scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

एक फ्रेम में नजर आए तैमूर, सैफ और इब्राहिम, करीना ने लिखा- मेरे फेवरेट

सैफ संग तैमूर
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर रेयर और अनसीन तस्वीरें शेयर करने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई. अब एक्ट्रेस ने एक और रेयर फोटो शेयर की है जिसे देख किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाए. 
 

सैफ अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर
  • 2/8

करीना कपूर खान द्वारा शेयर की गई फोटो में सैफ अली खान, इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. तस्वीर वाकई में बेहद खूबसूरत है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.

सैफ संग तैमूर
  • 3/8

शेयर करने के 2 घंटे के अंदर ही इसे 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. तस्वीर के साथ करीना ने दिल का इमोजी डाला और कैप्शन में लिखा- 'फेवरेट ब्वाएज.'
 

Advertisement
सैफ संग तैमूर
  • 4/8

करीना सैफ और तैमूर के साथ तो फोटो शेयर करती ही रहती हैं. इस बार इब्राहिम का भी इस तस्वीर में शामिल होना इसे और भी खास बना गया. 
 

राज कपूर की पुरानी तस्वीर
  • 5/8

इससे पहले उन्होंने दादा राज कपूर के जन्मदिन पर उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए एक फैमिली फोटो शेयर की थी. फोटो में राज कपूर के साथ रणधीर कपूर और बबिता नजर आ रहे थे.

करीना कपूर खान
  • 6/8

करीना कपूर खान साल 2021 में दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करने से पीछे नहीं हट रही हैं. करीना ने कुछ समय पहले ही आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की. इसके अलावा वे अब प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. 

करीना कपूर खान
  • 7/8

बता दें कि करीना ने हाल ही में प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया. उन्होंने ये फोटोशूट PUMA के लिए कराया. करीना ने तस्वीर के साथ अपने होने वाले बेबी को भी संबोधित करते हुए कैप्शन में लिखा- Puma India के सेट पर हम दोनों. 

तैमूर संग इनाया
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @kareenakapoorkhan

Advertisement
Advertisement