scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

ब्लैक विडो को लेकर चर्चा में स्वास्तिका, कभी लगा चोरी का आरोप

ब्लैक विडो स्टारकास्ट
  • 1/9

बंगाली ब्यूटी स्वास्तिका मुखर्जी इन दिनों अपकमिंग वेब सीरीज ब्लैक विडो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वेब सीरीज 18 दिसंबर को रिलीज होगी. इस वेब सीरीज में स्वास्तिका के साथ मोना सिंह और शमिता शेट्टी भी लीड रोल में हैं. वेब सीरीज की कहानी मिस्ट्री से भरी हुई है. 
 

स्वास्तिका मुखर्जी
  • 2/9

स्वास्तिका मुखर्जी जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं, उतना उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में रहती है. वो अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं.
 

स्वास्तिका मुखर्जी
  • 3/9

स्वास्तिका मुखर्जी की शादी की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 18 साल की उम्र में वो Pramit Sen संग शादी के बंधन में बंध गई थीं. लेकिन उनकी शादी चल नहीं पाई. 2 साल बाद उनकी शादी टूट गई थी.

Advertisement
स्वास्तिका मुखर्जी
  • 4/9

इसके बाद स्वास्तिका के कई एक्टर्स संग अफेयर की खबरें भी आईं. फिल्म डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी संग उनके रिलेशन की खबरें खूब हाईलाइट में आई थीं. 

स्वास्तिका मुखर्जी
  • 5/9

इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर सुमन मुखोपाध्याय, सुपरस्टार जीत संग भी स्वास्तिका के लिंकअप की खबरें सामने आई थीं.
 

स्वास्तिका मुखर्जी
  • 6/9

बता दें कि 2014 में खबरें आई थीं कि स्वस्तिका मुखर्जी ने आत्महत्या की कोशिश की. उन्होंने अपनी कलाई काट ली. स्वस्तिका को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था उस वक्त उनकी कलाई और बाजू में शीशे चुभे हुए थे. डॉक्टरों को इसके लिए सर्जरी तक करनी पड़ी थी. 

स्वास्तिका मुखर्जी
  • 7/9

हालांकि, स्वास्तिका की बहन अजोपा मुखर्जी ने बताया था कि स्वस्तिका को चोटें एक पार्टी के दौरान लगी थीं. डॉक्टरों के बयान पर पुलिस ने इसे आत्महत्या का केस मानने से इंकार कर दिया था. 

स्वास्तिका मुखर्जी
  • 8/9

स्वास्तिका पर चोरी करने के आरोप भी लगे थे. खबरें थीं कि उन्हें सिंगापुर में एक ज्‍वैलरी स्‍टोर में चोरी करते हुए पकड़ा गया. दरअसल, वो सिंगापुर में बंगाली फिल्‍म फेस्टिवल में पहुंची थीं. इसी दौरान उनके एक पॉश मॉल में एक ज्‍वैलरी शॉप से सोने के झुमके चुराते हुए पकड़े जाने की खबरें आई थीं.
 

स्वास्तिका मुखर्जी
  • 9/9


हालांकि, स्‍वास्तिका ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि मेरे पास इस ज्‍वैलरी की र‍सीद मौजूद है, मैंने इसे खरीदा है. लेकिन बैग में मौजूद उन ईयररिंग्‍स की रसीद न दिखा पाने पर स्‍वास्तिका ने ये भी कहा था 'मैंने इस स्‍टोर से और भी ज्‍वैलरी खरीदी है मुझे नहीं पता यह झुमके मेरे बैग में कैसे चले गए. शायद यह गलती से हुआ. ' 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement