scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News: OTT पर रिलीज होगी विद्या बालन की शेरनी? ब्राइड लुक में दिखीं आलिया

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 मार्च 2021, 5:09 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म शेरनी को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट हैं, हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि फिल्म OTT पर रिलीज होगी या फिर सिनेमाघरों में. एक रिपोर्ट के मुताबिक खुद विद्या अभी इस बात पर क्लीयर नहीं हैं कि उनकी फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

विद्या बालन विद्या बालन
5:09 PM (4 वर्ष पहले)

वॉर के सीक्वल में वापस लौटेंगे टाइगर श्रॉफ?

Posted by :- pallavi

जाहिर है कि वॉर में ऋतिक और टाइगर की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था और फैंस दोनों को सीक्वल में दोबारा साथ देखना चाहते हैं. अगली फिल्म में टाइगर के होने पर सवाल उठ रहा था, क्योंकि पहली ही फिल्म में उनके किरदार को दुश्मनों के हाथों मारता हुआ दिखाया गया था. खबर है कि यश राज फिल्म्स टाइगर के किरदार को दोबारा वापस लाने की तैयारी में है. अब टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. 
 

4:55 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रोल हुईं रुबीना द‍िलैक

Posted by :- priya shandilya

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 जीतने के बाद सातवें आसमान पर हैं. अपनी इस जीत के लिए उन्होंने फैंस को कई बार धन्यवाद कहा है, यहां तक क‍ि लाइव आकर उनसे बातें भी की. पर अब रुबीना के एक वीड‍ियो को देख उनकी बनाई हुई इमेज पर आपको भी शक हो सकता है. एयरपोर्ट के बाहर से रुबीना दिलैक का एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पैपराजी को कोई रिस्पॉन्ड नहीं दे रही हैं. उनके इस बर्ताव पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. 

4:54 PM (4 वर्ष पहले)

शादी की 10वीं सालगिरह पर अल्लू अर्जुन ने पत्नी संग किया ताज महल का दीदार

Posted by :- priya shandilya

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की शादी को 10 साल हो गए हैं. इस बेहद खास मौके पर एक्टर ने पत्नी स्नेहा रेड्डी संग अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें दोनों आगरा के ताजमहल के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. सफेद संगमरमर से बने ताजमहल के सामने व्हाइट आउटफ‍िट में कपल की यह फोटो लाजवाब है. फैंस ने उन्हें उनकी शादी के 10वीं वेड‍िंग एन‍िवर्सरी पर ढेर सारी बधाईयां दी है. 

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

शादी के बाद पामेला एंडरसन ने किया घर बेचने का फैसला, लगाई 109 करोड़ कीमत

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड सेलिब्रिटी पामेला एंडरसन अपने मालिबु स्थित घर को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं. पामेला ने मालिबु की प्रतिष्ठित कॉलोनी में स्थित अपने घर को सेल पर चढ़ाने का फैसला किया है. यह घर सोमवार, 8 मार्च से सेल पर होगा. इस खबर की पुष्टि पीपल वेबसाइट ने की है. 

Advertisement
4:12 PM (4 वर्ष पहले)

बचपन से ही जाह्नवी को था डांस का शौक, बर्थडे पर खुशी ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर 6 मार्च को अपना बर्थडे सेल‍िब्रट कर रही हैं. इस खास ओकेजन पर सेलेब्स और फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. उनकी बहन खुशी कपूर ने भी जाह्नवी के बचपन का एक मजेदार वीड‍ियो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. इसी के साथ उन्होंने बहन के लिए अपने प्यार को जाहिर किया है. 
 

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

जब 'परिंदा' के सेट पर जैकी ने अनिल को मारे थे 16-17 थप्पड़

Posted by :- priya shandilya

अन‍िल कपूर और जैकी श्रॉफ बॉलीवुड फिल्मों के हिट ऑन-स्क्रीन बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दोनों ने कई हिट फिल्में दी हैं. पर्दे पर उनकी दोस्ती लोगों को रियल फ्रेंडश‍िप से कभी कम नहीं लगी. और लोगों का यह सोचना है भी बिल्कुल सही, जैकी और अन‍िल आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. ये रील एंड रियल लाइफ बॉलीवुड फ्रेंड्स एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. अपने नए प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट के दौरान दोनों ने एक मजेदार किस्से का जिक्र किया है.

