scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अनुष्का-विराट, साड़ी में कंगना रनौत का लुक वायरल

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 अप्रैल 2021, 4:14 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अनुष्का की गोद में बेटी वामिका भी नजर आईं. वहीं कंगना रनौत ने साड़ी में कई फोटोज शेयर की हैं, जो कि चर्चा में बनी हुई हैं. कंगना का फैशन सेंस काफी पसंद किया जा रहा है.

विराट और अनुष्का विराट और अनुष्का

हाइलाइट्स

  • जनवरी 2021 में पेरेंट्स बने हैं अनुष्का-विराट
  • अनुष्का-विराट ने वामिका रखा है बेटी का नाम
  • कंगना रनौत ने साड़ी में कई कैंडिड पोज दिए
  • फोटोशूट के चलते सुर्खियां बटोर रही कंगना
4:14 PM (4 वर्ष पहले)

'इंडियन आइडल 12' के आने वाले एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी नेहा कक्कड़, यह है वजह

Posted by :- Khushboo Vishnoi

वीकेंड पर इस बार जो शो ऑनएयर होगा उसमें नेहा कक्कड़ दिखाई नहीं देंगी. खबरों की मानें तो नेहा कक्कड़ के शो की डेट्स बाकी के दूसरे प्रोजेक्ट्स के साथ क्लैश कर रही थी. उनके अपने कुछ वर्क कमिटमेंट्स थे, जिनको उन्हें पूरा करना था, इसलिए नेहा कक्कड़ ने इस बार के वीकेंड एपिसोड की शूटिंग नहीं की है.

4:13 PM (4 वर्ष पहले)

कॉमेडियन सुगंधा की शादी, बोलीं ऑनलाइन कर सकती हूं लेकिन 10 किलो लहंगा जरूर पहनकर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सुगंधा कहती हैं कि मैंने ज्यादातर शॉपिंग शादी के लिए ऑनलाइन की है. आप यकीन नहीं करेंगे, मैं अपनी शादी के लहंगे के लिए दिसंबर से ही तैयारियों में जुट गई थी. मैं अपने शादी के आउटफिट को लेकर काफी सतर्क हूं. 

2:11 PM (4 वर्ष पहले)

बॉलीवुड की चकाचौंध को नहीं देखें, परफॉर्मेंस से प्यार है तभी यहां आएं: रणवीर सिंह

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कम समय में ही फिल्मों में अपनी खास जगह बनाई. लेडीज वर्सेज रिकी बहल का फ्लर्टी रिकी हो या पद्मावत का अलाउद्दीन ख‍िलजी, रणवीर ने अपने 11 साल के फिल्मी कर‍ियर में कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाई है. हाल ही में एक स्पोर्ट्स ब्रांड के लॉन्च‍िंग सेरेमनी में एक्टर ने बॉलीवुड में युवाओं के कर‍ियर को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. 
 

12:17 PM (4 वर्ष पहले)

जब फैन ने किया अर्शी खान को हाथ पर किस

Posted by :- Monika Gupta
Advertisement
12:15 PM (4 वर्ष पहले)

जब हॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा को लोगों ने बुलाया 'शपरा', एक्ट्रेस ने कही ये बात

Posted by :- Khushboo Vishnoi

उनका कहना है कि जब हॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने कदम रखा था तब लोग उनका सरनेम चोपड़ा ठीक तरह से ले नहीं पाते थे और उन्हें 'शपरा' बुलाते थे. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा, एक्टर कबीर बेदी संग वीडियो कॉल के जरिए जुड़ीं. बता दें कि कबीर बेदी ने 'स्टोरीज आई मस्ट टेल' नाम से एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें वह कहानियां बताएंगे. इस दौरान प्रियंका संग कबीर ने बताया कि उस समय हॉलीवुड में कदम रखना स्टार्स के लिए कितना मुश्किल होता था. 

11:52 AM (4 वर्ष पहले)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस कविता कौशिक बोलीं- लोगों ने उन्हें समझा नहीं

Posted by :- Khushboo Vishnoi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर ममता बनर्जी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसके साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने भी ट्वीट कर उनके बेहतर होने के लिए ट्वीट किया है. वहीं, एक्ट्रेस कविता कौशिक का ट्वीट वायरल हो रहा है.

