scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

43 की उम्र-एक बच्चे की मां, बिकिनी में छाई एक्ट्रेस, पूल में दिए किलर पोज

श्रिया सरन
  • 1/8

मशहूर एक्ट्रेस श्रिया सरन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. 43 साल की श्रिया अपनी फिटनेस और बोल्ड अंदाज से यंग डीवाज को टक्कर देती हैं. 

(Photo: Instagram @shriya_saran1109)

श्रिया सरन
  • 2/8

श्रिया सरन इन दिनों परिवार संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वेकेशन से अब अपनी कुछ किलर बिकिनी फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आपकी धड़कनें भी तेज हो जाएंगी.

(Photo: Instagram @shriya_saran1109)

श्रिया सरन
  • 3/8

बिकिनी पहने श्रिया पूल में चिल करती नजर आईं. बिकिनी संग उन्होंने लाइट ग्लोइंग मेकअप किया. ओपन हेयर में श्रिया सुपर स्टनिंग लगीं. 

(Photo: Instagram @shriya_saran1109)

Advertisement
श्रिया सरन
  • 4/8

एक्ट्रेस ने बिकिनी पहने पूल में कई किलर पोज दिए. श्रिया के एक्सप्रेशन्स, उनका स्टाइल स्टेटमेंट, पोज और दिलकश अंदाज देखने लायक है. फैंस उनकी तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

(Photo: Instagram @shriya_saran1109)

श्रिया सरन
  • 5/8

श्रिया सरन कुछ फोटोज में पति और अपनी बेटी संग पूल में मस्ती करती नजर आईं. एक्ट्रेस परिवार संग हर मोमेंट को एन्जॉय करती हुई देखी जा सकती हैं. 

(Photo: Instagram @shriya_saran1109)

श्रिया सरन
  • 6/8

एक्ट्रेस ने वेकेशन पर सनबाथ का भी मजा लिया. वो बिकिनी में अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं. एक्ट्रेस के बिकिनी फोटोज पर फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोई श्रिया को अपना क्रश बता रहा है तो कोई उन्हें बोल्ड डीवा कह रहा है. 

(Photo: Instagram @shriya_saran1109)

श्रिया सरन
  • 7/8

श्रिया सरन की बात करें तो वो 43 साल की हैं. साल 2018 में उन्होंने रशियन बॉयफ्रेंड Andrei Koscheev संग शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने बेटी का वेलकम किया था. परिवार संग एक्ट्रेस खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. 

(Photo: Instagram @shriya_saran1109)

श्रिया सरन
  • 8/8

श्रिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो साउथ फिल्मों के साथ कई हिंदी फिल्में भी कर चुकी हैं. वो अजय देवगन संग 'दृश्यम' फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. फैंस को एक्ट्रेस के नए प्रोजेक्ट का इंतजार है. 

(Photo: Instagram @shriya_saran1109)

Advertisement
Advertisement