3:05 PM (4 वर्ष पहले)

57 साल के इस एक्टर ने 31 छोटी लड़की से रचाई पांचवी शादी

Posted by :- pallavi

हॉलीवुड फिल्म घोस्ट राइडर के एक्टर निकोलस केज ने पांचवी बार शादी रचा ली है. 57 साल के निकोलस केज ने अपनी 26 साल की जापानी गर्लफ्रेंड रीको शिबाटा संग लास वेगास के Wynn Hotel में शादी की.
 

1:37 PM (4 वर्ष पहले)

तापसी के बाद अनुराग कश्यप का हेटर्स को जवाब

Posted by :- pallavi

आयकर विभाग ने 3 मार्च बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के मुंबई स्थित घर और दफ्तर में छापेमारी की थी. खबर के मुताबिक आयकर विभाग ने शुक्रवार देर रात तक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से 650 करोड़ के टैक्स की अन‍ियमितता के मामले में पूछताछ की है. आईटी की रेड के तीन दिन बाद तापसी पन्नू के अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कड़े जवाब दिए हैं. वहीं अब अनुराग कश्यप का रिएक्शन भी सामने आ गया है. 
 

1:31 PM (4 वर्ष पहले)

तापसी के ट्वीट पर भड़कीं कंगना रनौत

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग किसी से छ‍िपी नहीं है. दोनों में कई बार ट्व‍िटर वार छ‍िड़ी है और कंगना ने कई दफा तापसी को 'सस्ती कॉपी' कहा है. अब तापसी के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद एक्ट्रेस ने अपने ऊपर इल्जामों पर खामोशी को तोड़ा है. उन्होंने सिलस‍िलेवार ट्वीट्स कर सभी तीन मुख्य जांच के बारे में बताया. इसी बहाने उन्होंने बिना कंगना रनौत का नाम ल‍िए उनका भी अपने एक ट्वीट में जिक्र किया. तापसी का यह ट्वीट सामने आया ही था कि कंगना रनौत ने तुरंत उसपर अपना जवाब दे डाला. 

Advertisement
12:38 PM (4 वर्ष पहले)

NCB की चार्जशीट पर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने दिया जवाब

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर सीबीआई और एनसीबी की जांच लगातार जारी है. शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स कनेक्शन मामले में (केस नम्बर 16/20) कोर्ट में चार्जशीट फाइल की. एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े अदालत में खुद चार्जशीट दाखिल करने पहुंचे थे. इस चार्जशीट में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है. चार्जशीट के दाखिल होने के बाद अब रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

11:55 AM (4 वर्ष पहले)

इनकम टैक्स की रेड पर तापसी पन्नू ने ली चुटकी

Posted by :- priya shandilya

आयकर विभाग द्वारा 3 मार्च को बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर छापेमारी की गई. बताया जा रहा था कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी के सिलसिले में की गई है. ताजा अपडेट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने शुक्रवार देर रात तक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से 650 करोड़ के टैक्स की अन‍ियमितता के मामले में पूछताछ की है. इन सबके बीच अब तीन दिन बाद तापसी पन्नू के अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. 
 

11:06 AM (4 वर्ष पहले)

ढोल-नगाड़ों के बीच पगड़ी पहन श्रद्धा कपूर ने किया जोरदार डांस

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मालदीव्स में कज‍िन प्र‍ियांक शर्मा की शादी का जश्न मना रही हैं. पर‍िवार, दोस्त और करीब‍ियों के बीच भाई की शादी में श्रद्धा ने भी बाराती होने का पूरा फर्ज निभाया. भाई की बेस्ट मैन बनने से लेकर बाराती में पगड़ी पहनकर जमकर डांस करने तक, शादी के हर पल का श्रद्धा ने जमकर लुत्फ उठाया है. पगड़ी पहने वेड‍िंग लोकेशन से श्रद्धा की कुछ फोटोज और वीड‍ियोज सामने आई हैं जो कि सोशल मीड‍िया पर वायरल है. 

