बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक अमिताभ बच्चन का परिवार या बच्चन परिवार हमेशा से ही देशभर के प्रशंसकों को आकर्षित करता रहा है. जया बच्चन से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक पूरा परिवार ही पॉपुलर है. बच्चन परिवार को 'बॉलीवुड रॉयल्टी' के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन इस बॉलीवुड ग्लैमर और चमक-दमक के पीछे आखिर बच्चन परिवार कैसा है? उनके दामाद और अभिनेता कुणाल कपूर ने बता दिया है.
'आम परिवार जैसा ही है' - कुणाल
गौरतलब है कि बच्चन परिवार में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसे सुपरस्टार शामिल हैं. लेकिन उनका परिवार आम भारतीय परिवार जैसा ही है. एक इंटरव्यू में कुणाल कपूर ने बताया कि ईमानदारी से कहूं तो बच्चन फैमिली किसी भी अन्य घर की तरह ही है. यह किसी भी दूसरे घर से बहुत अलग नहीं है.
बता दें कि अभिषेक के अलावा अमिताभ और जया, श्वेता बच्चन के भी माता-पिता हैं. अभिषेक की बेटी आराध्या स्कूल में है, जबकि श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा अपने पिता निखिल के बिजनेस में मदद करती है. इस बीच श्वेता के बेटे अगस्त्य नंदा अपने दादा-दादी के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं.
अमिताभ बच्चन के दामाद हैं कुणाल
आपको बता दें कि कुणाल कपूर की शादी अजिताभ बच्चन और रमोला बच्चन की बेटी नैना बच्चन से हुई है. अजिताभ अमिताभ बच्चन के भाई हैं, जो अभिनेता से पांच साल छोटे हैं. अपने सुपरस्टार भाई से अलग अजिताभ एक बिजनेसमैन हैं और कई साल पहले लंदन चले गए थे. कुणाल कपूर की शादी 9 फरवरी 2015 को हुई थी. नैना और कुणाल दोनों का एक बेटा भी है. नैना बच्चन एक इनवेस्ट बैंकर हैं. वहीं कुणाल ने रंग दे बसंती, लागा चुनरी में दाग, डियर जिंदगी और डॉन जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में कुणाल सैफ अली खान की फिल्म ज्वैल थीफ में नजर आए हैं.