scorecardresearch
 

Film wrap: अल्लू अर्जुन को मिला बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड, नहीं रहीं फ‍िल्म 'आनंद' की एक्ट्रेस सीमा देव

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. बेस्ट हिंदी फिल्म 'सरदार उधम' बनी है. वहीं, आलिया भट्ट और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. इस बार पहली बार अवॉर्ड में आलिया भट्ट, कृति सेनन, विक्की कौशल, और पल्लवी जोशी ने भी जगह बनाई है. इसके अलावा हिंदी और मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव अब हमारे बीच नहीं रहीं. 

'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान का पूजा बन जाना क्यों फनी नहीं नजर आता!
आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल बस कुछ ही दिन में रिलीज होने वाला है. पिछली फिल्म में काल्पनिक लड़की 'पूजा' बनकर वो लोगों से फोन पर बातें कर रहे थे. इस बार आयुष्मान ने पूजा बन भी गए हैं. लेकिन ट्रेलर से ही उनके इस किरदार में कई दिक्कतें नजर आती हैं.

69th National Film Awards 2023: बेस्ट हिंदी फ‍िल्म 'सरदार उधम', आलिया- कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस, 'पुष्पा' का जलवा कायम
69th National Film Awards 2023: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. बेस्ट हिंदी फिल्म 'सरदार उधम' बनी है. वहीं, आलिया भट्ट और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है. 

झगड़ा खत्म! कंगना रनौत से पैचअप करने वाले हैं करण जौहर? दिया हिंट
करण जौहर और कंगना रनौत के बीच की अनबन को इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. लेकिन हाल ही में करण के दिए एक बयान से इस पर विराम लगता दिख रहा है. ये पूरा विवाद 6 साल पुराना है. ये तब शुरू हुआ था, जब कंगना अपनी फिल्म रंगून का प्रमोशन करने करण के चैट शो कॉफी विद करण पर गई थीं. 

Advertisement

Seema Deo Passed Away: नहीं रहीं फ‍िल्म 'आनंद' की एक्ट्रेस सीमा देव, जिसे राजेश खन्ना- अमिताभ बुलाते थे 'भाभी'
Seema Deo Death: हिंदी और मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव अब हमारे बीच नहीं रहीं. लंबी बीमारी के बाद सीमा का उनके बांद्रा स्थित घर में निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन संग फिल्म आनंद में भी दिखी थीं. सीमा के निधन से फैंस और सेलेब्स को गहरा सदमा लगा है. 

Exclusive: न्यूज रूम में हुई Elvish Yadav की एंट्री, तीखे सवाल, मचा धमाल
बिग बॉस के घर में एल्विश यादव ने धमाल मचाया लेकिन अगर उनकी एंट्री न्यूज रूम में हो जाए तो क्या होगा? ऐसा हो गया जब स‍िस्टम को हिलाने आज तक के न्यूजरूम में घुसे एल्विश यादव फि‍र उन पर हुई तीखे सवालों की बौछार. देखिए एक खास मुलाकात बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर के साथ.

 

Advertisement
Advertisement