scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: नए साल पर रिलीज हो रही प्रियंका की फिल्म, कौन बनेगा BB कैप्टेन?

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 नवंबर 2020, 12:10 AM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. जब बिग बॉस द्वारा दिए गए कैप्टेंसी टास्क में कोई भी नतीजा नहीं निकलता है तो, बिग बॉस दूसरा टास्क देते हैं. अब जैस्मिन और कविता के बीच कैप्टेन बनने की रेस जारी है. वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा

हाइलाइट्स

  • हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका
  • नए साल पर रिलीज होगी फिल्म
  • बिग बॉस के घर में कौन होगा इस बार कैप्टेन
  • कविता और जैस्मिन में कैप्टेंसी के लिए जंग जारी
12:10 AM (5 वर्ष पहले)

पठान के लिए फीस नहीं सीधे प्रोफेट में हिस्सा मांगेंगे शाहरुख खान!

Posted by :- sudhanshu maheshwari

खबरों के मुताबिक शाहरुख का प्रोफेट में 45 फीसदी हिस्सा होने वाला है. अगर ये सच हो जाता है तो पठान में शाहरुख की फीस बहुत ज्यादा होना तय है. आसान शब्दों में अगर फिल्म 100 करोड़ कमाती है तो शाहरुख उसमें से 45 करोड़ रुपये ले लेंगे.

12:10 AM (5 वर्ष पहले)

गाली-गलौज के डर से सैफ नहीं लिखेंगे ऑटोबायोग्राफी?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बताया जा रहा है सैफ अली खान को ऑटोबायोग्राफी लिखने का मन तो है, लेकिन उन्हें इस बात का डर सता रहा कि उनकी किताब पर कई लोग नकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे. एक पॉडकास्ट में सैफ ने कहा है- मुझे सच में अभी नहीं पता है अगर मैं लोगों की गाली-गलौज के लिए तैयार हूं या नहीं. किताब लिखते समय काफी काम करना पड़ता है. और फिर आपको सच्चाई भी बतानी पड़ती है जो कई लोगों को परेशान कर सकती है.

12:10 AM (5 वर्ष पहले)

कपिल के शो पर पहुंचे सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

खबर आ रही है कि उस नए गाने को प्रमोट करने के लिए पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल कपिल शर्मा शो पर पहुंचे हैं. लेकिन ये खबर कितनी पक्की है ये बता पाना मुश्किल है क्योंकि सोशल मीडिया वायरल फोटो को देख सिर्फ ऐसे कयास ही लगाए जा रहे हैं. फोटो में दोनों सिद्धार्थ और शहनाज किसी सेट पर खड़े दिख रहे हैं. 

12:09 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को जया भानुशाली की नसीहत

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जय भानुशाली ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसा ट्वीट किया है जो इस समय वायरल हो चुका है. ट्वीट में जय ने लिखा है- जो भी कंपनी कोरोना की वैक्सीन तैयार कर रही है, वो जल्दी लोगों तक उसे पहुंचाए. अब हमे तो कोरोना का डर रहा नहीं है. अभी लॉन्च करोगे तो इज्जत रहेगी नहीं तो कुछ टाइम के बाद बॉरगेनिंग शुरू हो जाएगी. लोग बोलने लगेंगे कि देना है तो दो वरना बहुत बैठे हैं.

Advertisement
8:11 PM (5 वर्ष पहले)

क्यों हुआ कृष्णा श्रॉफ का ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड ने पोस्ट में दिया हिंट

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ हाल ही में अपने ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा में रहीं. कृष्णा श्रॉफ का उनके बॉयफ्रेंड इबान हायम के साथ ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद कृष्णा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इबान की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थी. साथ ही उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वो उन्हें इबान की तस्वीरों में टैग नहीं करें.

8:10 PM (5 वर्ष पहले)

Chhat Puja 2020: छठ गाने से पहले अक्षरा को मां ने किया तैयार, सामने आया मेकिंग वीडियो

Posted by :- Puneet Parashar

नहाय खाय के साथ ही छठ पूजा (Chhath) के महापर्व का आगाज हो चुका है. गुरुवार के दिन देशभर में लोग छठ पूजा का पर्व मना रहे हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह का छठ गीत उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. गाने को अब तक लाखों हिट्स मिल चुके हैं.

