scorecardresearch
 

Seema Deo Passed Away: नहीं रहीं फ‍िल्म 'आनंद' की एक्ट्रेस सीमा देव, जिसे राजेश खन्ना- अमिताभ बुलाते थे 'भाभी'

Seema Deo Death: हिंदी और मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव अब हमारे बीच नहीं रहीं. लंबी बीमारी के बाद सीमा का उनके बांद्रा स्थित घर में निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन संग फिल्म आनंद में भी दिखी थीं. सीमा के निधन से फैंस और सेलेब्स को गहरा सदमा लगा है.

Advertisement
X
एक्ट्रेस सीमा देव की फिल्म का सीन
एक्ट्रेस सीमा देव की फिल्म का सीन

Seema Deo Passed Away: सिनेमाजगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है. आनंद और कोरा कागज जैसी फिल्मों में काम करने वाली मशहूर एक्ट्रेस सीमा देव का निधन हो गया है. 80 की उम्र में सीमा देव ने आज सुबह ( 24 अगस्त) अंतिम सांस ली. सीमा के निधन से सिनेमा की दुनिया में सन्नाटा पसर गया है. फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं. 

लंबी बीमारी के बाद सीमा देव का हुआ निधन

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सीमा लंबे समय से बीमार चल रही थीं. बढ़ती उम्र की वजह से वो कई बीमारियों से जूझ रही थीं. पिछले 3 सालों से एक्ट्रेस अल्जाइमर की बीमारी से भी पीड़ित थीं. बीमारियों से जंग लड़ते हुए उन्होंने अपने बांद्रा वाले घर में आज सुबह दम तोड़ दिया है. 

न्यूज एंजेसी के मुताबिक, सीमा देव का निधन 24 अगस्त की सुबह 8.30-9 बजे के बीच उनके बांद्रा स्तिथ घर में ही हुआ है. वो अल्जाइमर से पिछले 3 साल से जूझ रही थीं. एक्ट्रेस की मौत पर उनके बेटे ने बताया- उनकी मौत की कोई पुख्ता वजह नहीं है. अल्जाइमर और डिमेंशिया की वजह से इंसान सब कुछ भूल जाता है. याद्दाश्त कमजोर होने लगती है और धीरे-धीरे बॉडी के ऑर्गन्स भी काम करना बंद कर देते हैं. 

Advertisement

कब होगा अंतिम संस्करा?

सीमा देव का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे शिवाजी पार्क में किया जाएगा. बता दें कि एक्ट्रेस से पहले पिछले साल उनके पति और दिग्गज मराठी और हिंदी एक्टर रमेश देव का हार्ट अटैक से 93 साल की उम्र में निधन हुआ था. पति की मौत के करीब एक साल बाद अब सीमा देव ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है. 

अमिताभ संग किया था काम

सीमा देव ने अपने फिल्मी करियर में करीब 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1960 में की थी. उनकी पहली फिल्म 'मियां बीवी रजा' थी. सीमा देव ने फिल्म आनंद में अभिताभ बच्चन, राजेश खन्ना संग काम किया था. वो फिल्म में बिग बी की भाभी बनी थीं. इस किरदार को फैन्स ने बहुत पसंद किया था.

इसके अलावा उन्होंने कोरा कागज, संसार, कोशिश जैसी फिल्मों में भी अपने शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस के निधन से फिल्म जगत के लोग और फैंस सदमे में हैं. सभी उन्हें नम आंखों से याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement