"/> "/> "/>
 
Advertisement

Entertainment News Live: थाली विवाद पर घमासान, आज आएगी सुशांत की विसरा रिपोर्ट

aajtak.in | 18 सितंबर 2020, 10:43 PM IST

जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मनोरंजन इंडस्ट्री में शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या होगा खास. एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल का खुलासा होने के बाद केस में रोजाना नए मोड़ आ रहे हैं. दूसरी तरफ, कंगना रनौत और बॉलीवुड के बीच विवाद को लेकर मुद्दा गरमाता जा रहा है. वहीं टीवी की दुनिया में कई एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव हो गए है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
10:43 PM (5 वर्ष पहले)

रोनित रॉय ने किया संघर्ष के दिनों को याद, 'जूनियर आर्टिस्ट को भी मुझसे बेहतर मानते थे'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रोनित रॉय ने कई मौकों पर अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. अब उन्हीं दिनों के बारे में रोनित ने एक न्यूज पोर्टल को बताया है. रोनित की माने तो एक समय ऐसा भी था जब उन्हें किसी भी शो में लेने से पहले काफी बार सोचा जाता था.वहीं उन से बेहतर तो जूनियर आर्टिस्ट को समझा जाता है. इस बारे में रोनित कहते हैं- मेरे मैनेजर को एक बार कहा गया था- हम रोनित को क्यों कास्ट करें. जूनियर आर्टिस्ट भी उससे बेहतर होते हैं. उस समय मुझे ये समझ नहीं आया था. लेकिन अब जब समझ आता है तो काफी दुख होता है.
 

10:43 PM (5 वर्ष पहले)

अपने ही बयान की वजह से फंसी कंगना, उर्मिला बोलीं- 'असल भारतीयों का शुक्रिया'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब उर्मिला मातोंडकर इस बात से खासा खुश हैं कि लोगों ने गलत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर कंगना पर तंज भी कसा है और अपने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया है. उर्मिला लिखती हैं- असल भारतीय और देश की उस मीडिया का शुक्रिया जो मेरे साथ लगातार खड़ा रहा. फेक आईटी ट्रोल और प्रोपेगेंडा के खिलाफ ये आप सभी की जीत है. मैं आप सभी की कृतज्ञ हूं. जय हिंद

10:43 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम नरेंद्र मोदी ने की अजय देवगन के बेटे युग की तारीफ

Posted by :- sudhanshu maheshwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अजय देवगन को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने उनके बेटे युग की तारीफ भी की क्योंकि उसने साफ पर्यावरण की दिशा में बेहतरीन काम किया. वे ट्वीट कर लिखते हैं- आपकी बधाई के लिए शुक्रिया अजय. मुझे ये देख काफी खुशी हुई कि आपने बेटे युग को प्रकृति में इतनी दिलचस्पी है. उन्होंने अपने जन्मदिन को भी प्रकृति को समर्पित कर दिया. इस उम्र में ऐसी जागरूकता सराहनीय है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले अजय देवगन ने अपने बेटे युग का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर दिखाया था कि उनके बेटे ने बर्थडे पर पौधारोपण किया था.

10:43 PM (5 वर्ष पहले)

एक्सीडेंट के बाद गहरे सदमे में आ गई थीं शबाना, शेयर किया एक्सपीरियंस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

इसी साल जनवरी में शबाना आजमी का रोड एक्सीडेंट हो गया था. गाड़ी में उस समय फरहान अख्तर भी मौजूद थे लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. वहीं शबाना आजमी को काफी चोट आई थी. उनके चेहरे पर भी चोट लगी थी. एक्सीडेंट इतना तेज था कि एक्ट्रेस बेहोश तक हो गई थीं. अब एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान अपने उस एक्सीडेंट के बारे में बताया है. वे कहती हैं- मैं बेहोश हो गई थी. मुझे बताया गया था कि ये काफी भयंकर था. लेकिन मुझे तो लगता है  क्योंकि चोट मेरे दिमाग में लगी थी, इससे ये तो साबित हो गया कि मेरे पास दिमाग है. अब शबाना की यही खासियत है, वे मुश्किल समय में भी खुद को पॉजिटिव रखती हैं और ऐसे मजाक करती रहती हैं.