5:26 PM (5 वर्ष पहले)

KBC: जिसने बालश्रम के चंगुल से 70 हजार बच्चों को छुड़ाया, अमिताभ ने किया उन्हें सलाम

Posted by :- Puneet Parashar

कौन बनेगा करोड़पति के इस शुक्रवार के एपिसोड में भी हर बार की तरह एक कर्मवीर हॉटसीट पर विराजमान होंगी. इस बार केबीसी में अमिताभ जिस कर्मवीर से दर्शकों को रूबरू करवाएंगे उनका नाम है अनुराधा भोसले. उन्होंने हजारों बच्चों को चाइल्ड लेबर यानि बाल श्रम से आजादी दिलाई है और वह इसी मिशन में लगातार जुटी हुई हैं.

5:26 PM (5 वर्ष पहले)

करीना का तुषार कपूर के नाम पोस्ट, 'हैप्पी बर्थडे पुराने दोस्त और को-स्टार'

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर 20 नवंबर को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. तमाम स्टार्स और सेलेब्रिटीज ने तुषार को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इसी क्रम में करीना कपूर खान ने भी अपने पुराने दोस्त को तुषार कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. करीना कपूर खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है.

5:24 PM (5 वर्ष पहले)

अमेरिकन सिंगर बॉबी ब्राउन बेटे का निधन, पत्नी-बेटी की बाथटब में डूबकर हुई थी मौत

Posted by :- Puneet Parashar

अमेरिकन सिंगर बॉबी ब्राउन जूनियर के 28 वर्षीय बेटे की मौत हो गई है. लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा घटनास्थल से जुड़ी कुछ जानकारियां लॉस एंजेलिस टाइम्स को उपलब्ध कराई गई हैं. LA पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर पर बुधवार को बॉबी के बेटे की डेडबॉडी पाई गई. 

Advertisement
4:45 PM (5 वर्ष पहले)

गांधीगिरी सिखाने वाला डायरेक्टर, जिसने एक नहीं दो बार बदली संजय दत्त की किस्मत

Posted by :- pallavi

राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं. साल 2003 में मुन्नाभाई एमबीबीएस से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड को कई बढ़िया फिल्में दी हैं. हिरानी फिल्मों में बेहतरीन निर्देशन और बढ़िया कहानी को दिखाते ही है, साथ ही उन्होंने बहुत के बड़े एक्टर्स की किस्मत को भी पलटा है. लेकिन एक सुपरस्टार जिसके करियर की गाड़ी हिरानी ने एक नहीं बल्कि दो बार पटरी पर लायी है, वो हैं संजय दत्त.

3:44 PM (5 वर्ष पहले)

कैप्टेंसी टास्क में पति-पत्नी के बीच ठनी

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में गुरुवार के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क दिया गया. इस टास्क में आखिर में जैस्मिन भसीन और कविता कौशिक रेस में बची हैं. दोनों बराबर से टक्कर दे रही हैं. लेकिन इस टास्क के दौरान कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बीच मतभेद देखने को मिले. शो की सबसे क्यूट जोड़ी के बीच इस टास्क में ठनाठनी हो गई. दोनों के मत मिल नहीं रहे थे. दरअसल, ये सब तब शुरू हुआ जब रुबीना जैस्मिन से गेम प्लान डिस्कस कर रही होती हैं.
 

3:44 PM (5 वर्ष पहले)

अनुपमां का जलवा बरकरार

Posted by :- Monika Gupta

इस बार टीआरपी में खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है. वहीं बड़े रियलिटी शो बिग बॉस और कौन बनेगा करोड़पति अभी भी इस रेस से बाहर हैं. राजन शाही का शो अनुपमां लंबे समय से पहले नंबर पर बना हुआ है. इस हफ्ते भी शो ने अपनी पकड़ बनाई हुई है. शो की स्टोरी लाइन फैंस को पसंद आ रही है. सीरियल को 8547 इंप्रेशन मिले हैं. इंडियाज बेस्ट डांसर चौथे नंबर पर आ गया है. शो की टीआरपी दूसरे नंबर से सीधे चौथे पर आ गई है. सीरियल को 5411 इंप्रेशन मिले हैं.

2:55 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत को ट्रिब्यूट देंगी अंकिता!