11:35 AM (4 वर्ष पहले)

18 की हुईं काजोल-अजय की बेटी

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन 18 साल की हो गई हैं. 20 अप्रैल 2003 को उनका जन्म हुआ था. अजय-काजोल की बेटी न्यासा 18 साल की उम्र में सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. 

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना वैक्सीन पर सरकार के फैसले का बॉलीवुड ने किया स्वागत

Posted by :- priya shandilya

कोरोना वायरस के बढ़ते केसेज के बीच सोमवार को सरकार ने एक अच्छी खबर दी. सरकार ने 18 साल से अध‍िक उम्र वाले हर व्यक्त‍ि को कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा कर दी है. सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है. करीना कपूर से लेकर आल‍िया भट्ट तक, सभी ने इस फैसले को सोशल मीड‍िया पर साझा कर खुशी जताई है. 

11:05 AM (4 वर्ष पहले)

इरफान खान के बारे में बेटे ने शेयर करना क्यों किया बंद?

Posted by :- priya shandilya

अभ‍िनेता इरफान खान के निधन को एक साल होने वाला है, लेक‍िन आज भी उनकी पुरानी तस्वीरें एक्टर के होने का एहसास दिलाती है. इरफान की मौत के बाद से उनके बेटे बाब‍िल खान ने लोगों को एक्टर की कई दिलचस्प बातों से वाक‍िफ कराया. उनकी अनसीन फोटोज और उनकी दी हुई सीख के बारे में बाब‍िल अक्सर बातें साझा किया करते थे. पर कुछ समय पहले बाब‍िल ने सोशल मीड‍िया पर पिता से जुड़ी बातों को शेयर करना बंद कर दिया. अब बाब‍िल ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. 

Advertisement
11:05 AM (4 वर्ष पहले)

बेटी को सीने से लगाए अनुष्का

Posted by :- priya shandilya

इंड‍ियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. सभी टीम मैदान पर अपना दमखम लगाने में जुटे हैं. चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख‍िलाफ अपनी जीत दर्ज करने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम मुंबई लौट गई है. सोमवार को RCB के कैप्टन विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए. एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं. 

10:39 AM (4 वर्ष पहले)

एक्टर नकुल मेहता को 2 महीने के बेटे की करानी पड़ी सर्जरी, ये है वजह

Posted by :- Khushboo Vishnoi

जानकी ने इस नोट के जरिए बताया कि जब उन्हें बेटे की सर्जरी के बारे में पता चला तो वह अपने आंसू रोक नहीं पा रही थीं, यह जानकर की अगले तीन दिन में उन्हें बेटे को सर्जरी के लिए तैयार करना है, जिसमें उन्हें 7 घंटे तक बिना दूध पिलाए रखना है, क्योंकि सर्जरी के लिए उन्हें जनरल ऐनेस्थिशिया दिया जाएगा.

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

ऑफ एयर हो जाएंगे ये टीवी शोज!

Posted by :- Monika Gupta

इसी सब के बीच कुछ टीवी शोज के फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर है. टेलीचक्कर की खबर के मुताबिक, शो कुर्बान हुआ, तुझसे है राबता और हमारी वाली गुड न्यूज जो कि अच्छा परफॉर्म कर रहे थे जल्द ही ऑफ एयर होने वाले हैं. खबरें हैं कि ये शोज जून महीने में ऑफ एयर हो जाएंगे. ऐसा क्यों किया जा रहा है इसका कारण भी सामने नहीं आया है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. ऑफिशियली कोई घोषणा नहीं हुई है.
  

7:34 AM (4 वर्ष पहले)

कंगना का साड़ी में ट्रेडिशनल लुक, चर्चा में '10 हजार डॉलर' का पर्स

Posted by :- Monika Gupta

व्हाइट और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ कंगना रनौत ने बैकलेस ब्लाउज पहना है, साथ ही गोल्डन जूलरी कैरी की है. बालों को बांधकर गजरा लगाया हुआ है. इसके साथ ही डार्क रेड लिपस्टिक समेत हल्का मेकअप किया हुआ है. बता दें कि क्लच की कीमत केवल 7500 रुपये है. 'पंगा' एक्ट्रेस ने यह फोटोशूट अपने घर की बालकनी में कराया है.  

Advertisement
Advertisement