Advertisement
10:42 PM (5 वर्ष पहले)

क्या बॉलीवुड में कुछ परिवारों की ठेकेदारी? रणवीर शौरी ने कहा ये

Posted by :- sudhanshu maheshwari

आजतक से बातचीत के दौरान रणवीर शौरी ने माना है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म देखने को मिलता है. उनकी नजरों में भी कुछ परिवारों का दबदबा साफ महसूस किया जा सकता है. एक्टर कहते हैं- मैं तो लंबे समय ये मानता हूं कि बॉलीवुड में कुछ परिवारों की ठेकेदारी है. कई स्टार इन लोगों को खुश करने की कोशिश करते हैं. शुरुआत में मैं भी किया करता था. लेकिन फिर छोड़ दिया. मुझे किसी को खुश करने की जरूरत नहीं है.
 

6:53 PM (5 वर्ष पहले)

सुनील ग्रोवर बने टोपी बहू, देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया रिएक्ट

Posted by :- Monika Gupta

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने गोपी बहू कैरेक्टर को री-क्रिएट किया. वो टोपी बहू बनकर घर के काम करते नजर आए. दरअसल, वो अपने शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में टोपी बहू बनकर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है.  टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में देवोलीना ने  कहा- 'हां, मैंने वीडियो देखा और ये वास्तव में मजेदार है. ये मुझे मेरे दोस्तों की याद दिलाता है, जो पहले मुझे सिर्फ मजे के लिए टोपी बहू कहते थे. हम 'एसएनएस' के सीज़न 2 के साथ वापस आ रहे हैं और शो के शुरू होने से पहले हमें वीडियोज, मीम्स के जरिए इतना प्यार मिल रहा है. हमारे शो को ऑफएयर हुए तीन साल हो चुके हैं, लेकिन दर्शक अभी भी हमें याद करते हैं. दर्शकों का यह प्यार ही कारण है कि शो पर इस तरह की मजेदार चीजें बन रही हैं.'
 

6:49 PM (5 वर्ष पहले)

3 आरोपियों को नहीं मिली जमानत

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत का केस में ड्रग्स एंगल को लेकर जांच जारी है. एनसीबी की कार्रवाई जारी है. अब तक ड्रग्स मामले में 6 आरोपी एनसीबी की न्यायिक हिरासत में हैं. शुक्रवार को तीन आरोपियों बसित परिहार, सैमुअल मिरांडा और दिपेश सावंत की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे 29 सितंबर तक टाल दिया है. बसित परिहार, सैमुअल मिरांडा और दिपेश सावंत को जमानत नहीं मिली. 

5:40 PM (5 वर्ष पहले)

कब शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति?

Posted by :- Monika Gupta

मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग में बिजी हैं. वो सेट से लगातार फोटोज शेयर कर रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि सेट पर किस तरह से काम किया जा रहा है. सेफ्टी प्रीकॉशन्स लिए जा रहे हैं. शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अब फैंस के लिए एक गुड न्यूज हैं. शो के ऑन एयर होने की डेट सामने आई है. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा- कौन बनेगा करोड़पति 28 सितंबर को सोनी टीवी पर प्रीमियर होगा. ये शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आएगा. मालूम हो कि कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है. शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है. 

4:40 PM (5 वर्ष पहले)

कूल शील्ड लगाकर कोरोना से बचाव कर रहे अमिताभ बच्चन

Posted by :- pallavi

अमिताभ बच्चन कई दिनों से 'कौन बनेगा करोड़पति 12' की शूटिंग कर रहे हैं. उनके शो के सेट पर सभी की सुरक्षा को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है. अमिताभ बच्चन अपनी शूटिंग की अपडेट हमेशा देते हैं. वह लगभग रोजाना ही ट्विटर और अपने ब्लॉग पर सेट से शूटिंग की तस्वीरें शेयर करते हैं. कुछ समय पहले भी उन्होंने बताया था कि केबीसी के सेट पर पूरा क्रू किस तरह सेफ्टी गाइडलाइन्स को फॉलो कर रहा है.

