scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आलिया संग रणबीर कपूर ने मनाया अपना 43वां जन्मदिन, बेटी राहा ने बनाया दिल छूने वाला नोट

Actor Ranbir kapoor
  • 1/7

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर आज यानी 28 सितंबर के दिन अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके को एक्टर एक स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Photo: Instagram @aliaabhatt

Actor ranbir kapoor with wife alia and daughter raha
  • 2/7

रणबीर अपना बर्थडे अपनी पत्नी एक्ट्रेस आलिया भट्ट और बेटी राहा के साथ मना रहे हैं. वो फिलहाल हॉलीडे पर हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

Photo: Instagram @aliaabhatt

Actor Ranbir kapoor
  • 3/7

रणबीर के लिए हर तरफ से बर्थडे विशेज आ रही हैं. इस दिन उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने भी अपने पति के लिए खास पोस्ट शेयर किया. वो रणबीर के साथ सनसेट का मजा लूटती नजर आईं.

Photo: Instagram @aliaabhatt

Advertisement
Actor Ranbir Kapoor
  • 4/7

एक और फोटो में रणबीर अपनी बेटी राहा के साथ नजर आए. इसमें एक्टर ने बेटी के साथ 'टॉय केक' काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस फोटो में बाप-बेटी का स्पेशल बॉन्ड भी नजर आया. 

Photo: Instagram @aliaabhatt

Raha birthday wish for Papa Ranbir Kapoor
  • 5/7

आलिया ने वो फोटो भी फैंस के साथ शेयर किया जिसमें बेटी राहा ने पापा रणबीर के लिए बर्थडे विश नोट लिखा. राहा ने रणबीर के लिए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बेस्ट पापा इन द वर्ल्ड.'

Photo: Instagram @aliaabhatt

Neetu kapoor with son ranbir kapoor
  • 6/7

नीतू कपूर ने भी बेटे रणबीर को उनके जन्मदिन पर विश किया. उन्होंने बहू आलिया और रणबीर संग फोटो शेयर करके बेटे को बधाई दी और उनपर खूब सारा प्यार भी लुटाया.

Photo: Instagram @neetu54 

Love and war movie team
  • 7/7

रणबीर कपूर इन दिनों बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार में से एक बने हुए हैं. उनके हाथ में इस समय सबसे बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. अगले साल 2026 में उनकी दो बड़ी फिल्में 'लव एंड वॉर' और 'रामायण पार्ट 1' रिलीज होने हैं.

Photo: Instagram @aliaabhatt

Advertisement
Advertisement