scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

तारक मेहता एनिमेशन: कभी ये हुआ करते थे टीवी के देसी सुपरहीरोज

चाचा चौधरी
  • 1/7

पिछले 13 सालों से देशभर में सुपरहिट रहा सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब अपने एनिमेटेड वर्जन के साथ दस्तक देने जा रहा है. ये खबर तारक मेहता के फैन्स के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं. फैंस अभी से ये सोचकर एक्साइटेड हो रहे हैं कि उन्हें जेठालाल, चंपक चाचा, पोपटलाल समेत टप्पू सेना एकदम अलग ही फ्लेवर में नजर आएगी. आइए इस मौके पर एक नॉस्टेलजिक ट्रिप पर चलते हैं और जानते हैं कि हमारा बचपन किन सुपरहीरोज को देखकर बड़ा हुआ.

शक्तिमान
  • 2/7

चाहें आज की पीढ़ी हो या फिर पहले की, शक्तिमान को तो बच्चा-बच्चा जानता है. शायद शक्तिमान से बड़ा सुपरहीरो देश में आज तक देखने को ही नहीं मिला. मुकेश खन्ना ने इसमें गंगाधर और शक्तिमान का डबल रोल प्ले किया था. आज भी लोग सम्राट किलविश, जैकाल और कपाला के नाम से खौफजदा हो जाते हैं.

जूनियर जी
  • 3/7

शक्तिमान की तरह ही एक और सुपहहीरो था. नाम था जूनियर जी. शक्तिमान को तो हम नहीं भूले मगर इस छोटे सुपरहीरो को हमने भुला दिया. 10 नवंबर, 2001 को जूनियर जी का पहला एपिसोड आया था. ये शो सुपहहिट रहा था और बच्चों का चहेता था.

Advertisement
हातिम
  • 4/7

हातिम सीरियल बाकी सीरियल्स से इसलिए जरा हटकर था क्योंकि इसे हिस्टॉरिकल एंगल दे दिया गया था. पुराने समय के बैकग्राउंड को देखना और विजुअलाइजेशन के इसके यूनीक तरीके ने सभी को दीवाना कर दिया था. इसमें मशहूर कॉमेडियन किकू शारदा भी अहम रोल में थे. 

शकालाका बूम बूम
  • 5/7

अगर आपके बचपन में किसी जादुई पैंसि‍ल को पाने की लालच कभी नहीं आई तो आप उस जिज्ञासा को मिस कर गए. क्योंकि जब शाकालाका बूम बूम का संजू अपनी जादुई पैंसिल से कमाल दिखाता था और कुछ भी चंद मिनटों में हाजिर कर देता था तो सबका मुंह खुला का खुला रह जाता था और सबके दिमाग में बस एक ही खयाल आता था. "काश ये पैंसिल मेरे पास भी होती".

सोन परी
  • 6/7

परियों की कहानी तो हम-लोगों ने अपनी दादी-नानी से खूब सुनी होंगी. मगर जब असली में परी को देखने का मौका मिला तो सभी टीवी के सामने चिपक कर बैठ गए और परी के चमत्कारी सफर में गुम हो गए. ये शो बच्चों का फेवरेट शो बन गया था. शक्तिमान की तरह ही इस शो के बंद होने के बाद भी इसे दोबारा से ऑन एयर करने की खूब मांगे उठी थी. 

चाचा चौधरी
  • 7/7

एक कहावत बड़ी मशहूर है कि कोई भी जंग जीतने के लिए जितनी जरूरत बल की होती है उतनी ही दिमाग की भी. तभी तो चाचा चौधरी और साबू की जोड़ी आज तक कभी हारी नहीं. इस जोड़ी को फैन्स का ढेर सारा प्यार मिला. चाचा चौधरी के रोल में रघुबीर यादव ने कमाल कर दिया था. 

Advertisement
Advertisement