Advertisement
4:33 PM (5 वर्ष पहले)

टोपी बहू बनकर एंटरटेन कर रहे सुनील ग्रोवर

Posted by :- Monika Gupta

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनका कैरेक्टर गुत्थी काफी फेमस हुआ था. अब वो इन दिनों शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आ रहे हैं. वो लगातार शो से जुड़े प्रोमो शेयर कर रहे हैं. अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में सुनील ग्रोवर टोपी बहू बनकर मेकअप करते हुए और घर के काम करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में सुनील ग्रोवर पहले कागज पर मेकअप लगाते हैं और फिर उस कागज को अपने चेहरे पर लगाते हैं. ऐसे ही वो अपनी मांग भरते हैं. 

4:21 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना के बीच गुरमीत चौधरी ने खत्म की 'द वाइफ' की शूटिंग

Posted by :- priya shandilya

एक्टर गुरमीत चौधरी पिछले दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूट‍िंग के लिए जयपुर गए हुए थे. अब उनकी शूट‍िंग खत्म हो चुकी है और वे फिल्म यूनिट के साथ वापस मुंबई लौट आए हैं. उन्होंने लॉकडाउन में फिल्म की शूट‍िंग सेट से अपने अनुभव साझा किए हैं.  गुरमीत ने कहा- 'पैन्डेमिक में फिल्म को पूरा करना एक चैलेंज था क्योंकि हम मुंबई में शूट नहीं कर रहे थे, हम शहर से बाहर थे. जब आप बाहर शूट‍िंग कर रहे होते हैं तो आपकी सबसे बड़ी चिंता यह होती है क‍ि कहीं आपकी टीम का कोई व्यक्त‍ि कोविड-19 से संक्रमित ना हो जाए और ऐसा हुआ तो फिर सभी को 21 दिन के लिए क्वारनटीन कर दिया जाएगा और शूट होल्ड पर चला जाएगा. यह क्रम आगे बढ़ता जाएगा अगर संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी.'

4:15 PM (5 वर्ष पहले)

साथिया 2 में नहीं होंगी 'राशि'

Posted by :- Hansa Koranga

राशि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुचा हसब्निस साथिया सीजन 2 में नहीं होंगी. रुचा ने आजतक से बातचीत में बताया- मैं साथिया सीजन 2 में नहीं हूं, मेरे लिए डेली सोप करना अब आसान नहीं है क्योंकि मेरी छोटी बच्ची है और मैं मेरा पूरा समय उसी को देना चाहती हूं इसलिए मेरे लिए दोबारा सीरियल में काम करना फिलहाल तो पॉसिबल नहीं है. अभी फिलहाल कैमियो का भी कुछ पता नहीं है बस इतना पता है की मैं कोई ऐसा शूट नहीं कर रही हूं और साथिया सीजन 2 का पार्ट नहीं हूं.

4:14 PM (5 वर्ष पहले)

सामने आया सुशांत-रिया का पुराना वीडियो

Posted by :- Hansa Koranga

आज तक को सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो मिला है. वीडियो में रिया, सुशांत के अलावा एक तीसरा शख्स भी मौजूद है. वीडियो में सुशांत सफेद बोर्ड पर मार्कर से कुछ लिख रहे हैं. सुशांत बोर्ड पर लिख रहे हैं कही-अनकही बातें. इसके साथ सुशांत ने लिखा- RC, SSR, AK. यहां RC का मतलब रिया चक्रवर्ती है, SSR का मतलब सुशांत सिंह राजपूत, हालांकि AK का क्या मतलब है ये अभी मालूम नहीं चला है. जांच एजेंसियों को इस वीडियो से कई सुराग मिलने की उम्मीद है. 

4:09 PM (5 वर्ष पहले)

परिवार संग दुबई में समय बिता रहे संजय दत्त

Posted by :- pallavi

संजय दत्त अब अपने पूरे परिवार के साथ हैं. बहुत लंबे समय के बाद आखिरकार संजय अपने बच्चों शहरान और इकरा से मिल गए हैं. देशभर में लॉकडाउन की वजह से संजय दत्त के दोनों बच्चे मां मान्यता के साथ दुबई में थे. यहां तक कि जब संजय दत्त को कैंसर होंने की बात सामने आई तब सिर्फ मान्यता ही वापस मुंबई आई थीं. भारत में रहते हुए दोनों ने अस्पताल के साथ में चक्कर काटे. लेकिन अब दत्त परिवार एक बार फिर एक हो गया है. 

