scorecardresearch
 

बॉलीवुड फिल्मों के प्रमोशन बजट से भी कम में बनी 'असली' केरल स्टोरी ने कमाए 100 करोड़, हिंदी में रिलीज की है तैयारी

केरल की भयानक बाढ़ पर बनी फिल्म '2018' को लोग 'असली' केरल स्टोरी कह रहे हैं. इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है और मलयालम इंडस्ट्री के लिए नए रिकॉर्ड बनाए हैं. मेकर्स अब इसे हिंदी में भी रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. फिल्म के एक्टर टोविनो थॉमस ने जनता से अपनी फिल्म को प्यार देने की अपील की है.

Advertisement
X
'2018' में टोविनो थॉमस (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
'2018' में टोविनो थॉमस (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' थिएटर्स में कमाई तो खूब कर रही है. लेकिन इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद भी जारी हैं. जहां कई लोगों को फिल्म की पॉलिटिक्स और नैरेटिव नहीं भा रहा, वहीं रिव्यूज में फिल्म इसे सिनेमाई तौर पर भी बहुत अच्छा नहीं बताया गया. 'द केरल स्टोरी' की कामयाबी ओ सिर्फ एक ही ईंधन चला रहा है- दर्शकों का प्यार. इस फिल्म की चर्चा से दूर, मलयालम इंडस्ट्री की एक फिल्म न सिर्फ अद्भुत कमाई कर रही है बल्कि थिएटर में आए हर दर्शक को अपील कर रही है. इस फिल्म का नाम है '2018'. 

2018 में, केरल की भयानक बाढ़ ने जनता का बहुत नुक्सान किया था. इस बाढ़ को पिछले 100 साल में राज्य की सबसे बड़ी आपदा भी कहा जाता है. मलयालम फिल्म '2018' को जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में 'मिन्नल मुरली' फेम टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार हैं, जो मलयालम ही नहीं साउथ की सभी इंडस्ट्रीज में दमदार कलाकार माने जाते हैं. 

'2018' की कास्ट (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'द केरल फाइल्स' केरल में 'हजारों लड़कियों' को धर्म बदलवाकर आतंकी बनाने की साजिश का पर्दाफाश करने का दावा करती है. ये दावा अपने आप में काफी विवादित हो चुका है मगर फिल्म फिर भी जमकर कमाई तो कर ही रही है. इसके उलट '2018' एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और उनके इमोशंस खूब उमड़ रहे हैं. केरल की रियल आपदा पर बनी इस फिल्म को लोग 'असली' केरल स्टोरी बोल रहे हैं. 'हर आदमी हीरो है' की टैगलाइन के साथ '2018' भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. और इस फिल्म ने मलयालम सिनेमा के लिए शानदार रिकॉर्ड बना डाले हैं. 

Advertisement

सबसे तेज 100 करोड़
सिर्फ 11 ही दिन में '2018' ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म का बजट 20 करोड़ भी नहीं है. इंडिया में पहले दिन 1.7 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग करने वाली ये फिल्म, दूसरे दिन से ही लगातार हर दिन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर रही. 11 दिन में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 43.35 करोड़ रुपये हो चुका है. '2018' ने विदेशों में धमाकेदार कमाई की है. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि टोविनो थॉमस स्टारर फिल्म ने जहां इंडिया में 51 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है. वहीं ओवरसीज मार्किट में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 49 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. यानी इंडिया कलेक्शन के लगभग बराबर. खाड़ी देशों, ऑस्ट्रेलिया, यूएस और यूके में '2018' सबसे बड़ी मलयालम फिल्म बन चुकी है. 

'2018' का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

मलयालम सिनेमा के लिए फर्स्ट टाइम रिकॉर्ड 
'2018' सिर्फ तीसरी मलयालम फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. लेकिन फिल्म ने इस लैंडमार्क को सबसे तेज पार किया है. मलयालम सिनेमा में सबसे पहले 100 करोड़ कमाने वाली पुलिमुरुगन (2016) को ये आंकड़ा पार करने में 36 दिन लगे थे. जबकि लूसिफर (2019) ने 12 दिन में 100 करोड़ कमाए थे. सिर्फ 11 दिन में 100 करोड़ कमाकर '2018' ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 

Advertisement

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर '2018' मलयालम सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. 146.5 करोड़ रुपये के साथ 'पुलिमुरुगन' जहां इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म है, वहीं 130 करोड़ के साथ 'लूसिफर' दूसरे नंबर पर है. कमाल की बात ये है कि मलयालम इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्मों में '2018' पहली है, जिसके हीरो मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल या मामूटी नहीं हैं. 

