ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) संग क्वालिटी टाइम बिताने में कभी कमी नहीं छोड़ती हैं. प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) जनवरी के महीने में पेरेंट्स बने हैं. ऐसे में दोनों ब्रेक पर चल रहे हैं. लेकिन अपनी बेटी का ध्यान रखने के साथ-साथ दोनों साथ में घूमने का मौका भी नहीं छोड़ते हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर कर अपने वीकेंड की झलक दी.
प्रियंका-निक ने वीकेंड किया एन्जॉय
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक के साथ रोमांटिक लॉन्ग राइड पर निकली नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि दोनों कार में आलिया भट्ट के गाने एन्जॉय करते दिख रहे हैं. अपने वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपनी कार के शीशे में झांकती हुई नजर आ रही हैं. इसमें वह मोबाइल से वीडियो बनाती दिखती हैं. प्रियंका कैमरा घुमाती हैं निक जोनस ड्राइव करते नजर आते हैं. कपल की गाड़ी में आलिया भट्ट की उड़ता पंजाब (Udta Punjab) का गाना इक कुड़ी चल रहा है.
Alia Bhatt संग शादी के दो दिन बाद काम पर वापस लौटे Ranbir Kapoor, Video
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनस और बेटी के साथ लॉस एंजलिस में रह रही हैं. प्रियंका और निक ने काम से ब्रेक लिया हुआ है. हालांकि उन्हें प्री ऑस्कर पार्टी में देखा गया था. प्रियंका और निक के घर जनवरी में नन्हीं परी ने जन्म लिया था. दोनों ने इस बात का ऐलान करने के बाद परिवार के लिए प्राइवेसी की मांग की थी. कपल ने बताया था कि उन्हें बेटी सरोगेसी की मदद से हुई है.
बेटी के बारे में प्रियंका ने कही थी ये बात
फैंस और परिवार ने इस खुशी के लिए निक और प्रियंका को बधाई दी थी. प्रियंका के फैंस उनकी बेटी की एक झलक पाने के लिए तरस रहे हैं. कई बार फैंस ने एक्ट्रेस से बच्ची की फोटो पोस्ट करने की गुजारिश की है. हालांकि अभी प्रियंका और निक इसके लिए तैयार नहीं हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपनी बेटी के बारे में पहली बार बात की थी. यूट्यूबर लिली सिंह के साथ एक इंटरव्यू में प्रियंका ने पेरेंट बनने के एक्सपीरियंस को शेयर किया था. प्रियंका ने कहा था कि एक नए पेरेंट के तौर पर अभी मैं सिर्फ ये सोचती रहती हूं कि मैं अपने बच्चे पर कभी अपनी ख्वाहिशें, डर या मेरी परवरिश नहीं थोपूंगी.