Advertisement
3:54 PM (5 वर्ष पहले)

दुर्घटना में युवक ने गवाया पैर, सोनू सूद ने ऐसी की मदद

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सोनू से सोशल मीडिया पर एक युवक ने अपनी आपबीती शेयर की थी. युवक ने बताया था कि उसने एक्सीडेंट में अपना एक पैर गवा दिया और उसके पास इतने पैसे नहीं कि वो ऑपरेशन करवा सके. वहीं उसने ये भी बताया कि उसके माता-पिता दर्जी हैं, ऐसे में उनके पास भी इतने पैसे नहीं. अब सोनू ने बिना देर किए सिर्फ एक ट्वीट किया और उस युवक की परेशानी को दूर कर दिया. सोनू ने ट्वीट कर लिखा- आपको इसी हफ्ते नया पैर मिलने जा रहा है, अपने माता-पिता को बता दीजिए. सोनू का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. एक्टर का इस अंदाज में सभी की मदद करना दिल जीत रहा है. लोग सोनू को अपना भगवान मान रहे हैं.

3:53 PM (5 वर्ष पहले)

सैंडलवुड ड्रग केस में फुल एक्शन में CCB, दो और एक्टरों को भेजा समन

Posted by :- sudhanshu maheshwari


एक्टर अकुल बालाजी और संतोष कुमार को CCB ने समन भेजा है. दोनों कलाकारों को शनिवार सुबह 10 बजे CCB दफ्तर पहुंचना होगा. केस में अब इन दो एक्टर्स के खिलाफ भी CCB को कई अहम सुराग मिले हैं, ऐसे में उन पर कई तरह के सवालों की बौछार होने वाली है. वहीं बताया जा रहा है कि इसी मामले में पूर्व कांग्रेस MLA के बेटे युवराज से भी पूछताछ की जानी है. उन्हें भी समन भेज दिया गया है.

3:53 PM (5 वर्ष पहले)

क्या ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में धंस गया बॉलीवुड? जावेद अख्तर ने कहा ये

Posted by :- sudhanshu maheshwari


अब इस बड़े सवाल का जवाब जावेद अख्तर ने दे दिया है. एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने माना है कि ड्रग्स एक बड़ी समस्या है, लेकिन उनकी नजरों में ये तो एक समाजिक बुराई है जो हर फील्ड में देखने को मिल रही है. वे कहते हैं- मैंने सुना है कि नौजवान लोग इस ड्रग का सेवन करते हैं. लेकिन वो सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होता है, ये तो एक समाजिक बुराई है जो हर फील्ड में देखने को मिल रही है. मैंने खुद कभी ड्रग्स नहीं देखे हैं. मुझे तो ये भी नहीं पता कि क्या वैध है और क्या अवैध.

3:16 PM (5 वर्ष पहले)

सनाया इरानी का पति संग बर्थडे सेलिब्रेशन

Posted by :- Monika Gupta

टीवी एक्ट्रेस सनाया इरानी ने 17 सिंतबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने अपने पति मोहित सहगल संग बर्थडे मनाया. मोहित सहगल ने सनाया संग बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसी के साथ मोहित सहगल ने प्त्नी सनाया के लिए एक लव नोट भी लिखा. फोटोज में सनाया और मोहित लिपकिस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री साथ में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. सनाया ने क्वीन डिजाइन का केक कट किया.
 

3:01 PM (5 वर्ष पहले)

तारा सुतार‍िया की फोटो पर बॉयफ्रेंड आदर जैन ने ऐसे क‍िया र‍िएक्ट

Posted by :- priya shandilya

तारा ने एक क्लोज अप फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'मिडनाइट पोलेरॉयड्स'. तारा की इस फोटो पर आदर ने लिखा- 'मिस यू'. आदर का यह स्वीट रिएक्शन दोनों के बीच बॉन्ड‍िंग को दर्शाने के लिए काफी है. आदर के अलावा सिंगर अरमान मल‍िक ने भी ब्लैक हार्ट इमोजीज पोस्ट कर रिएक्ट किया है. बता दें आदर जैन, करीना कपूर और रणबीर कपूर के कज‍िन हैं. 

Advertisement
3:01 PM (5 वर्ष पहले)

सिर पर नारियल लिए दिखीं अनन्या पांडे, शेयर किया ईशान संग काम का अनुभव

Posted by :- Puneet Parashar

अनन्या ने अपना एक वीडिओ और अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें अनन्या पांडे सिर पर नारियल रखे दिखाई पड़ रही हैं और ईशान खट्टर उनकी वीडियो बना रहे हैं. वीडियो में अनन्या के एक्सप्रेशन्स रिकॉर्ड करने की कोशिश ईशान कर रहे हैं क्योंकि वह स्थिर रहकर नारियल को संतुलित करने की कोशिश कर रही हैं.

