scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

शिमरी आउटफिट में Monalisa के किलर पोज, कजरारे नैनों से किया घायल

मोनालिसा
  • 1/8

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार मोनालिसा (Monalisa) हमेशा ही हेडलाइंस में छाई रहती हैं. मोनालिसा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं, जिन्हें सुर्खियों में आने के लिये किसी खास वजह जरूरत नहीं होती है. 

मोनालिसा
  • 2/8

मोनालिसा इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करती हैं और हर जगह उनकी चर्चा होने लगती है. जैसे इस वक्त हम उनकी बात कर रहे हैं. असल में हम नहीं चाहते कि मोनालिसा के चाहने वाले उनकी किसी भी अपडेट से अंजान रहें. बस यही सोच कर आपको उनकी लेटेस्ट पिक्चर्स दिखाने आ गये.  

मोनालिसा
  • 3/8

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की शान मानी जाने वाली मोनालिसा ने इंस्टग्राम (Instagram) पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इस दफा मोनालिसा ने शिमरी ड्रेस पहनकर गजब ही कर दिया है.

Advertisement
मोनालिसा
  • 4/8

एक बात कहनी पड़ेगी कि मोनालिसा का फैशन सेंस हमेशा ही ऑन पाइंट रहता है. शिमरी हाई स्लिट स्कर्ट में वो बेहद ग्लैमरस अंदाज में पोज देती दिख रही हैं. अब हम इनकी तारीफ में कहें भी तो क्या. 

मोनालिसा
  • 5/8

शिमरी हाई स्लिट स्कर्ट के साथ मोनालिसा ने स्मोकी आई मेकअप (Smoky Eye Makeup) किया है. स्मोकी आई मेकअप में वो नैनों से जादू चलाती दिख रही हैं. अब नैनों से जादूगिरी करना भी हर किसी के बस की बात नहीं है. 

मोनालिसा
  • 6/8

ऐसा कभी नहीं हुआ है कि मोनालिसा तस्वीरें या वीडियोज अपलोड करें और फैंस उस पर प्यार ना बरसायें. इस बार भी फैंस मोनालिसा की अदाओं से काफी इंप्रेस नजर आये. 

मोनालिसा
  • 7/8

वहीं अगर मोनालिसा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो इन दिनों अपने पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) के साथ स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) के मंच पर आग लगाती दिख रही हैं. खैर हमें जो बताना था बता दिया. अब बारी आपकी है. आप बताइये आपको मोनालिसा का लुक पसंद आया या नहीं?

मोनालिसा
  • 8/8

PHOTOS: Monalisa Instagram

Advertisement
Advertisement