Posted by :- Monika Gupta

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता लोखंडे एक अवॉर्ड फंक्शन में एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देंगी. ये अवॉर्ड फंक्शन उसी चैनल पर आएगा जिस पर शो पवित्रा रिश्ता आता था. परफॉर्मेंस की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. लेकिन ये सभी के लिए इमोशनल मोमेंट होगा, जब अंकिता सुशांत सिंह राजपूत की मेमोरीज को री-क्रिएट करेंगी. 
 

2:29 PM (5 वर्ष पहले)

मालदीव में एली अवराम-दिशा पाटनी का हॉलीडे

Posted by :- pallavi

कोरोना वायरस की वजह से लगा लॉकडाउन देशभर में जब से हटा है स्टार्स घर से बाहर निकलकर काम पर तो जा ही रहे हैं, साथ ही छुट्टियां भी मना रहे हैं. ज्यादातर स्टार्स मालदीव्स में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट एली अवराम भी मालदीव में छुट्टियों के मजे ले रही हैं. एली के अलावा इन दिनों दिशा पाटनी भी बीच पर समय बिता रही हैं. दिशा भी मालदीव्स में हैं. उन्होंने हाल ही में ब्लू कलर की बेहद क्यूट बिकिनी पहनी हुई हैं. इस फोटो में दिशा की अदाएं फैन्स का दिल जीत रही हैं.
 

Advertisement
2:05 PM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस पर भड़की नैना सिंह

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में नैना सिंह ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली. शो में उनकी जर्नी ज्यादा लंबी नहीं रहीं. अब शो से बाहर निकलने के बाद नैना सिंह बहुत नाराज हैं. उनका कहना है कि उन्होंने शो में बहुत कुछ दिया, लेकिन बिग बॉस ने कुछ नहीं दिखाया. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, नैना सिंह ने कहा- 'हर कोई अपने हिसाब से गेम खेलना चाहता है. कोई सहानुभूति तो कोई विक्टिम कार्ड का इस्तेमाल करता है. मेरी जर्नी के बारे में मुझे जो सबसे खराब चीज लगी वो ये कि जहां भी मैंने पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी, जैसे मास्क टास्क, उसे दिखाया ही नहीं गया.' 
 

1:33 PM (5 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर काम मांग रहे अनुपम खेर के बेटे सिकंदर

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के बेटे और एक्टर सिकंदर खेर सोशल मीडिया की मदद से काम मांग रहे हैं. सिकंदर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने काम मांगा है. माना जा रहा है कि अब उनके पास काम नहीं है उन्हें काम चाहिए. सिकंदर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ''मुझे काम चाहिए. मैं हंस भी सकता हूं.''

1:04 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में प्रभुदेवा ने की सीक्रेट वेडिंग 

Posted by :- Monika Gupta

कोरियोग्राफर प्रभुदेवा सितंबर महीने में बिहार बेस्ड फिजियोथेरेपिस्ट से शादी के बंधन में बंधे. सोर्स ने IndiaToday.in.को ये जानकारी दी. ये शादी प्रभुदेवा के मुंबई रेजिडेंस में हुई. कपल इन दिनों चन्नई में रह रहा है. प्रभुदेवा ने इतने दिनों से अपनी शादी को सीक्रेट रखा हुआ है. प्रभुदेवा फिजियोथेरेपिस्ट  से तब मिले जब वो उनके पास अपनी बैक पेन के ट्रीटमेंट के लिए गए थे. यहीं से दोनों के बीच लाइकिंग शुरू हुई.
 

1:02 PM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी एकता कपूर, मिर्जापुर के मुन्ना भैया संग आएंगी नजर

Posted by :- Puneet Upadhyay

हमेशा से ही बिग बॉस का शो स्टार्स के लिए प्रमोशन्स का फेवरेट स्पॉट रहा है. बड़े सेलेब्स सलमान खान के इस शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे हैं. अब इस शो में पहली बार टीवी क्वीन एकता कपूर नजर आने जा रही हैं. एकता कपूर अपनी अपकमिंग टीवी सीरीज बिच्छु का खेल के प्रमोशन के सिलसिले में शो में एंट्री मारेंगी. उनके साथ शो में मिर्जापुर के मुन्ना भैया यानी एक्टर दिव्येंदु शर्मा भी नजर आएंगे.