2:51 PM (5 वर्ष पहले)

कसौटी के बंद होने से दुखी पूजा बनर्जी

Posted by :- Hansa Koranga

पूजा बनर्जी सीरियल कसौटी में निवेदिता बासु का रोल निभा रही हैं. एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा- मैं कसौटी की पूरी टीम को बेहद मिस करूंगी. मैं सैसी निवेदिता बासु को मिस करूंगी. खासकर निवि स्टाइल में साड़ी बांधना. मेरी टीम जो मुझे इस अटायर में तैयार करने में मदद करती थी वो पिछले 5-6 दिनों से रो रही है. मेरी हेयरस्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी टीम ने हमेशा अपना बेस्ट दिया है. मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी.

2:42 PM (5 वर्ष पहले)

रिलीज हुआ Serious Men का ट्रेलर

Posted by :- pallavi

नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक और फिल्म के साथ नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार हैं. डायरेक्टर सुधीर मिश्र की बनाई फिल्म सीरियस मैन का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें नवाजुद्दीन एक आम आदमी के रोल में हैं. ये आम आदमी कुछ बड़ा करना चाहता है और इसके लिए वो दुनिया को बेवकूफ बनाने में भी पीछे नहीं हटता. नवाजुद्दीन इस फिल्म में अय्यन मणि का किरदार निभा रहे हैं. 

2:25 PM (5 वर्ष पहले)

कृति ने इशारों में जताई नाराजगी, कहा- अब ये तुम्हारे बारे में नहीं रहा

Posted by :- priya shandilya

कृति ने लिखा- 'वे आपके लिए लड़ते हैं, उसके बाद वे एक-दूसरे से लड़ते हैं, एक ना रुकने वाली उथल-पुथल, और अब ये तुम्हारे बारे में नहीं रह गया है यह अब उनके बारे में हो गया है. शायद हमेशा से यही था...' कृति का यह पोस्ट कहीं ना कहीं यही इशारा कर रहा है कि सुशांत की मौत के दोष‍ियों को ढूंढने की कार्रवाई अब कुछ और ही जा पहुंची है. लोगों ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई थी और अब धीरे-धीरे वे अपने मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं. 

2:07 PM (5 वर्ष पहले)

आसनसोल के आर्टिस्ट ने बनाया सुशांत सिंह राजपूत का वैक्स स्टैच्यू

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत के वैक्स स्टैच्यू की मांग उनके कुछ फैन्स ने एक पिटीशन के जरिए हाल ही में की और अब उनकी गुहार सुन ली गई है. असनसोल के एक वैक्स स्टैच्यू आर्टिस्ट ने सुशांत सिंह राजपूत का वैक्स स्टैच्यू बनाया है और आज उसका चेहरा लोगों को भी दिखा दिया गया. पश्चिम बंगाल के वैक्स आर्टिस्ट सुकांतो रॉय ने फैन्स के दिल की मुराद को पूरा कर दिया है. 
 

Advertisement
1:36 PM (5 वर्ष पहले)

उर्म‍िला के सपोर्ट में रामगोपाल वर्मा

Posted by :- priya shandilya

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (रामू) भी उर्म‍िला के सपोर्ट में उतर आए हैं. राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया- 'मुझे इसमें नहीं पड़ना है, पर मेरा मानना है कि उर्म‍िला मातोंडकर ने रंगीला, सत्या, कौन, भूत, एक हसीना थी जैसे फिल्मों में जट‍िल किरदारों को निभाकर अपनी विविध प्रतिभाओं को साबित किया है.' बता दें उर्म‍िला ने राम गोपाल वर्मा के साथ रंगीला जैसी हिट फिल्म में काम कर अलग पहचान बनाई थी. दोनों ने इसके अलावा और भी फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रहीं. 