हिंदी में रिलीज की तैयारी
कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में '2018' की टीम ने कन्फर्म क्या था कि वो फिल्म को हिंदी समेत और भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद खबर आई कि 12 मई को '2018' हिंदी में रिलीज होगी. हालांकि ये तारीख जा चुकी है मगर फिल्म का हिंदी वर्जन थिएटर्स में नहीं पहुंचा है. मलयालम सिनेमा से जुड़ी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म का मलयालम वर्जन ही रिलीज के 4 दिन पहले फाइनल हुआ था. रिपोर्ट में दावा है कि हिंदी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओं में '2018' की डबिंग ही 10 मई को खत्म हुई है. 
फिल्म को इन सभी भाषाओं में सेंसर बोर्ड्स के आगे सबमिट कर दिया गया है.

इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि मेकर्स सारे प्रोसेस पूरे करने के बाद 19 या 26 मई को हिंदी में '2018' रिलीज कर सकते हैं. भले फिल्म का बजट कम हो और प्रमोशन पर खर्च कम किया जाए लेकिन फिर भी फिल्म के लिए अवेयरनेस क्रिएट करने में थोड़ा वक्त तो लगेगा ही. इसलिए अनुमान के हिसाब से '2018' के मेकर्स इसे 26 मई या और आगे ही दूसरी भाषाओं में रिलीज करेंगे.  

Advertisement
'2018' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'2018' की टीम ने की देश की जनता से अपील 
फिल्म को मलयालम के अलावा भी दूसरी भाषाओं में लाने की बात पर, '2018' के एक्टर टोविनो थॉमस ने कहा था, 'सोच के देखिए, जब हमारी फिल्म रिलीज होती है तो बहुत कम थिएटर्स में रिलीज होती है. मेरी विश है कि ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर मलयालम फिल्में डिस्ट्रीब्यूट करने आगे आएं. हम ये नहीं कह रहे कि वो हमारी फिल्में फ्री में डिस्ट्रीब्यूट करें. वे आएं, हमारी फिल्में देखें और अगर उन्हें पसंद आती हैं तो डिस्ट्रीब्यूट करें.' 

पिछले कुछ सालों में ' कुम्बलांगी नाइट्स' और 'जोजी' जैसी कई मलयालम फिल्मों को लोगों ने ओटीटी या इलीगल डाउनलोड्स करके खूब देखा है. मलयालम इंडस्ट्री से पृथ्वीराज सुकुमारन, फहाद फाजिल, मोहनलाल और दुलकर सलमान जैसे नामों को लोग उत्तर भारत में भी खूब पहचानते हैं. 

ऐसे में टोविनो ने जनता से अपील करते हुए कहा, 'ओटीटी पर फिल्म रिलीज करने के बाद, या टेलीग्राम पर लोगों के फिल्म देखने के बाद लोग हमारी जो तारीफ करते हैं, उसका बहुत फायदा नहीं है. उससे हममें से किसी का भला नहीं होता. तो बस ये समझिए कि हमारे लिए किसी फिल्म को देश के सामने लाना बहुत मुश्किल होता है. देश के सबसे दक्षिणी हिस्से से हम अपनी बेस्ट कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हर प्रोड्यूसर प्रमोशन पर इतने पैसे नहीं खर्च कर सकता. हमारी फिल्मों के बजट शायद बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म के प्रमोशन बजट से भी कम होते हैं.' 

Advertisement

मलयालम फिल्मों के कई हिंदी रीमेक बहुत पॉपुलर और कमाऊ साबित हुए हैं. जैसे अजय देवगन की 'दृश्यम' फ्रैंचाइजी, ओरिजिनली मलयालम में मोहनलाल की 'दृश्यम' फिल्मों का रीमेक है. ऐसे में मलयालम फिल्म का ही हिंदी डबिंग के साथ उत्तर भारत में आना एक बहुत बड़ा कदम होगा. अपनी फिल्म '2018' को हिंदी दर्शकों के बीच लेकर आने को तैयार एक्टर टोविनो थॉमस ने कहा, '(बजट की लिमिट की वजह से) हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है, हम बहुत स्मार्ट तरीके से काम करते हैं, ओवरटाइम करते हैं और तब हम ये फिल्में बनाते हैं. हमें बस सिनेमा से प्यार है.'  

 

Advertisement
Advertisement