12:40 PM (5 वर्ष पहले)

पार्थ समथान ने शेयर की पहले फोटोशूट की तस्वीर

Posted by :- pallavi

पार्थ की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. अब उन्होंने अपने फैन्स के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. यह फोटो पार्थ के पहले फोटोशूट से है. इस फोटो में व्हाइट ब्लेजर और ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप्स वाली शर्ट पहने पार्थ काफी हैंडसम लग रहे हैं. फोटो को देखकर साफ है कि पार्थ शुरुआत से ही इंडस्ट्री में छाने के लिए तैयार थे और उनका ट्रांसफॉर्मेशन भी कमाल है.

 
Advertisement
11:55 AM (5 वर्ष पहले)

मलाइका अरोड़ा का धर्मशाला में वेकेशन

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के फैशन सेंस को हर कोई फॉलो करना चाहता है. हर कोई उनसे फिटनेस टिप्स लेना चाहता है. एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. मलाइका के फोटोज भी अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में मलाइका धर्मशाला वेकेशन पर गई थीं. धर्मशाला वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मलाइका ने यहीं पर दिवाली सेलिब्रेट की थी. बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी उनके साथ थे. मलाइका ने अपने वेकेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं. एक्ट्रेस करीना कपूर खान और तैमूर अली खान भी उनके साथ थे. मलाइका ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो तैमूर और करीना के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

11:20 AM (5 वर्ष पहले)

कॉल सेंटर में मिर्जापुर के गुड्डु पंडित ने की नौकरी

Posted by :- pallavi

कमाई इंसान की जिंदगी का कटु सत्य है. अपने आप को पालने, परिवार को संभालने या फिर किसी ट्रिप पर ही जाने के लिए इंसान को पैसे कमाने ही पड़ते हैं. बॉलीवुड स्टार्स इंडस्ट्री के सबसे आमीर लोगों में से क्यों ना हो लेकिन शुरुआती दिनों में उन्होंने भी स्ट्रगल किया था और आम नौकरियों से पैसे कमाए थे. अब अली फजल ने बताया है कि उनकी पहली सैलरी क्या थी. अली फजल ने ट्वीट किया कि उनकी पहली सैलरी 8000 रुपये थी. यह पैसा उन्होंने 19 साल की उम्र में कॉल सेंटर में काम करके कमाए थे. उन दिनों अली कॉलेज में पढ़ा करते थे और कॉलेज की फीस भरने के लिए उन्होंने कॉल सेंटर में नौकरी की थी. 

10:38 AM (5 वर्ष पहले)

नमक इस्क का सीरियल में नजर आयेंगे आमिर

Posted by :- pallavi

टीवी सीरियल ये जादू है जिन का में अहम किरदार निभाने के बाद एक्टर आमिर सलीम खान अब आने वाले सीरियल नमक इस्क का में काम करने को तैयार हैं. श्रुति शर्मा और आदित्य ओझा स्टारर यह शो जल्द ही टीवी पर आने वाला है और आमिर इसमें आदित्य के बड़े भाई का किरदार निभाने वाले हैं. यह दोनों भाई एक ही लड़की के प्यार में पड़ जाएंगे.

10:00 AM (5 वर्ष पहले)

जान ने कविता पर डाला तेल

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के घर में गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क दिया. इस टास्क में जैस्मिन भसीन, अली गोनी, एजाज खान और कविता कौशिक दावेदार थे. इन चारों के बीच ये टास्क हुआ. इस टास्क में चारों पुराने कैप्टेन (जैस्मिन भसीन, अली गोनी, एजाज खान और कविता कौशिक) को बॉक्स में बैठना था. बाकी घरवालों को उन्हें डिस्टर्ब करना था और बॉक्स से बाहर निकालना था. इस टास्क को लेकर जान बहुत एक्साइटेड थे. और वो कविता कौशिक को बॉक्स से बाहर निकालना चाहते थे. जान ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. उन्होंने कविता के ऊपर तेल की पूरी बोतल डाल दी. और वो लगातार कविता पर स्प्रे करते नजर आए. अली गोनी भी कविता पर स्प्रे कर रहे थे. पूरे टास्क में निक्की ने जान को बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन जान माने नहीं. वो बोलते हैं कविता कैप्टन नहीं चाहिए, लाल मिर्च लेकर आ...

9:46 AM (5 वर्ष पहले)

दिवाली गिफ्ट में जान की मां ने निक्की के लिए भेजा था कंबल!