1:05 PM (5 वर्ष पहले)

हलाहल में बेबस बाप का किरदार निभाएंगे एक्टर सचिन

Posted by :- pallavi

सचिन खेडेकर ने ना सिर्फ हिंदी भाषी फिल्मों में काम किया है बल्कि वो 5 से भी ज्यादा भाषाओं की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने साल 2005 में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म Netaji Subhas Chandra Bose : The Forgotten Hero में सुभाष चंद्र बोस का ऐसा शानदार किरदार निभाया था कि आज भी दर्शकों के जहन में वो किरदार जिंदा है.अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हलाहल’ के बारे में बात करते हुए सचिन खेडेकर कहते हैं ‘सबसे पहले तो मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि हमारी फिल्म ‘हलाहल’ एक रियल घटना पर आधारित है.

12:34 PM (5 वर्ष पहले)

क्या बिग बॉस में जाएंगे करण पटेल?

Posted by :- Hansa Koranga

फैंस को ये जानकर दुख होगा कि करण पटेल बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट नहीं करने जा रहे हैं. एक्टर की पीआर टीम ने इसकी जानकारी दी है. पीआर टीम ने साफ कहा कि ये सभी खबरें महज अफवाह हैं. करण पटेल बिग बॉस 14 का हिस्सा नहीं होंगे. वैसे बतौर कंटेस्टेंट तो नहीं लेकिन मेहमान के तौर पर करण पटेल कई बार बिग बॉस हाउस में नजर आ चुके हैं. 

12:33 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत ने शेयर किया राजस्थानी गाना, बोलीं- जाति नहीं गुण है क्षत्रिय

Posted by :- Puneet Parashar

कंगना ने इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "खूबसूरत गाना, मैं राजस्थान से बहुत परिचित हूं क्योंकि मैं वहीं से बिलॉन्ग करती हूं. क्षत्रिय कोई जाति नहीं है, ये एक गुण है, क्षत्रियों का गौरवपूर्ण इतिहास और उनका बलिदान मुझे बहुत भावुक और संवेदनाएं दे जाता है, मैं अपनी मातृभूमि को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हूं और अपनी जिम्मेदारियों का मुझे पूर्णतः एहसास है."

12:30 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने विराट-अनुष्का को दी बधाई, लिखा- आप बहुत अच्छे पेरेंट्स बनेंगे

Posted by :- Puneet Parashar

विराट कोहली ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं." जिसके जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, "शुक्रिया विराट. मैं भी तुम्हें और अनुष्का को शुभकामनाएं देना चाहूंगा. मुझे यकीन है कि आप बहुत अच्छे माता पिता बनेंगे."

Advertisement
12:29 PM (5 वर्ष पहले)

रिया ड्रग्स केस में NCB की छापेमारी, 40 लाख की ड्रग सीज, 500kg बड बरामद

Posted by :- Puneet Parashar

इस छापेमारी में तकरीबन 500 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता की बड जब्त की गई है जिसे बाजार में 6 से 8 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा था. छापे में 30 से 40 लाख रुपये की ड्रग्स सीज की गई है और पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ चल रही है. क्योंकि अभी NCB पूछताछ कर रही है अतः इनके नामों का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

12:23 PM (5 वर्ष पहले)

मशहूर फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता की मौत

Posted by :- priya shandilya

कोलकाता की जानी-मानी फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता की मौत हो गई है. उन्हें साउथ कोलकाता स्थ‍ित अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में मृत पाया गया. शरबरी के पर‍िवारवालों का कहना है कि गुरुवार से ही शरबरी का फोन नहीं लग रहा था. शरबरी के पर‍िवारवालों ने कहा- 'हम गुरुवार को पूरे दिन उससे नहीं मिल पाए. हमें लगा क‍ि शायद वो कहीं गई है. बाद में वह बाथरूम में मिली. हमने तुरंत फैमिली डॉक्टर को बुलाया और उन्होंने उसे मृत घोष‍ित कर दिया. शरबरी बहुत सारी दवाएं ले रही थीं.'

12:15 PM (5 वर्ष पहले)

आमिर खान की बेटी इरा का परफेक्ट 'हैंडस्टैंड'

Posted by :- priya shandilya

पहाड़, झील बैकग्राउंड वाले इस फोटो में इरा हाथों के बल उल्टे पांव खड़ी नजर आ रही हैं. उनका यह परफेकट हैंडस्टैंड देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इरा लिखती हैं- 'मैं ऐसा नुपूर श‍िकारे के लिए देर तक कर सकती हूं, ताकि वो भी मेरे साथ फ्रेम में आए और कोई हमारी फोटो ले ले. पर अभी ये बेबी स्टेप्स हैं राइट?'.