11:01 AM (4 वर्ष पहले)

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम को सुनाए Knock Knock जोक्स

Posted by :- pallavi

सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी की चर्चा भी खूब होती है. सारा अली खान को उनके Knock Knock जोक्स के लिए भी जाना जाता है. फिल्म कुली नंबर 1 के दौरान सारा ने इन जोक्स को सुनाने की शुरुआत की थी और अब एक बार फिर वह मजेदार अंदाज में काफी खराब जोक्स लेकर वापस आ गई हैं. 

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

कहां हैं जय-माही के गोद लिए बच्चे?

Posted by :- pallavi

टीवी कपल माही विज और जय भानुशाली तीन बच्चों के माता-पिता हैं. माही विजा और जय भानुशाली ने साल 2017 में अपनी कामवाली के दो बच्चों खुशी और राजवीर को गोद लिया था. इसके दो साल बाद साल 2019 में उनके घर बेटी तारा का जन्म हुआ. हाल ही में माही और बेटी तारा को साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था लेकिन उनके साथ खुशी और राजवीर नजर नहीं आए. इसके बाद माही और जय पर सवाल उठाए जाने लगे. तमाम आरोपों और खबरों के आने के बाद अब माही और जय ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर के जरिए सभी को कड़ा जवाब दिया है. इस ओपन लेटर में जय और माही ने आफ कर दिया है कि वह आज भी अपने तीनों बच्चों के माता-पिता हैं. 

Advertisement
9:41 AM (4 वर्ष पहले)

कार्तिक को सीरत में दिखी नायरा की छवि, क्या हो पाएगा मिलन?

Posted by :- pallavi

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सीरत की एंट्री से गोएंका फैमिली के ज्यादातर सदस्य खुश नजर नहीं आ रहे हैं. सीरत की शक्ल बिल्कुल नायरा की तरह है और इस वजह से कार्तिक उनके सपोर्ट में नजर आ रहे हैं. कार्तिक को सीरत में नायरा नजर आ रही है और जाने-अनजाने वे सीरत की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं. हालांकि वे ऐसा करने से बचने की कोशिश भी कर रहे हैं. 

9:10 AM (4 वर्ष पहले)

ब्राइडल लुक में छाया आलिया भट्ट का लुक

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी के लिए चर्चा में हैं. इसमें उनके लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस बीच आल‍िया का ब्राइडल लुक सामने आया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने एक एडवर्ट‍िजमेंट के लिए दुल्हन का गेटअप कैरी किया है. 

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

जाह्नवी कपूर ने कर रखी है शादी की पूरी तैयारी, यहां रचाना चाहती हैं ब्याह

Posted by :- priya shandilya

शादी किसी भी इंसान की जिंदगी का बड़ा दिन होता है और बहुत से लोग इसकी तैयारी बहुत पहले से ही करना शुरू कर देते हैं. जाह्नवी कपूर भी उन्हीं लोगों में से एक हैं. जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी शादी को लेकर अभी से सारी चीजें सोच रखी हैं. 

8:47 AM (4 वर्ष पहले)

फिल्म पोस्टर से गायब, चार्जशीट में बताया आरोपी, खत्म हुआ रिया का बॉलीवुड करियर?

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को एक समय बॉलीवुड की उभरती सितारा के रूप में देखा जा रहा था. सोनाली केबल में उनकी शानदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीता था. उम्मीद जताई गई थी ये एक्ट्रेस भी फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाएगी. अब ऐसा हो सकता था अगर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत नहीं हो जाती. सुशांत ने पिछले साल आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. उनके जाने से पूरा देश तो सदमे में था ही, इसके अलावा रिया चक्रवर्ती की भी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. 

8:46 AM (4 वर्ष पहले)

हिना खान से जाह्नवी कपूर तक, ब्रालेट संग यूं आउटफिट्स मैच कर रहीं एक्ट्रेसेज

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड और टीवी की एक्ट्रेसेज शुरुआत से ही हमें फैशन गोल्स देती आई हैं. क्यूट से लेकर कम्फर्टेबल और ग्लैमरस तक हर तरह के आउटफिट्स हमने एक्ट्रेसेज को कैरी करते देखा है और उन्हें कॉपी भी किया है. अब ब्रालेट के साथ अपने आउटफिट्स को मैच करने का सिलसिला फिल्म इंडस्ट्री में चल निकला है. 

Advertisement
Advertisement