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के घर में निक्की तंबोली और जान कुमार सानु के बीच के इक्वेशन कई बार बदले हैं. दोनों कभी बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं, तो कभी दोनों एक-दूसरे सामने खड़े हो जाते हैं. जान की मां रीता भट्टाचार्य भी शो को बहुत करीब से फॉलो कर रही हैं. वो पहले भी निक्की और जान की इक्वेशन पर बात कर चुकी हैं. अब नई रिपोर्ट्स हैं कि जान की मां ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर निक्की के लिए कंबल भेजा था. लेकिन जब निक्की ने जान पर किस करने को लेकर इल्जाम लगाए तो जान की मां ने अपना माइंड बदल लिया. उन्होंने निक्की को कंबल भेजने के लिए बिग बॉस की टीम को मना कर दिया. 

Advertisement
9:14 AM (5 वर्ष पहले)

न्यू ईयर पर रिलीज हो रही प्रियंका की ये हॉलीवुड मूवी, यूनिक लुक में आ रहीं नजर

Posted by :- Puneet Upadhyay

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने देखते ही देखते हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पांव जमा लिया है. एक्ट्रेस पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुकी हैं और एक बार फिर से अपनी नई हॉलीवुड फिल्म लेकर आ रही हैं. फिल्म का नाम वी कैन बी हीरोज है. हाल ही में उन्होंने फिल्म का टीजर शेयर किया है जिसमें उनके किरदार का लुक भी नजर आ रहा है. एक्ट्रेस फिल्म में बेहद यूनिक अंदाज में नजर आ रही हैं. 

9:06 AM (5 वर्ष पहले)

रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई

Posted by :- pallavi

सुष्मिता सेन ने गुरूवार को अपना 45वां जन्मदिन मनाया. उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए बेटियों से लेकर मां और बॉयफ्रेंड सभी ने भरपूर कोशिश की और कामयाब भी हुए. सुष्मिता के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया. रोहमन ने सुष्मिता के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है जिसमें वह सुष्मिता को किस कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by rohman shawl (@rohmanshawl)

8:25 AM (5 वर्ष पहले)

कविता-जैस्मिन में कैप्टेंसी को लेकर जंग

Posted by :- Monika Gupta

टास्क में जैस्मिन, कविता , अली गोनी और एजाज के बीच टक्कर देखने को मिलती है. अब क्योंकि एजाज के कंधे में चोट लगी है, ऐसे में पवित्रा उनका प्रतिनिधित्व करती दिख जाती हैं. टास्क के तहत चारों दावेदारों को अलग-अलग कार्टन में बंद कर दिया जाता है. अब जो भी कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा समय तक उस कार्टन में रहेगा, वो नया कैप्टन बन जाएगा. अब घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी कुछ पॉवर दी गई हैं. वे अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट भी कर सकते हैं और वे किसी को परेशान भी कर सकते हैं. ऐसे में टास्क के दौरान जान कुमार, कविता पर अच्छे से अपनी भड़ास निकालते हैं. वे कभी मिर्च का स्प्रे करते हैं तो कभी तेल फेंक रहे होते हैं. खैर टास्क आगे बढ़ता है और अंत में कविता कौशिक और जैस्मिन के बीच ये लड़ाई रह जाती है. अब कौन घर का अगला कैप्टन बनेगा, ये आने वाले एपिसोड में साफ हो जाएगा. 

8:07 AM (5 वर्ष पहले)

रुबीना से शादी कर अभिनव को हुए ये पांच बड़े फायदे

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस सीजन 14 में रुबीना और अभिनव के रूप में एक जोड़ी ने एंट्री मारी थी. उम्मीद के मुताबिक ये जोड़ी अभी तक काफी मजबूती से अपना गेम दिखा रही है. वूट की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जैस्मिन बता रही हैं कि अभिनव ने उन्हें सफल शादी को लेकर क्या बताया था. जैस्मिन के मुताबिक अभिनव ने उन्हें शादी के पांच फायदे बताए थे. अभिनव के मुताबिक रुबीना से शादी करने के बाद उनका स्लीपिंग पैटर्न काफी सुधर गया है. अब वे टाइम पर सोते हैं और टाइम पर ही उठ जाते हैं. ऐसे में उनकी जिंदगी में काफी अनुशासन आ गया है.
 

Advertisement
Advertisement