12:11 PM (5 वर्ष पहले)

करण को पीएम मोदी ने बर्थडे विश के लिए कहा शुक्रिया

Posted by :- pallavi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार 17 सितम्बर को अपना 70वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में सोशल मीडिया पर मोदी के चाहने वालों की बर्थडे विश छाई हुई थीं. इस मौके पर बॉलीवुड के स्टार्स ने भी प्रधानमंत्री के प्रति अपना प्यार जाहिर किया और उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाईयां दीं. काफी समय से सोशल मीडिया से गायब चल रहे बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं, जिसका जवाब मोदी ने दिया. इसके जवाब में मोदी ने लिखा, 'बिल्कुल, तुम्हारा सिनेमा को लेकर जूनून बेहद प्यारा है. शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.' मोदी के जवाब को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेना शुरू कर दिया. 

12:11 PM (5 वर्ष पहले)

नेपोटिज्म पर बोलीं उर्मिला मातोंडकर

Posted by :- pallavi

रंगीला फिल्म में अपनी एक्टिंग और डांसिंग का जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कंगना रनौत के साथ जुबानी जंग के बाद बॉलीवुड उर्मिला के सपोर्ट में खड़ा हुआ था. अब उर्मिला ने अपने साथ हुए नेपोटिज्म के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि करियर की शुरुआत में उन्हें भी नेपोटिज्म का समाना करना पड़ा था क्योंकि उस समय कई नए चेहरे भी इंडस्ट्री में लॉन्च हुए थे. 

Advertisement
11:21 AM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 के लिए साथ आएंगी हिना-गौहर!

Posted by :- Hansa Koranga

खबरें हैं कि हिना खान, गौहर खान और मोनालिसा रियलिटी शो बिग बॉस 14 के लिए एक प्रोमो शूट करने वाली हैं. शो 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. कंटेस्टेंट्स को जल्द क्वारनटीन में भेज दिया जाएगा. शो के कई सारे प्रोमो सामने आ चुके हैं.

11:20 AM (5 वर्ष पहले)

खुलने वाला है सुशांत की मौत का राज

Posted by :- Hansa Koranga

आज सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आएगी. विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद एम्स के डॉक्टरों का पैनल सुशांत की मौत के सच पर फाइनल मीटिंग करेगा. विसरा रिपोर्ट से साफ होगा कि सुशांत को जहर दिया गया था या नहीं. इससे पहले कलीना फॉरेंसिक ने अपनी रिपोर्ट में विसरा रिपोर्ट को निगेटिव बताया था.

11:03 AM (5 वर्ष पहले)

'द डेथ ऑन द नाइल' स्टार्स संग नजर आए अली फजल

Posted by :- priya shandilya

अली फजल की गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने फिल्म के कुछ अनसीन फोटोज शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में अली फिल्म की कास्ट के साथ बोट राइड का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. ऋचा चड्ढा ने फिल्म की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'कुछ बड़ा नहीं...बस अली फजल कुछ ग्लोबल स्टार्स संग चिल करते हुए'. नीले सूट में अली फजल का लुक शानदार लग रहा है.  

10:49 AM (5 वर्ष पहले)

सुशांत की फैमिली ने शेयर किए एक्टर के नोट्स

Posted by :- priya shandilya

इन पोस्ट्स में एक्टर्स के कुछ हैंडरिटन नोट्स हैं जिसमें उन्होंने कर‍ियर संबंध‍ित बातें की है. इन्हीं नोट्स में से एक में उन्होंने लिखा- 'समस्याओं को कैसे हल करें' 'सही उत्तर नहीं होता बल्क‍ि बेहतर सवाल होते हैं'. इन नोट्स को साझा करते हुए सुशांत की फैमिली ने कैप्शन में लिखा- 'ड्रग डीलर्स और किलर गैंग के आने से पहले सुशांत की बात सिर्फ कर‍ियर और उनके योगदान पर हुआ करती थी'.

