आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. 14 अप्रैल को कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. इसके बाद 16 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी में मस्ती-मजा करने के बाद, अब रणबीर काम पर लौट गए हैं. रणबीर कपूर को रविवार को अंधेरी में देखा गया. ऐसे में पैपराजी ने एक्टर को शादी की बधाई भी दी.
काम पर लौटे रणबीर
रणबीर कपूर अंधेरी में अपनी कार से उतरकर एक बिल्डिंग में जाते देखे गए. इस मौके पर उन्होंने ब्लू प्लैड शर्ट और बेज कलर की पैंट्स पहनी हुई थीं. इसके साथ ही उन्होंने सिर पर कैप लगाई थी और ब्लैक मास्क पहना हुआ था. रणबीर के गाड़ी से बाहर आते ही पैपराजी उनके आसपास पहुंच गई और उन्हें कैमरा के लिए पोज करने को बोला. एक फोटोग्राफर ने कहा उन्हें शादी मुबारक भी कहा. यह सुनकर रणबीर ने थंब्स अप किया. हालांकि उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा और बिल्डिंग के अंदर चले गए.
आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर का रिश्ता पांच सालों से चल रहा था. दोनों के अफेयर की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को हुई थी. दोनों ने परिवार और आपसी सहमति से अपने रिश्ते को आगे लेकर जाने का फैसला किया था. कपल की शादी पर कपूर और भट्ट परिवार ने जमकर एन्जॉय किया था. साथ ही करण जौहर और अयान मुखर्जी भी शादी में शामिल हुए थे.
कैंसर के बारे में पता लगने पर घंटों रोए थे Sanjay Dutt, एक्टर ने सुनाई दर्दभरी दास्तां
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणबीर और आलिया को साथ में फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा जाने वाला है. इस फिल्म को अयान मुखर्जी बना रहे हैं. दोनों की यह साथ में पहली फिल्म होगी. इसके अलावा रणबीर कपूर, शमशेरा, एनिमल और लव रंजन की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं. वहीं आलिया भट्ट के पास अपना पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट है. नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस सीरीज का नाम हार्ट ऑफ स्टोन है. साथ ही आलिया डार्लिंग्स और रॉकी और रानी की कहानी नाम की फिल्मों में नजर आने वाली हैं.