10:43 AM (5 वर्ष पहले)

रणवीर सिंह ने शुरू की जयेशभाई जोरदार की डबिंग, थिएटर्स में होगी रिलीज

Posted by :- Puneet Parashar

रिपोर्ट के मुताबिक, "रणवीर ने डबिंग का काम शुरू कर दिया है और इसी वजह से वो स्टूडियो पर मौजूद थे. उनका वर्क शेड्यूल वापस से सामान्य हो गया है." इस न्यू नॉर्मल में रणवीर ने पूरे एहतियात के साथ काम शुरू कर दिया है. जहां तक उनकी फिल्म जयेशभाई का सवाल है तो इसे जाहिर तौर पर सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
10:18 AM (5 वर्ष पहले)

रिया ड्रग्स केस: NCB की गिरफ्त में बड़ा ड्रग पैडलर, शोविक से कनेक्शन

Posted by :- Puneet Parashar

जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में काम कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई टीम ने गुरुवार को चलाए गए एक ऑपरेशन में बॉलीवुड को हशीस सप्लाई करने वाली चेन धर दबोचा है. ये ऑपरेशन शुक्रवार सुबह तक चला है. बॉलीवुड को ड्रग्स सप्लाई करने वालों में से एक बड़े सप्लायर का नाम राहिल विश्राम है. रिया चक्रवर्ती जिस केस में फंसी हैं उसी मामले की तहकीकात करते हुए समीर वानखेड़े और उनकी टीम को राहिल की डिटेल्स मिलीं जो कि सीधे तौर पर इस नेटवर्क से कनेक्ट होती हैं. जिसके बाद राहिल के वर्सोवा स्थित घर पर छापा मारा गया. गुरुवार को शुरू हुई ये रेड अगले दिन सुबह तक चली जिसके बाद वहां से उच्च क्वालिटी का हशीस (जिसे हिमाचल की मनाना क्रीम नाम से भी जाना जाता है) प्राप्त हुई.

8:42 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत बोलीं- मैं कभी लड़ाकू नहीं रही

Posted by :- pallavi

BMC ने कंगना के 48 करोड़ की कीमत वाले दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया जिसकी तकलीफ को कंगना अब तक भुला नहीं पाई हैं. तब से लेकर अब तक कंगना प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर लगातार महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ निशाना साध रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक और इसी तरह का ट्वीट किया जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया पर ऐसा लगता है कि वह शिवसेना को ही संबोधित करते हुए ये ट्वीट कर रही हैं.

8:41 AM (5 वर्ष पहले)

सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या?

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य खुलने वाला है. जल्द एम्स की फॉरेंसिक टीम एक्टर की मौत की वजह का खुलासा करेगी. आज सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आएगी. विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद एम्स के डॉक्टरों का पैनल सुशांत की मौत के सच पर फाइनल मीटिंग करेगा. इस बैठक में सुशांत की विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बात होगी.

8:40 AM (5 वर्ष पहले)

इंडस्ट्री में घमासान

Posted by :- pallavi

एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत केस मे लगातार सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए लगातार अपनी तरफ से मुहिम चलाई है. अब जब इस केस में ड्रग एंगल सबसे बड़ा बन गया है, तब फिर शेखर सुमन इस सिलसिले में अपनी तरफ से बयान दे रहे हैं. ड्रग विवाद ने बॉलीवुड को अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे में रवि किशन और जया बच्चन जैसे नेताओं ने भी एक दूसरे पर तीखे हमले किए हैं. अब शेखर सुमन ने भी इस पर रिएक्ट किया है.

8:40 AM (5 वर्ष पहले)

अरशद वारसी की बच्चों के पेरेंट्स से अनोखी अपील

Posted by :- pallavi

एक्टर अरशद वारसी अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वे कई मौकों पर ऐसी बात कह जाते हैं कि हर कोई हंसने को मजबूर हो जाता है. लेकिन उनकी एक खासियत है. वे बड़ी-बड़ी बातें भी हल्के अंदाज में हर किसी तक पहुंचा देते हैं. एक बार फिर अरशद ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. इस बार उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अनोखी अपील की है.

Advertisement
8:37 AM (5 वर्ष पहले)

11 सालों से इंडस्ट्री में हैं रकुल प्रीत

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल पर भी जांच की जा रही है. इस मामले में एक्ट्रेस रकुलप्रीत का नाम भी खबरों में आया. अब अपना नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में उनके खिलाफ हो रही मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई. कहा गया है कि क्यों उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement